जन उत्थान रैली में जनसभा को गृहमंत्री अमित शाह ने किया संबोधित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद में ‘जन उत्थान रैली’ में शामिल हुए. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं मनोहर लाल खट्टर को शासन के 8 गौरवशाली वर्ष पूरे करने के लिए बधाई देता हूं. साथ ही उन्होंने याद करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री बने, तो मैं बीजेपी अध्यक्ष था. जब वह चुनाव के बाद मुझसे मिलने आए, तो मैंने उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए. उन्होंने मुझे अपने अलावा 15 नाम बताए. ऐसा आदमी पिछले 8 सालों से हरियाणा पर शासन कर रहा है और विकास कर रहा है. हरियाणा के फरीदाबाद में उन्होंने अपने संबोधन में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी को याद किया. फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके लिए दिवाली का तोहफा भेजा है. उन्होंने कहा कि लगभग 6629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमि पूजन और उद्घाटन अश्विनी वैष्णव और मेरे द्वारा किया गया है.