Bakwas News

बड़ी खबर : कांवड़ियों को बेकाबू डंपर ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में रौंदा, 6 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी के हाथरस के पास एक बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्‍वालियर जा रहे थे। घटना में 2 लोग गम्‍भीर रूप से घायल थे। बताया जा रहा है कि 5 लोगों की मौत घटनास्‍थल पर ही हो गई थी। एक ने अस्‍पताल में दम तोड़ा। एक घायल का आगरा में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जा रहे थे। पांच कांवड़िए 28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीजी आगरा का कहना है कि जल्द ही डंपर ड्राइव को पकड़ लिया जाएगा। हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग पर बढ़ार चौराहे के पास यह दुर्घटना हुई। शुक्रवार और शनिवार की रात करीब ढाई बजे एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के जत्‍थे को रौंद दिया। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए सबसे पहले नजदीक के अस्‍पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बताया जा रहा है क‍ि घायलों में से भी एक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का ये जत्‍था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द से हरिद्वार गया था। वहां गंगाजल लेकर जत्‍था वापस ग्‍वालियर लौट रहा था। हादसे की सूचना पर हाथरस के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एडीजी आगरा राजीव कृष्ण व डीआईजी अलीगढ़ सहित एसपी विकास कुमार वैदय मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाने के लिए तत्‍काल राहत कार्य शुरू किया गया। मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दी जा रही है।   

बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 53 समूह की महिलाएं बनाएंगी 3.80 लाख तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी तेज खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी जिम्मेदारी बीडीओ व एडीओ को निगरानी का दिया निर्देश बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर झंडा’ कार्यक्रम के तहत शासन की ओर से जिले को चार लाख 40 हजार झंडा निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है। इनमें से तीन लाख 80 हजार तिरंगा के निर्माण की जिम्मेदारी जिले की 53 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया गया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है। ब्लॉक के बीडीओ व एडीओ पंचायत झंडा निर्माण की स्थिति का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। जिला मिशन प्रबंधक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) राजीव रंजन सिंह की मानें तो 53 समूहों से तीन लाख 80 हजार तिरंगा झंडा का निर्माण कराया जायेगा। समूहों को इसके लिए आर्डर दिया जा चुका है। बताया कि झंडा का आकार 20 इंच गुणे 20 इंच का होगा। इसके लिए 25 से 30 रुपये प्रति तिरंगा के हिसाब से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को भुगतान किया जाएगा। इनके अलावा खादी ग्रोमोद्योग विभाग व एनजीओ भी तेजी से तिरंगा बनाने का कार्य कर रही है। तिरंगा झंडा सूती व पॉलीस्टर के कपड़े का बनाया जाना है। निर्माण गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना है। समूहों को मिलेंगे 1.14 करोड़, होगी अच्छी कमाई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों को लगभग एक करोड़ 14 लाख की कमाई होगी। इस कार्य में लगे समूहों को बैंकों से ऋण लेकर अन्य कारोबार करने का रास्ता साफ होने के साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे नित्य नए-नए प्रयोग को बल मिलेगा। सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों से जुड़ी लगभग 530 महिलाओं को रोजगार मिला है। तिरंगा निर्माण की कमाई से महिलाओं की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी। तिरंगा निर्माण के लिए जिन समूहों, एनजीओ व विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। वहां कार्य की गुणवत्ता के लिए सभी ब्लॉक के बीडीओ को निर्देश दिया गया है। जुलाई के अंत तक तिरंगा बनाकर जिम्मेदारों को सौंपने का निर्देश दिया गया है।- प्रवीण वर्मा, सीडीओ  

अवधेश राय हत्याकांड : मूल केस डायरी गायब कराने के मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। 31 साल पुराने चर्चित अवधेश राय हत्याकांड की मूल केस डायरी गायब कराने मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। कैंट इंस्पेक्टर प्रभु कांत के अनुसार कचहरी के कर्मचारियों से मिलीभगत कर साजिशन मूल केस डायरी गायब कराने के आरोप में मुख्तार अंसारी सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अवधेश राय हत्याकांड की सुनवाई वाराणसी के विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए सियाराम चौरसिया की अदालत में हो रही है। मामले में मूल केस डायरी की जगह छाया प्रति पर ही केस की सुनवाई हो रही है। दो दिन पहले इस केस में नया मोड़ आया और हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी ने साक्ष्यों के मूलपत्रों की बजाय छायाप्रति के आधार पर ट्रायल चलाने पर आपत्ति उठाई है। वाराणसी सत्र न्यायालय के आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती देकर ट्रायल पर रोक लगाने की मांग की है। अवधेश राय हत्याकांड के मुकदमे में सुनवाई के लिए बीते सोमवार को चश्मदीद साक्षी विजय कुमार पांडेय को बिना जिरह वापस लौटना पड़ा। बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में जिरह से पहले प्रयागराज की अदालत में विचाराधीन मुकदमे की मूल पत्रावली के मुआयने और एसएसपीजी अस्पताल से अवधेश राय के मेडिकल लीगो से जुड़े कागजात मंगवाने की मांग की थी। मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होनी है। विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) सियाराम चौरसिया की अदालत में विचाराधीन मुकदमे में गवाह विजय कुमार पांडेय से बचाव पक्ष की ओर से जिरह की जानी थी। इसके पूर्व ही बचाव पक्ष के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर चश्मदीद साक्षी से शेष जिरह करने से पूर्व प्रयागराज की अदालत में विचाराधीन सरकार बनाम राकेश न्यायिक व अन्य के मुकदमे में मूल पत्रावली के मुआयने व एसएसपीजी अस्पताल से अवधेश राय के मेडिकल लीगो संबंधित प्रपत्र मंगवाने के बाबत समय देने की मांग की। इस पर वादी के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ अभियोजन की ओर से एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय ने आपत्ति की। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 22 जुलाई नियत कर दी। बता दें कि तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर स्थित आवास के गेट पर ही अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अवधेश राय के भाई अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह व राकेश न्यायिक समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

बारिश नहीं होने के चलते नर्सरी में सुख रहे धान के पौधे

पटना जिला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में कम वर्षा का असर दिखने लगा है। कम वर्षा से प्रभावित खेतों में दरारें पड़ने लगी है। पानी के अभाव में रोपनी का काम रुक गया है। खेतों में घटते जल स्तर से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। धान की सुरक्षा के लिए किसान अब बोरवेल पंप से खेतों में पानी सप्लाई कर रहे हैं। किसानों में अब भी वर्षा की आस बनी है। कम बारिश से पटना जिला सहित आसपास इलाके के खेतों में दरार पड़ने लगी है। मिट्टी में नमी अब भी बरकरार है, लेकिन सप्ताह भर से बारिश नहीं होने के कारण किसानों को एक-एक दिन भारी पड़ रहा है। घटते नमी से एक दो दिन के भीतर पौधों के मुरझाने की संभावना बनी है। समय सीमा के भीतर मानसून आगमन से किसान काफी खुश थे। निकटवर्ती जलाशयों से सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसान ट्यूबवेल से सिंचाई पर आश्रित हैं। कई स्थानों में भूजल स्त्रोत कम होने से ट्यूबवेल से पर्याप्त पानी की अब भी कमी है। सिंचाई सुविधा को मूर्तरूप नहीं दिए जाने के कारण मौसम आश्रित खेती करने वाले किसानों को कम वर्षा की मार झेलनी पड़ती है। सिंचाई की सुविधा नहीं होने से किसानों के खेतों के लिए पानी मिलने की कोई संभावना नहीं है।

हवा में ‘उड़ने’ लगी कार और सीधे पेड़ पर कर गई लैंड! रोंगटे खड़े कर देगा सड़क हादसे का ये वीडियो

