गया जिला के कोंच प्रखंड के आंती से लापता युवती को गाँव के बधार से अर्धनग्न अवस्था में मंगलवार को ग्रामीणों ने बरामद किया जिसका ईलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आंती के 15 वर्षीय युवती बीते सोमवार को घर से जलावन के लिए निकली थी लेकिन जब संध्या 5 बजे तक घर पर नहीं पहुंची तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया गया और रात भर तक कोई पता नहीं चल पाया।
मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब आँती जमालपुर मार्ग के खेत में किसी व्यक्ति को उक्त लड़की को देखा उसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लड़की निर्वस्त्र थी और उसे ऊपर से कपड़ा से ढंक दिया गया था। ग्रामीणों के पहल पर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं, इस संबंध में आँती थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी मैं अस्पताल में हूँ थोड़ी देर में कुछ कहा जा सकता है।