Bakwas News

उपलब्धि : भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बनें डॉ. मनीष रंजन, लोगों ने दी बधाई

काराकाट विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन को नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने पर उनके क्षेत्र काराकाट विधानसभा सहित पूरे रोहतास जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं खुशी की लहर दौड़ गई। अवसर पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने डॉ. मनीष रंजन को फूलों का हार पहना बुके भेट कर उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिला बधाई दी। जबकि डॉ. मनीष रंजन ने खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल का आभार व्यक्त कर बताया कि यह दिन मेरे जीवन के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के रूप में बिहार की जनता के बीच जनहित में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जिसके लिए उन्होंने काराकाट विधानसभा क्षेत्र और रोहतास जिला समेत सभी प्रदेश वासियों को तहेदिल से बधाई दी। इस संदर्भ में आपको बता दे कि डॉ. मनीष रंजन ने अपने राजनीति जीवन के पारी का आगाज अपने पिता जवाहर उर्फ सिद्धनाथ सिंह के मार्गदर्शक में किया। जिनके पिता के अपने राजनीतिक जीवनकाल का आगाज 1967 ई. करते हुए 1980 ई. में सर्वप्रथम जनसंघ से जुड़ संस्थापक सदस्यों में से एक रहें। साथ ही वह भाजपा के विभिन्न पदों जिला से लेकर प्रदेश तक भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, नगर परिषद,बिक्रमगंज सभापति के रूप में ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यकाल का निर्वहन करते हुए लोगों के बीच लोकप्रिय रहें। जो आज भी वर्तमान में बिक्रमगंज प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर रहते हुए किसान हित में कार्य का निर्वहन कर रहे है। जबकि अपने पिता जवाहर उर्फ सिद्धनाथ सिंह को अपना आदर्श मानते हुए डॉ. मनीष रंजन ने अपने राजनीति जीवन शुरू कर पहला कदम रखा। जिसके बाद डॉ. मनीष सत्र 2002 से 2012 तक युवा मोर्चा विभिन्न मंचों आसीन रहें। जबकि 2003 से 2014 तक भाजपा के वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर और सत्र 2015 से 23 जून 2025 तक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री पद पर मनोनीत होकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र समेत प्रदेश में अपने ईमानदारी पूर्वक कार्य से भाजपा पार्टी को शिखर पर ले जाने का सराहनीय कार्य किया। दूसरी तरह 24 जून को प्रदेश कार्य समिति के नए पदभार के मिलते ही बताया कि बिहार में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के भाजपा पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा संकल्पित रहेंगे। ताकि बिहार को हमेशा के लिए महागठबंधन की जंगल राज की साया से दूर रखा जा सकें। साथ ही बिहार की जनता के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में एक नया सशक्त, सुख-समृद्धि व भयमुक्त बिहार बन सकें। इस अवसर पर मदन प्रसाद वैश्य, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, रूबी कुमारी, सुनील सिंह, ललित मोहन सिंह, भोला कुशवाहा, वरुण सिंह, ललन चौरसिया,नवीन चंद्र साह, विवेक कुशवाहा, नंदा पांडे, अनिल पांडे, अजीत सिंह, बलिराम मिश्र, अमरेंद्र मिश्र, संजीव कुमार मिश्रा, हरेंद्र हरियाली, लाल बिहारी सिंह, मिंटू सिंह, मनमोहन तिवारी, बिरेंद्र चौधरी, गुडु यादव सहित अन्य लोगों ने डॉ. मनीष रंजन को बधाई दी।

मृत्यु के दिन पहले चिकित्सक ने बनाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट मामला प्रकाश में आते हीं विभाग में मचा हड़कंप

