शुक्रवार इंडिगो की उड़ान 6ई 6075 श्रीनगर से लखनऊ आ रही थी। यह उड़ान आते और जाते समय अमृतसर होकर उड़ान भरती है। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर से उड़ान भरने के बाद लखनऊ के एक यात्री की किसी बात पर एयरहोस्टेस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद यात्री ने एयरहोस्टेस से अभद्रता की।
इंडिगो की उड़ान में एयरहोस्टेस से बदसलूकी करना यात्री के लिए महंगा पड़ गया। एयरहोस्टेस ने इसकी जानकारी फ्लाइट के कैप्टन को दी। फ्लाइट कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया। विमान जैसे ही अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा, सुरक्षाकर्मियों ने यात्री को उतार कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री लखनऊ का रहने वाला है।
फ्लाइट कैप्टन ने जानकारी अमृतसर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। विमान के उतरने से पहले ही एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी रनवे के पास तैनात कर दिए गए। जैसे ही विमान उतरा और सीढ़ियां लगीं, आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यात्री को जमानत पर छोड़ दिया गया। इंडिगो की श्रीनगर-अमृतसर-लखनऊ उड़ान सप्ताह में तीन दिन है।