Bakwas News

भोजपुर में कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, एसपी ने दी जानकारी

भोजपुर एसपी के निर्देश जारी होते ही प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई। भोजपुर एसपी के अनुसार कोचिंग सेंटरों के आस पास घुमने वाले लफंगों पर प्रशासन पैनी नजर नजर रखेगी। इस व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए और लफंगो पर विशेष नजर रखने के लिए कोचिंग संचालको और प्रशासन के बीच के वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। आरा महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने भोजपुर जिले के दर्जनों  कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द के माहौल की निगरानी की। छात्राओं से बातचीत  कर उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया। अब कोचिंग सेंटरों के ईद-गिर्द अब लफंगों की सक्रियता बढ़ने की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है।  एजेंसी रोड, स्टेशन रोड, जज कोठी, कतिरा, पकड़ी गैस, व जैन कालेज-कतिरा आदि इलाके में कई कोचिंग सेंटर संचालित है, जहां पर प्रतिदिन छात्राएं पढ़ने के लिए आती है। ऐसे में लफंगों की करतूतों के चलते उनसे परेशानी भी उठानी पड़ती है। ऐसे में महिला पुलिस ने भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है।

सावन की दूसरी सोमवारी : भोजपुर जिले के बहरी महादेव धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

भक्त और भगवान की पावन नगरी व आस्था का केंद्र बहरी महादेव   धाम में सावन मास की दूसरी सोमवारी को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। पूरा मंदिर परिसर भगवान शिव के जयकारे की गूंज से शिवमय हो गया। रविवार की रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। भक्त व श्रद्धालु धाम परिसर में अवस्थित सरोवर से  जल भर कर बहरी महादेव धाम में  भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा- अर्चना की। रंग बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं का जत्था अहले सुबह से ही अधिकाधिक संख्या में मंदिर परिसर में पहुंच  जलाभिषेक किया। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु- भक्तों ने जलाभिषेक के साथ पूजा-पाठ कर सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए एसडीओ अमरेन्द्र कुमार और एसडीपीओ राहुल सिंह के निर्देश पर  प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को जलार्पण में सुविधा मिली। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कतें नहीं हो इसके लिए नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी फुटेज पर नजर बनाए हुए थे। इसके अलावे महिला – पुलिस बल भी तैनात किए गए थे। आस्थावान भक्तों ने भांग, धतूरा, बेलपत्र, मधु, मखाना, फूल, फल, दूध, दही, घी, मक्खन आदि अर्पित कर महादेव की विशेष श्रृंगार पूजा की। युवतियां अच्छे वर के लिए करती हैं पूजा सोमवारी पर युवतियां अच्छे वर पाने की कामना को लेकर पूजा करती हैं। इस पूजा को लेकर खासकर युवतियों का उत्साह देखते ही बनता है। सावन की प्रतिक्षा वह बड़ी बेसब्री से करती हैं। इसके बाद पूजा की थाल में नारियल, सेव, खीरा, नासपाती, केला, बताशा, ईलायची दाना, लड्डू आदि का प्रसाद लेकर शिवालयों में पहुंचती हैं और जलाभिषेक करती हैं।

बलिया : सुखपुरा कस्बा के मंद बुद्धि की एक महिला हुई लापता, परिजन परेशान

बलिया। सुखपुरा कस्बा निवासी दिनेश ओझा की पुत्री मीरा ओझा (28) स्थानीय चट्टी से अर्द्ध विक्षिप्त की हालत में टैंपू में सवार होकर कहीं चली गई। जिसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर के लोग काफी परेशान हैं। वह काफी दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। घटना के समय वह अपने माता पिता के साथ चट्टी पर आई थी। माता पिता एक चश्मे की दुकान में अपनी आंख की जांच करा रहे थे कि मौका पाकर मीरा टेंपो पर सवार होकर सिकंदरपुर की तरफ निकल गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। दिनेश ओझा ने थाना सुखपुरा उसके  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बलिया : रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर युवक ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग, आत्महत्या का किया प्रयास

बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास  आत्महत्या करने की नीयत से एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मंदा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार रात में गांव के रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था।इस बीच उधर से गुजर रही किसी ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। तब तक वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट आ गया।इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक का दाहिने हाथ का पंजा कटकर अलग होने के साथ ही सिर में भी चोटें आई है। बताया जा रहा है युवक किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।

बलिया : रेवती ब्लाक के नवागांव में पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन

बलिया। रेवती ब्लाक के नवागांव में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति पर  भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें साधु संतो के अलावे घाघरा नदी के तटवर्ती लोगो ने पंगत किया। इस मौके पर यज्ञाचार्य राजीव रंजन व प्रधान संजय यादव के अलावे आयोजन समित के अनिल पासवान, केवल पांडेय,आदित्य शर्मा, मदन यादव, प्रदीप पासवान आदि मौजूद रहे।

भाई – बहन के रिश्ते को किया कलंकित, बहन से रेप कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

भाई – बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र की है ।  यहां एक युवक के खिलाफ ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। कथित युवक ने अपनी ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और शादी करने के लिए दबाव डालने लगा, लेकिन युवती ने शादी से इनकार कर दिया। इससे तैश में आये युवक ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे लेकर पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कोटड़ी थाने में एक युवती ने अपने मामा के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दी। एएसआई गोपाल लाल ने बताया कि पीड़ित युवती का आरोप है कि दस महीने पहले वह खेत पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी खेत में घुस आया। उसने जेब से चाकू निकाला और डरा-धमका कर दुष्कर्म करते हुये वीडियो बना लिया। इसके बाद भी वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे शादी के लिए मजबूर करने लगा। युवती ने जब उसे शादी करने मना किया तो आरोपी ने पीड़िता के बनाये अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोमवार को 21 तोपों की सलामी के साथ द्रौपदी मुर्मू लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ

सोमवार को 21 तोपों की सलामी के साथ द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। समारोह कल सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगा, जहां प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति का संबोधन होगा। संसद के केन्द्रीय कक्ष में समारोह के समापन पर राष्ट्रपति ‘राष्ट्रपति भवन’ के लिए रवाना होंगी, जहां उन्हें एक ‘इंटर-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया जाएगा और निवर्तमान राष्ट्रपति का शिष्टाचार सम्मान किया जाएगा। मुर्मू (64) ने गुरुवार को विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर इतिहास रच दिया। समारोह से पहले निवर्तमान राष्ट्रपति और निर्वाचित राष्ट्रपति संसद पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मंत्रिपरिषद के सदस्य, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद सदस्य और सरकार के प्रमुख असैन्य एवं सैन्य अधिकारी समारोह में शामिल होंगे। मुर्मू ने निर्वाचक मंडल सहित सांसदों और विधायकों के 64 प्रतिशत से अधिक वैध वोट हासिल किए और भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता। वह देश की 15वीं राष्ट्रपति बनेंगी। मुर्मू को सिन्हा के 3,80,177 वोटों के मुकाबले 6,76,803 वोट मिले। वह आजादी के बाद पैदा होने वाली पहली और शीर्ष पद पर काबिज होने वाली सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति होंगी। वह राष्ट्रपति बनने वाली दूसरी महिला भी हैं।

फ्लाइट में एयरहोस्टेस से यात्री ने किया बदसलूकी, अमृतसर एयरपोर्ट से किया गया गिरफ्तार

शुक्रवार इंडिगो की उड़ान 6ई 6075 श्रीनगर से लखनऊ आ रही थी। यह उड़ान आते और जाते समय अमृतसर होकर उड़ान भरती है। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से उड़ान भरने के बाद लखनऊ के एक यात्री की किसी बात पर एयरहोस्टेस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद यात्री ने एयरहोस्टेस से अभद्रता की। इंडिगो की उड़ान में एयरहोस्टेस से बदसलूकी करना यात्री के लिए महंगा पड़ गया। एयरहोस्‍टेस ने इसकी जानकारी फ्लाइट के कैप्‍टन को दी। फ्लाइट कैप्‍टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया। विमान जैसे ही अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को उतार कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री लखनऊ का रहने वाला है। फ्लाइट कैप्टन ने जानकारी अमृतसर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। विमान के उतरने से पहले ही एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी रनवे के पास तैनात कर दिए गए। जैसे ही विमान उतरा और सीढ़ियां लगीं, आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यात्री को जमानत पर छोड़ दिया गया। इंडिगो की श्रीनगर-अमृतसर-लखनऊ उड़ान सप्ताह में तीन दिन है।

केंद्र सरकार को सुरक्षा एजेंसियों ने किया हाई अलर्ट, केंद्र के खिलाफ चीन हथकंडे अपनाने से नहीं आ रही बाज

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को इस बात की जानकारी दी है कि एक चीनी निर्माण कंपनी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में अपना कार्यालय स्थापित किया है। साथ ही मुजफ्फराबाद और अथमुकम से सटे क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को नियंत्रित कर रही है। भारत के खिलाफ चीन हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान का करीबी सहयोगी चीन इससे पहले भी कई मौकों पर सुर में सुर मिला चुका है। भारत ने अगले साल जम्मू और कश्मीर में जी-20 नेताओं की बैठक आयोजित करने की योजना बनाई है। भारत के इस कदम को लेकर चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर आपत्ति जताई थी। ड्रैगन ने अपने करीबी सहयोगी पाकिस्तान के स्वर में स्वर मिलाते हुए कहा कि संबंधित पक्षों को मुद्दे को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए। एजेंसियों ने कहा कि चीनी कंपनी मई से पाकिस्तानी सेना के लिए बंकरों का नवीनीकरण और नए निर्माण कर रही है। चीनी कंपनियों ने पहले भी पीओके में निर्माण किया है, लेकिन यह पहली बार है जब एलओसी पर इस तरह की परियोजना शुरू की गई है। आपको बता दें कि यह क्षेत्र पीओके की नीलम घाटी से सटे केल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना 32 डिवीजन के अंतर्गत आता है। बीजिंग ने पहले अपने जवानों और मशीनों को राजस्थान में बीकानेर के सामने पाकिस्तानी धरती पर भेजा था। यहां एक फॉरवर्ड एयरबेस को अपग्रेड किया गया था और 350 से अधिक स्टोन बंकरों और सीमा चौकियों का नवीनीकरण किया गया था।  

24 जुलाई को यानि आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करे स्टेटस

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची national transporter’s official website पर देख सकते हैं। अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है। ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको दाईं तरफ में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Cancel Train List, Reschedule या फिर Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। देखें, 24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट 00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.