माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।
भोजपुर के जमुआंव में बाईक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े आरपीएफ जवान से 4 लाख रुपये की किया छिनतई
सोमवार को बाईक सवार अपराधियों ने जमुआंव के पास नहर पर आरपीएफ जवान से चार लाख रुपये का छिनतई किया तथा रुपये छिनकर भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पीरो थानाध्यक्ष एनके प्रसाद और अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लुटेरों की गिराफतारी के लिये ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। घटना के संबंध में बताते चले कि पश्चिम बंगाल में आरपीएफ में तैनात शिवप्यारे यादव अपनी शिक्षिका पत्नी पुष्पा देवी के साथ बाईक पर सवार होकर भारतीय स्टेट बैंक की पीरो शाखा से 4 लाख रुपये निकालकर पैतृक गांव डोमनडिहरा जा रह थे। बाईक से पिछा कर रहे अपराधियों ने उनके बाईक में धक्का दे दी और गिर जाने पर रुपये छिनकर भागने में कामयाब रहे।