रविवार सुबह 11 बजे देश के पीएम नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया. बता दें कि यह उनके रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड है. इस कार्यक्रम का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने नामीबिया से लाये गए चीतों की सुरक्षा के लिए लोगों को काम सौंपा है. इस अभियान के लिए जनता से अभियान का नाम पूछा. उन्होंने कहा कि अब हमारे मौलिक कर्तव्य में भी पशुओं की सुरक्षा शामिल हो गयी है. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डा का नाम शहीद भगत सिंह पर रखा जाएगा.
