Bakwas News

दो दशक से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य हुआ शुरू

पिछले दो दशक से अधिक समय से अधूरे पड़े एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम बिक्रमगंज के सहयोग से पुनः शुरू किया गया। इस पर के निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खासकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है।

 

गौरतलब हो कि दो दशक पूर्व जब एएस कालेज पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ था तो पूर्व एमएलसी कृष्ण कुमार के परिवार के लोग इसे अपनी निजी भूमि बताकर निर्माण कार्य रोक दिये थे। जिसके कारण अनुमंडल कार्यालय से बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य पथ तक निर्माण कार्य नहीं हो सका। इस पर के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने आन्दोलन भी किये। लेकिन निर्माण नहीं हो सका। दो दशक से भी अधिक समय से अधिक समय से यह पथ अधूरा पड़ा था।

 

इधर नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद इस संबंध में एसडीएम उपेन्द्र कुमार से बातचीत कर निर्माण कार्य को शुरू करा दिये। पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। हालांकि कि निर्माण कार्य शुरू होते हीं फिर वे लोग जो पूर्व में निर्माण कार्य को बाधित किते थे, वे पहुंचे थे। लेकिन एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल के बदले तेवर को देख वापस लौट गये। जिससे अब निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पर के निर्माण कार्य से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोग नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद के प्रयास और एसडीएम के सहयोग की प्रशंसा कर रहे हैं।

Leave a Comment