माप तौल विभाग के अच्छी उपलब्धियों को देखते हुए व्यवसायी संघ ने विभाग के कार्यों को सराहना किया। जहां एक तरफ बॉट बटखरे के सत्यापन और जांच को लेकर माप-तौल विभाग की ओर से अभियान चलाकर शहर के लेकर ग्रामीण इलाकों की दुकानदारों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी तरफ माप तौल के लाइसेंस के रिनुअल प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के चलते व्यापारी समाज में काफी ख़ुशी है। व्यापारी संघ के नगर अध्यक्ष रवि राज का कहना है कि पहले की जमाने में लाइसेंस को रिनुअल करने में काफी भागदौड़ होती थी लेकिन अब ऑनलाइन हो जाने के चलते हम लोगों को काफी सुविधा मिलती है। बदलते जमाने के साथ हर चीज अब बदल गया है वर्तमान के माप तौल इस्पेक्टर के द्वारा अच्छे कार्यों और उपलब्धियों हम व्यापारी समाज दिल से सम्मान करते हैं।
बलिया में किसानों के हितो के लिए भाकपा माले का प्रदर्शन, एसडीएम को सौपा ज्ञापन
बलिया, संवाददाता। बारिश नहीं होने के कारण पिछड़ती खेती के सवालों के साथ ही किसानों को 25 रुपये प्रति लीटर डीजल देने, नहरों में तत्काल पानी छोड़ने, सरकारी नलकूपों को सुचारू रूप से चलाने, निजी ट्यूबवेलों को नि:शुल्क बिजली तथा कृषि कार्य को भी मनरेगा मजदूरों से कराने की मांग को लेकर भाकपा माले और अखिल भारतीय किसान महासभा ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि एसडीएम को दिया। भाकपा माले नेता लक्ष्मण यादव ने कहा कि बारिश नहीं होने से प्रदेश भीषण सूखे की चपेट में है। नहरों में पानी नहीं है, पम्प कैनाल बन्द पड़े हैं, सरकारी नलकूप सरकार की उदासीनता के कारण खराब पड़े हैं और जहां नलकूप हैं वहां आपरेटर नहीं है। प्रधानमंत्री फसल बीमा भी किसानों को मुंह चिढ़ा रहा है। ज्ञापन देने वालो में बसन्त सिंह उर्फ मुन्नी सिंह, रामानन्द गोंड, रामकृष्ण यादव, शिवविलास शाह, नियाज अहमद, जितेन्द्र पासवान, नागेन्द्र कुमार, जैनुद्दीन अंसारी, मो. युसुफ खां, उमाशंकर पटेल, रामप्रवेश शर्मा, प्रदीप सिंह, डीपी सोनी, रमेश बिन्द, अनुरूद्ध प्रसाद, संतोषी तुरैहा, बृजलाल प्रमुख है।