Bakwas News

पुलिस स्मृति दिवस पर अमित शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए 35 हजार से ज्यादा सैनिकों ने दी कुर्बानी

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमित शाह ने कहा, आज हमारा देश हर दिशा में प्रगति करता हुआ दिखाई दे रहा है। देशभर की पुलिस फोर्स और CAPF के 35,000 से ज्यादा जवानों ने देश की आंतरिक सुरक्षा और देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।

 

अमित शाह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से पूर्वोत्तर के राज्य, जम्मू-कश्मीर और नक्सल ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा की स्थिति में काफी हद तक सुधार हुए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियो‍ं को आश्वस्त कराते हुए कहा, देश के लिए जान गंवाने वाले जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। केंद्र सरकार हर कदम पर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment