Bakwas News

जन उत्थान रैली में जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह ने किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद में ‘जन उत्थान रैली’ में शामिल हुए. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं मनोहर लाल खट्टर को शासन के 8 गौरवशाली वर्ष पूरे करने के लिए बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने याद करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने, तो मैं बीजेपी अध्यक्ष था. जब वह चुनाव के बाद मुझसे मिलने आए, तो मैंने उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. उन्होंने मुझे अपने अलावा 15 नाम बताए. ऐसा आदमी पिछले 8 सालों से हरियाणा पर शासन कर रहा है और विकास कर रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में उन्होंने अपने संबोधन में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी को याद किया. फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके लिए दिवाली का तोहफा भेजा है. उन्होंने कहा कि लगभग 6629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमि पूजन और उद्घाटन अश्विनी वैष्णव और मेरे द्वारा किया गया है.

प्रतिबंध के बाद भी दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी

दिल्ली में पटाखे चलाने पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करते हुए दिल्लीवासियों ने दिवाली की रात न सिर्फ आतिशबाज़ी की, बल्कि तेज़ आवाज़ वाले पटाखे फोड़े. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है. रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज़ तेज़ होती गयी और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया. लोगों को पटाखे चलाने से रोकने के लिए नियम बनाए जाने के बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी. पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा देश भर में दिवाली का त्यौहार सोमवार को मनाया गया. इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है, लेकिन शहर के अधिकारियों ने कहा कि आतिशबाज़ी पर पाबंदी लगाने का फैसला पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से लिया गया है. पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं और वायु प्रदूषण बढ़ाने में मददगार अनुकूल मौसमी दशाओं के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता के सोमवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गयी. हालांकि, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 312 रहा, जो दिवाली के दिन सात साल में दूसरा सबसे बेहतर एक्यूआई है. इससे पहले 2018 में दिवाली पर एक्यूआई 281 दर्ज किया गया था.

पुलिस स्मृति दिवस पर अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए 35 हजार से ज्यादा सैनिकों ने दी कुर्बानी

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।   अमित शाह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्य, जम्मू-कश्मीर और नक्सल ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियो‍ं को आश्वस्त कराते हुए कहा, देश के लिए जान गंवाने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। केंद्र सरकार हर कदम पर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।

देश में कोरोना के 2060 नए मरीज, 10 की मौत

भारत में फेस्टिवल सीजन के बीच कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार 17 अक्टूबर को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 2,060 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं उसी दौरान एक दिन में 10 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है, जिसमें से 4 मौत केरल से है। बीते एक दिन में 1,841 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं।

दिल्ली में सियासत गरमाया : CM अरविंद केजरीवाल ने मनीष को बताया योद्धा

दिल्ली में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। शराब घोटाले में पूछताछ के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली हेडक्वॉर्टर बुलाया गया है। माना जा रहा है कि आज उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए आदमी पार्टी ने इससे सियासी संदेश देने की भरपूर कोशिश की है। यही वजह थी कि सीबीआई ऑफिस जाते समय आप कार्यकर्ताओं ने रैली जैसा माहौल बना दिया। वहीं, अब इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। सिसोदिया को बताया योद्धा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया और दिल्ली सरकार के कार्यों को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को योद्धा की तरह दिखाया गया है। फोटो में सिसोदिया और स्कूल की एक बच्ची है। बच्ची किताब खोले हुए हैं और सिसोदिया उसे एक हाथ से कलम दे रहे और उनके दूसरे हाथ में ढाल है। इस ढाल पर दिल्ली एजुकेशन सिस्टम लिखा हुआ है। ढाल की मदद से सिसोदिया ईडी, सीबीआई के प्रहार को रोक रहे हैं और बच्ची को कुछ नहीं होने दे रहे हैं। हालांकि, इससे वह घायल जरूर हो गए हैं।

दिवाली के त्योहार से पहले अमूल दूध ने बढ़ाया कीमत

दिवाली के त्योहार से पहले अमूल (Amul) ने देशवासियों को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस बात की जानकारी खुद गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने दी है। गुजरात को छोड़कर देश में बढ़े दूध के दाम गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।

मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताने वाले इमाम चीफ को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

ऑल इंडिया इमाम संगठन के चीफ डॉ. उमर अहमद इलियासी (Umar Ahmed Ilyasi) को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की थी। इस दौरान इलियासी ने मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ भी बताया था। इसके बाद से इलियासी को धमकियां मिल रही थीं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से इलियासी को सुरक्षा दी गई है। इससे पहले इलियासी ने कहा था कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने मोहन भागवत को राष्ट्र ऋषि और राष्ट्रपिता कहा था। उमेर अहमद इलियासी ने 22 सितंबर दिल्ली में मोहन भागवत से मुलाकात के बाद यह बयान दिया था, जब भागवत उनसे मिलने कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे थे।

1.50 लाख शुभचिंतको की मौजूदगी में “धरतीपुत्र” मुलायम सिंह यादव का दाह संस्कार

उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि इस दौर में समाजवादी राजनीति के सबसे बड़े स्तंभ और तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। सैफई में यादव परिवार की कोठी से करीब 500 मीटर दूर मेला ग्राउंड पर उनके पुत्र और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पूर्व राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगे में लाए गए उनके पार्थिव शरीर को मंत्रोच्चार के बीच वैदिक रीति से स्नान कराया गया। चंदन की चिता पर सोय लोहिया के शिष्य मुलायम के अंतिम दर्शन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सैफई पहुंचे। सैफई में बारिश के बीच नेताजी के चाहने वालों के चेहरों पर दुख साफ झलक रहा था। समाजवादी विचारधारा के पुरोधा को तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीधे अंत्येष्टि स्थल पहुंचे और नमन करने के बाद पुत्र अखिलेश यादव को ढांढस बंधाया। सैफई के लाल की अंतिम विदाई में शामिल हुए ये हस्तियाँ  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, उप्र सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद, असीम अरुण, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राव, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आदि ने सैफई के लाल को अंतिम विदा दी।

सैफई पहुंच अभिषेक बच्चन और जया बच्चन ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे देश से लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार को अंतिम संस्कार से पहले कई राज्यों के मंत्रियों ने भी मुलायम सिंह को सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे हैं। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शरद पवार, सुप्रिया सुले भी मुलायम को अंतिम विदाई देने के लिए अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे।

डेढ़ क्विंटल चंदन के लकड़ी से मुलायम सिंह यादव की होगी दाह संस्कार

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। कन्नौज के फूलों से उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इत्र नगरी से लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सपा नेता सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा कस्बा निवासी और समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उनके पास नेताजी के सैफई आवास से फोन आया था। इसके बाद उन्होंने अपने जनपद से डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है।   वे सोमवार शाम को सैफई पहुंच गए। साथ ही गुलाब और गेंदे के फूल भी भारी मात्रा में लेकर आए हैं। अंशुल के मुताबिक, नेताजी और अखिलेश दोनों का जनपद से काफी जुड़ाव रहा है। यहां से बड़ी संख्या में सपाई भी सैफई पहुंच रहे हैं।