सीडीपीओ ने पोषण पखवाड़ा के तहत बैठक कर लोगों को किया जागरूक, 20 मार्च से 03 अप्रैल तक मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पोषण पखवाड़ा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से पोषक क्षेत्र के अलावे अन्य लोगों को भी पोषण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 122 पर पोषण पखवाड़ा के छठे दिन स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा ने स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता के प्रति जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। बताया कि इस माह में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पूरे देश में राष्ट्रीय मिशन के तहत पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पोषण जन जागरूकता अभियान समय-समय पर पोषण सेमिनार, पोषण मेला, पोषण जागरूकता रैली कर लोगों के बीच जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उपस्थित विभिन्न सेविकाओं के द्वारा कुपोषण को दूर भगाने के लिए विभिन्न प्रकार के पोषण से संबंधित रेसिपी तैयार कर भोजन के रूप में लेने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने के लिए अपनी सहभागिता, पोषण पुनर्वास केंद्र आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित पोषक क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच एवं छोटे-छोटे बच्चों की वृद्धि दर की भी जांच की गई । बच्चों के अभिभावकों को पूरी तरह से पोषण युक्त संतुलित आहार देने के बारे में बताया गया। इसके अलावा बच्चों को हाथ की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी सुझाव दिया गया। सीडीपीओ ने बताया कि कुपोषण को भगाने के लिए बच्चों के भोजन में मोटे अनाज जैसे मडुआ, जौ, बाजड़ा का प्रयोग करना चाहिए। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के भोजन में मोटे अनाजो का प्रयोग करने से बच्चों में कुपोषण की समस्या नही आएगी, और बच्चों का सही तरीके से शारीरिक विकास भी होगा। गर्भवती को महिलाओं को समय – समय पर जांच और आयरन की गोली लेने के बारे में भी बताया गया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, सेविका गीता देवी, बैजंती देवी के अलावे अन्य सेविका एवं सेविकाए मौजूद थी।