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि सड़क हादसे हमेशा सामने वाले की गलती की वजह से होते हैं. यानी कोई अपनी गलती नहीं मानना चाहता और दूसरों पर इल्जाम थोप देता है. सड़क पर अगर ध्यान से ना चला जाए तो दूसरों की क्या, अपनी ही गलती के चलते इतने भयानक हादसे हो जाते हैं कि उनके बारे में सुनकर ही रूह कांप जाती है. इसी तरह की एक दुर्घटना (Road accident viral video) का वीडियो इन दिनों चर्चा में है जिसमें एक कार हवा में ‘उड़ने’ लगी. ट्विटर अकाउंट @clownabsolute1 अजब-गजब वीडियोज के लिए फेमस है. इसमें ऐसे वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं जो लोगों को हैरान कर देते हैं. इन दिनों एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक सड़क हादसे (Car crash into tree video) का नजारा दिखाई दे रहा है. ये एक सीसीटीवी कैमरे (Road accident CCTV video) से रिकॉर्ड किया वीडियो है इस वजह से कैमरे के रेंज से बाहर का दृश्य दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में ये बता पाना मुश्किल है कि हादसा हुआ कैसे, सिर्फ उसका अंजाम देखने को मिल रहा है. *5 mins earlier* ‘Phwoar! Dave, I tell you what, this car is a flying machine!’ No, no it is not. pic.twitter.com/d9PBjxCPnT — You Absolute Clown (@clownabsolute1) June 25, 2022 कार ने मारी छलांग!वीडियो में एक सड़क नजर आ रही है और उसके दोनों तरफ घर और पेड़ दिख रहे हैं. कैमरे के ठीक सामने भी एक सूखा सा पेड़ लगा है जिसमें पत्तियां नहीं दिख रही हैं. अचानक एक कार तेज रफ्तार से हवा में उड़ते हुए आती है और सीधे पेड़ पर जा गिरती है. इस दुर्घटना में पेड़ भी टूट कर रोड पर आ गिरता है. कार को देखने से ऐसा लग रहा है जैसे वो हवा में उड़ रही है मगर असल में वो किसी फुटपाथ जैसी उभरी हुई चीज के चलते हवा में उछलती लग रही है. ड्राइवर का पूरी तरह से नियंत्रण खो जाने के बाद कार सीधे पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार को तो ज्यादा नुकसान होते नहीं दिख रहा है मगर ड्राइवर की क्या हालत हुई होगी, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाइस वीडियो को 33 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये तो एवेंजर्स का सीन लग रहा है तो दूसरे ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे शख्स टाइम ट्रैवेल से पास्ट में आ गया था और दोबारा फ्यूचर में जाने की उसकी कोशिश नाकाम हो गई है. एक शख्स ने मजाक में लिखा कि जरूर ड्राइवर किसी को ये साबित करने की कोशिश में लगा होगा कि ये कार उड़ सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 17:00 IST Source link

‘मुझे आंटी मत बुलाना’ कॉफी शॉप की मालकिन ने ग्राहकों के लिए दुकान पर लगाया बैनर

वैसे ये बात तो ज्यादातर महिलाओं को बुरी लगती है कि उन्हें किसी भी उम्र के लोग आंटी बुलाकर चले जाते हैं. आमतौर पर समाज में ज्यादातर उम्रदराज़ अजनबियों को अंकल या आंटी कहकर बुलाने का ही चलन है. ताइवान में एक कैफे की मालकिन को ये बिल्कुल पसंद नहीं है और उसने इससे बचने के लिए जो तरीका अपनाया है वो काफी मज़ेदार और अलग है. ताइवान में कॉफी शॉप की मालकिन ने बाकायदा बैनर लगाकर आने वाले ग्राहकों को इस बात के लिए आगाह किया है कि वे उन्हें आंटी कहकर नहीं बुलाएं. वैसे ये बैनर खासी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने बैनर में साफ-साफ लिख दिया है कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्राहक उन्हें आंटी कहकर बिल्कुल भी संबोधित नहीं करेंगे. उनका ये बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. ‘मुझे आंटी मत बुलाना’सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोर रहे इस बैनर को Facebook ग्रुप Baofei Commune ने सबसे पहले इंटरनेट पर डाला था. पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया था कि ताइवान की ज़ोंग्ली डिस्ट्रिक्ट में ताओयुवान शहर के अंदर एक कैफे है. यहां के खाने के अलावा ये पोस्टर भी खास है. उसने कैफे की मालकिन से कहा – आंटी मैं स्मोक्ड चिकन, प्याज़ और ठंडा दूध चाहता हूं. जब कैफे की मालकिन ने उसके ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया तो वहां मौजूद एक ग्राहक ने ये पोस्टर उस शख्स को दिखाया. पोस्टर पर लिखा था – खाने के ऑर्डर की क्वालिटी मेनटेन रखने के लिए, यहां आने वाले 18 साल से ऊपर के लोग कैफे की मालकिन को आंटी नहीं बुलाएं. आंटी कहा, तो नहीं मिलता खानाबैनर को ध्यान से पढ़ने के बाद जब शख्स ने दोबारा अपना ऑर्डर प्लेस करते हुए कैफे की मालकिन को खूबसूरत लेडी बॉस कहा, तो उनकी बात सुन ली गई. हालांकि महिला ने उससे ये ज़रूर कहा कि उसके जैसों के लिए ही ये बैनर लगाया गया है. शख्स का कहना था कि इस बार उसे नाश्ते में कोई गड़बड़ नहीं मिली. लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – महिला को बड़ी बहन और पुरुष को बड़े भाई कहकर संबोधित करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा अगर उन्हें सुंदर महिला कहा जाए, तो वे अच्छा खाना परोसेंगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 17:03 IST Source link

सालों तक लोगों से छुपाई दाढ़ी, अपमान सहने के बाद महिला ने खुद को अपनाया! अब फ्लॉन्ट करती है चेहरे के बाल

इंसान दुनिया की किसी भी चीज को अपना सकता है मगर खुद को अपनाना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है. कई बार लोग अपने व्यक्तित्व, रूप-रंग, शारीरिक बनावट को अपना नहीं पाते जिसके बाद उन्हें सारी जिंदगी घुट-घुटकर जीना पड़ता है. कई बार तो दूसरे उनका अपमान भी करने लगते हैं. इस वजह से उनके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी हो जाती है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया की एक महिला (Australian woman grow beard) के साथ भी हुआ जिसके चेहरे पर दाढ़ी आती है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार 26 साल की मॉर्गन कोलमन (Morgan Coleman) जब 11 साल की थीं तब उन्होंने पहली बार गौर किया कि उनके गाल, ठुड्डी, और गर्दन पर बाल उग रहे हैं. उन्होंने अपना बचपन और टीनएज अपने बालों को छुपाने में बिता दिया. स्कूल में बच्चे उनका मजाक बनाते थे. बड़े होते-होते लोग उन्हें घिनौनी, गंदी, अजीबोगरीब, मर्द यहां तक कि ट्रांसजेंडर (Woman trolled for beard) तक कहने लगे. लोगों ने उन्हें इतना बुली किया कि उनके सेल्फ-कॉन्फिडेंस की धज्जियां उड़ गईं. वो लोगों से मिलने में डरती थीं. इस कारण उन्होंने बालों को साफ करने के हर विकल्प को अपनाया. बाल उगने के सिंड्रोम से जूझ रही थी महिलामॉर्गन ने एलेक्ट्रोलिसिस तक को अपना लिया जिससे उनके बाल पर्मानेंट तौर पर चले जाएं मगर वो भी कामयाब नहीं हो सका. साल 2019 में जब उन्हें स्त्री रोग से जुड़ी समस्याएं शुरू हो गईं तब उन्होंने अल्ट्रासाउंड करवाया जिससे उनको पता चला कि उनके अंडाशय में सिस्ट है. साल 2021 में जांच से पता चला कि उन्हें हिरसूटिज्म (hirsutism) यानी ज्यादा बाल उगने की समस्या और पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome) है. वो अपना इलाज करवा ही रही थीं कि अप्रैल 2022 में उन्हें कोविड हो गया और उन्हें अस्पताल में 6 दिनों के लिए भर्ती होना पड़ा. अस्पताल में रहते हुए उन्होंने अपने बालों के बारे में सोचा और फैसला किया कि वो अब कभी अपने बाल नहीं काटेंगी और खुद को वैसे ही अपनाएंगी जैसी वो हैं. मॉर्गन ने शेविंग करना कर दिया बंदअब तक मॉर्गन को रेजर छोड़े 2 महीने बीत चुके हैं और वो अपनी जिंदगी से बहुत खुश हैं. मॉर्गन ने मेहसूस किया कि जब से उन्होंने खुद को अपना लिया है, तब से लोग भी उन्हें अपनाने लगे हैं और कोई उनके प्रति जजमेंटल नहीं होता. उन्होंने तय कर लिया है कि अपने दिखावे से ज्यादा वो अपनी सेहत और मेंटल हेल्थ का बहुत ध्यान रखेंगी. वो दूसरों को भी अपने आप को अपनाने की सलाह देती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 11:43 IST Source link

पतले से बांस को बना लिया नाव, लकड़ी पर खड़े होकर महिला ने पार की नहर! संतुलन देख हो जाएंगे दंग

नाव जितनी पतली और छोटी होती जाती है, उतना उसे पानी में चलाने का रिस्क भी बढ़ जाता है. उसके बावजूद जो ट्रेंड नाविक होते हैं वो बड़ी ही चतुराई से नाव को पानी में चलाकर रास्ता पार कर लेते हैं. मगर क्या आपने कभी किसी को सिर्फ एक लकड़ी को नाव की तरह इस्तेमाल करते देखा है? आप कहेंगे कि ये असंभव है कि सिर्फ एक लकड़ी को नाव (Woman made bamboo boat viral video) जैसा बना दिया जाए. मगर इन दिनों एक वीडियो चर्चा में है जिसमें एक महिला सिर्फ एक बांस को नाव की तरह इस्तेमाल कर नहर पार करती दिख रही है. अपने इनोवेटिव (innovative videos) और अजब-गजब वीडियोज के लिए फेमस इंस्टाग्राम अकाउंट टेक एक्सप्रेस (techzexpress) पर अक्सर हैरान करने वाले पोस्ट डाले जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो इस अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसमें एक महिला ऐसा कारनामा कर दिखा रही है जो हर किसी को दंग कर रहा है. वीडियो में महिला पानी में सिर्फ एक बांस (woman balance herself on bamboo in water) पर खड़ी होकर उसे नाव की तरह चला रही है. पानी में बांस पर कड़ी हो गई महिलामहिला ने एक बांस को पानी में डाल रखा है और दूसरे को हाथ में पकड़ा है. वो सीढ़ियों पर खड़ी होती है और फिर संतुलन बनाते हुए पानी में पड़े बांस पर खड़ी हो जाती है. इसके बाद वो दूसरे बांस को चप्पू की तरह धीरे-धीरे पानी में चलाती है और संतुलन बनाकर नाव की तरह बांस को आगे बढ़ाने लगती है. उसका संतुलन इतना कमाल का है कि लोग देखकर दंग हुए जा रहे हैं. वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रियावीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर प्रतिक्रिया भी दी है. एक शख्स महिला के संतुलन से इतना इंप्रेस हुआ कि उसने कहा कि उसे भी अपनी जिंदगी में इतना ही बैलेंस चाहिए. एक ने कहा कि महिला का सुपर बैलेंस है. एक शख्स ने कहा कि फ्लैट फुट वाले लोग ऐसा कभी नहीं कर पाएंगे. एक ने कहा कि वो तो बांस पर पैर रखते ही पानी में गिर जाता. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 17:23 IST Source link

कुत्ते के बर्थडे पर मालिक ने कटवाया 100 किलो का केक, बुलाए गए 4000 मेहमान !

