Bakwas News

मेनू Close
Close

विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

बिक्रमगंज में विश्व यक्ष्मा दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में निकाली गई रैली में कर्मी टी वी हारेगा देश जीतेगा नारे के साथ अनुमंडलीय अस्पताल से चलकर नटवार रोड, धनगाईं आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल परिसर में पहुंच रैली संपन्न हुआ। रैली के प्रारंभ में उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा ओम प्रकाश ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खासी, शाम के समय बुखार आने, वजन में कमी, भूख न लगने, शरीर मे कम्पन जैसे लक्षण आने पर टी वी का लक्षण हो सकता है।

 

उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सभी तरह के जांच उपलब्ध है। टी वी ट्यूबरक्लोसिस, यक्ष्मा तबेदिक या क्षयरोग एक बैक्टेरिया संक्रामक रोग होता है, जो फेफड़ो को प्रभावित करता है। अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में टी वी का दवा निःशुल्क दिया जाता है। दवा के साथ ही साथ प्रत्येक महीना मरीजो को खाने के लिए सरकार के द्वारा उनके खाते में 500 रुपया दिया जाता है।

 

मौके पर महिला चिकित्सक डा वीणा रानी, डीटीएचओ कुश कुमार, एसटीएस नन्दजी सिंह, एसटीएलएस मो सकलैन, र लैब टेकनीशियन राजीव कुमार, संतोष कुमार, राजू कुमार, एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं आदि आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment