Bakwas News

‘मुझे आंटी मत बुलाना’ कॉफी शॉप की मालकिन ने ग्राहकों के लिए दुकान पर लगाया बैनर

वैसे ये बात तो ज्यादातर महिलाओं को बुरी लगती है कि उन्हें किसी भी उम्र के लोग आंटी बुलाकर चले जाते हैं. आमतौर पर समाज में ज्यादातर उम्रदराज़ अजनबियों को अंकल या आंटी कहकर बुलाने का ही चलन है. ताइवान में एक कैफे की मालकिन को ये बिल्कुल पसंद नहीं है और उसने इससे बचने के लिए जो तरीका अपनाया है वो काफी मज़ेदार और अलग है.

ताइवान में कॉफी शॉप की मालकिन ने बाकायदा बैनर लगाकर आने वाले ग्राहकों को इस बात के लिए आगाह किया है कि वे उन्हें आंटी कहकर नहीं बुलाएं. वैसे ये बैनर खासी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने अपने बैनर में साफ-साफ लिख दिया है कि 18 साल से ज्यादा उम्र वाले ग्राहक उन्हें आंटी कहकर बिल्कुल भी संबोधित नहीं करेंगे. उनका ये बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

‘मुझे आंटी मत बुलाना’
सोशल मीडिया पर खासी सुर्खियां बटोर रहे इस बैनर को Facebook ग्रुप Baofei Commune ने सबसे पहले इंटरनेट पर डाला था. पोस्ट करने वाले शख्स ने बताया था कि ताइवान की ज़ोंग्ली डिस्ट्रिक्ट में ताओयुवान शहर के अंदर एक कैफे है. यहां के खाने के अलावा ये पोस्टर भी खास है. उसने कैफे की मालकिन से कहा – आंटी मैं स्मोक्ड चिकन, प्याज़ और ठंडा दूध चाहता हूं. जब कैफे की मालकिन ने उसके ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया तो वहां मौजूद एक ग्राहक ने ये पोस्टर उस शख्स को दिखाया. पोस्टर पर लिखा था – खाने के ऑर्डर की क्वालिटी मेनटेन रखने के लिए, यहां आने वाले 18 साल से ऊपर के लोग कैफे की मालकिन को आंटी नहीं बुलाएं.

आंटी कहा, तो नहीं मिलता खाना
बैनर को ध्यान से पढ़ने के बाद जब शख्स ने दोबारा अपना ऑर्डर प्लेस करते हुए कैफे की मालकिन को खूबसूरत लेडी बॉस कहा, तो उनकी बात सुन ली गई. हालांकि महिला ने उससे ये ज़रूर कहा कि उसके जैसों के लिए ही ये बैनर लगाया गया है. शख्स का कहना था कि इस बार उसे नाश्ते में कोई गड़बड़ नहीं मिली. लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा – महिला को बड़ी बहन और पुरुष को बड़े भाई कहकर संबोधित करना चाहिए. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा अगर उन्हें सुंदर महिला कहा जाए, तो वे अच्छा खाना परोसेंगी.

Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news

Source link

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment