वाराणसी। गोलगप्पा खाने के विवाद मे मारपीट के दौरान चाकूबाजी की गई। इस घटना मे दम्पति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल मे कराया गया। इस मामले मे तीन आरोपितो के खिलाफ कैंट थाने मे रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। दिलशाद और उसका पुरा परिवार पुलिस लाईन ओवरब्रिज के पास रहता है।
बताया जाता रहा है कि उसी मुहल्ले के रहने वाले गोलगप्पे के दुकानदार के यहाँ दिलशाद के बेटे ने 10 रुपए का गोलगप्पा खाया। दिलशाद ने दुकानदार को दो सौ के नोट दिए लेकिन दुकानदार के पास ज्यादा पैसा न होने के कारण उसने दिलशाद से फुटकर पैसा माँगा तो इसी बात पर दोनों मे विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख दोनों परिवार के सदस्य आमने सामने हो गए।
मामला इस कदर बढ़ गया की दुकानदार उसके पिता और एक अन्य व्यक्ति मौके पर पहुंचकर मारपीट करने लगे जहाँ गोलगप्पे वाले के पिता ने चाकू से वार कर दिलशाद और उसकी पत्नी बेबी बानो और बेटे कैफ को घायल कर दिया। जिसकी वजह से मौके पर कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के ईलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। जहाँ उन तीनो की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के बाद पुलिस ने घटना मे शामिल एक घनश्याम नामक आरोपित को गिरफ्तार कर ली है लेकिन अभी भी घटना मे शामिल मुख्य आरोपी पिता पुत्र फरार है। पुलिस तलाश मे जुट गई है।