पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन को लेकर कार्यपालक सहायकों ने एक बैठक की बैठक कि अध्यक्षता कार्यपालक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों पूर्व से लंबित मांगों की पूर्ति के लिए बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा सरकार को कई बार पत्राचार किया गया, परंतु कार्यपालक सहायकों की अधारभूत मांगों जो सामान्य प्रशासन विभाग के कई संकल्पों द्वारा लागू करने का दिशा-निर्देश जारी करने के बाद भी लागू नही किया गया है। जिससे कार्यपालक सहायकों में क्षोभ व्याप्त है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मो. आदिल खान ने कहा कि चार साल से अधिक समय से लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति के लिए अपनाए गए उदासीन रवैये के कारण 26 मार्च को गर्दनीबाग पटना में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए संघ के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र के साथ मांग पत्र भी प्रेषित की गई है।
जिसमें कहा गया है कि सरकार कार्यपालक सहायकों को नियमित करते हुए सरकारी कर्मियों के समतुल्य अन्य सुविधाएं दे, कार्यपालक सहायकों का मानदेय पुनरीक्षण कर भुगतान करे साथ ही साथ पूर्व में किये गए हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान की जाय से संबंधित पत्राचार किया गया है। सरकार के उदासीन रवैया के कारण कार्यपालक सहायक आंदोलन को विवश हैं। बैठक में दर्जनों कार्यपालक सहायक उपस्थिति थे।