Man Throws Grand Birthday Party for Dog : इंसानों का अपने पेट्स से खासा लगाव रहता है और अगर बात डॉग्स की करें तो उनकी वफादारी के कायल इंसान उन्हें सारी सुख-सुविधाएं देने के लिए तैनात रहते हैं. हाल ही में कर्नाटक (Karnatak News) के रहने वाले एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते (Dog Cuts 100 kg Cake on Birthday) कृश के बर्थडे पर भी कुछ ऐसा ही प्यार लुटाया और एक शानदार बर्थडे पार्टी दे डाली, जिसमें 4000 मेहमानों ने शिरकत की. कर्नाटक के रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन पर किसी शादी-ब्याह जितनी तैयारी की और करीब 100 किलोग्राम का केक कटवाया. इस शानदार बर्थडे पार्टी का वीडियो और इससे जुड़ी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जो कोई ये जश्न देख रहा है, उसे कुत्ते की किस्मत पर रश्क हो रहा है. 100 किलो का केककर्नाटक के बेलागवी में रहने वाले शिवप्पा येलप्पा मेरादी (Shivappa Yellappa Maradi ) ने अपने डॉग के जन्मदिन के लिए इतनी शानदार पार्टी दी, जैसे शादी-ब्याह में दी जाती है. कुत्ते के लिए खास 100 किलोग्राम का केक मंगवाया गया था, जिसे काटे जाने के बाद कुल 4000 मेहमानों में बांटा जाना था. कृश को बर्थडे लुक देने के लिए शिवप्पा ने एक बैंगनी रंग की प्यारी सी कैप उसके सिर पर लगाई थी. उसके कुछ दोस्तों को भी इस मौके पर बुलाया गया था, जिनके सिर पर भी बर्थडे कैप लगी थी. लोगों को खूब पसंद आया अंदाज़न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कृश ने केक काटा और जश्न के साथ उसका जन्मदिन मनाया गया. कुत्ते के बर्थडे का वीडियो देखने के बाद लोग प्यारे-प्यारे रिएक्शन दिए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉग को काफी सौभाग्यशाली बताया तो कुछ लोगों ने उसे सुपरक्यूट भी कहा. ज्यादातर लोगों ने डॉग के साथ शिवप्पा के बॉन्ड की तारीफ की है. इससे पहले भी एक शख्स ने विदेश में अपने डॉग का बर्थडे मनाने के लिए याट ही किराये पर ले लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Dogs, Viral news, Weird news FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 18:05 IST Source link

बच्चे को बांहों में भरकर प्यार करती दिखी कोआला, 20 लाख लोगों ने देखा क्यूट वीडियो

Wildlife Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media ) होने वाले वीडियो या तो हमारी-आपकी ज़िंदगी से जुड़े होते हैं या फिर कुछ खास होते हैं. एक ऐसा ही प्यारा और खास वीडियो इंटरनेट (Viral On Internet) पर देखा जा रहा है, जिसमें एक कुआला बियर अपने बच्चे को प्यार से गले लगा रही है. Wildlife Viral Series के तहत दिखाए जाने वाले वीडियो (Cute Video Of Koala) के इस पल को देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. मदर कोआला अपने छोटे से बच्चे को बांहों में लेकर कुछ यूं प्यार कर रही है कि उसे देखकर आपको मां की याद आ जाएगी. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. कुआला बियर यूं भी काफी शांत और प्यारा जानवर माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में अच्छी-खासी संख्या में मिलने वाले कुआला बियर्स स्लेटी रंग के होते हैं और इन्हें काफी संवेदनशील जानवर के तौर पर जाना जाता है. बच्चे को यूं किया दुलारवायरल हो रहा वीडियो किसी जंगल या चिड़ियाघर का है. इसमें एक पेड़ पर बैठी हुई कोआला बियर ने अपने बच्चे को सीने से लगा रखा है. वो इतने प्यार से अपने बच्चे को गले लगाती है कि देखकर आपको फटाफट मां की याद आने लगेगी. छोटी सी वीडियो क्लिप में बच्चे को गले लगाने के बाद कोआला मदर के चेहरे पर सुकून और दुलार साफ-साफ देखा जा सकता है. वीडियो बेहद प्यारा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों ने लुटाया प्यारइस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर nature नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. 11 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को 2.5 मिलियन यानि 25 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. अब तक इसे 1 लाख 49 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किए हैं. किसी यूज़र ने लिखा ये कितना प्यारा जानवर है तो एक अन्य यूज़र ने लिखा मां का प्यार हर कहीं एक जैसा ही होता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी | Tags: Ajab Gajab, Amazing wildlife video, Wildlife Viral Video FIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 18:51 IST Source link