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड निवासी सत्यनारायण गुप्ता की मौत के एक दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने उनका पोस्टमार्टम रिपोर्ट बना दिया। यह हास्यास्पद अजीबो गरीब मामला सासाराम के सदर अस्पताल से भी जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 16 मई को बिक्रमगंज नटवार रोड में एसडीओ आवास के पास शाम के 7 बजे एक सड़क हादसे में सत्यनारायण गुप्ता घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया थ। लेकिन घटना के 6 दिन के बाद 22 मई को इलाज के दौरान ही सत्यनारायण गुप्ता की मौत हो गई थी। उसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया तथा 22 मई को डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर दिया। लेकिन पेंच तब फस गया, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 22 मई वृहस्पतिवार की जगह 21 मई बुधवार अंकित कर दिया गया। मामला तब उजागर हुआ जब मृतक के पुत्र विजय गुप्ता अपने पिता के दुर्घटना में मौत को लेकर बीमा कंपनी में क्लेम किया, तो पता चला की मृत्यु की तिथि 22 मई है, जबकि पोस्टमार्टम 21 मई को ही कर दिया गया। चुकी अब स्वास्थ्य विभाग इसे पेन मिस्टेक और लिपिकीय भूल बता रहे हैं। लेकिन इस भूल का एक माह बाद तक सुधार नहीं किया गया। सिविल सर्जन रोहतास डा. मनीराज रंजन ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट बताने में परहेज करते रहे।

मोहर्रम को लेकर काराकाट थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को काराकाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने की । बैठक में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे । बैठक के दौरान बीडीओ व सीओ ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि मोहर्रम एक अहम धार्मिक पर्व है,इसे प्रेम व एकजुटता के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष गश्ती,चेकिंग एवं निगरानी की व्यवस्था की जाएगी । सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई । जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी ने एक स्वर में शांति,एकता एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया । मौके पर एस आई रोहित कुमार, निखिल कुमार मिश्रा, संतोष उपाध्याय, अरूण दूबे, रजनीकांत तिवारी, अरबिंद मिश्रा, गुड्डू उपाध्याय, दशरथ मिश्रा, शिक्षक अनिल कुमार पासवान जयशंकर सिंह, राजेन्द्र सिंह आशूतोष सिंह सहित कई लोग थे।

मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नारायणपुर ग्रिड मे मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी सूर्यपुरा फीडर का विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 11 बजे तक व संझौली फीडर विद्युत आपूर्ति 12 बजे से 13 बजे तक बन्द रहेगी। इस आसय की जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने दी एवं बताया की उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मती का कार्य किया जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर छह पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में करंज गांव में गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी कर छह लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। कनीय विद्युत अभियंता विकाश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पंचायत करंज के पचौली निवासी रिंटू कुमार पर 38502, हरिनारायण सिंह पर 24182, मनोज सिंह पर 22078 नारायण जी मेहता पर 30355 व पंचायत महरोड़ के मठिया निवासी महेंद्र सिंह पर 8030 तथा चिंता देवी पर 40696 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरूद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। जाँच दल मे मानवबल मिस्त्री जितेन्द्र शर्मा, रवि कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

शहरी क्षेत्र के 20 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त दी गई

बिक्रमगंज नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को पहली किश्त जारी कर दी गई। नगर परिषद में मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह ने लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र दिया। मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति लाभार्थी 2.5 लाख रुपये तीन किश्त में दी जाती है। जिसमें पहली किश्त 1 लाख रुपये दी गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि चयनित लाभार्थी वार्ड संख्या 3 की निवासी रेखा कुमारी, राधिका देवी, प्रभावती देवी, सरस्वती देवी वार्ड 4 के विक्की कुमार, 11 के खैरून निशा, मो इसराइल, नसीमा खातून, 12 की संजू देवी, 13 की शगूफा प्रवीण, धर्मवीर राज 15 की सावित्री देवी 16 की धर्मशीला देवी 17 के संतोष कुमार, 18 की सुनीता देवी, नीतू देवी 19 की स्मिता देवी 21 की ललिता देवी वार्ड संख्या 27 की रसीदा खातून और रिजवाना खातून को को दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से राशि का सदुपयोग करने और अपना अच्छा पक्का घर निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर जीवन के लिए सरकार की बेहतर प्रयास के साथ आपका अपना प्रयास जरूरी है, इसलिए नियमानुसार राशि का उपयोग कर शीघ्र दूसरी व तीसरी किश्त की राशि प्राप्त करें। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर और अन्य कर्मी व कई वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।

भाकपा माले का अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

भाकपा माले एरिया कमेटी बिक्रमगंज के बैनर तले जन समस्याओं के निदान करने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना स्थल पर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसका संचालन हीरामन राम ने की। धरना पूर्व कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। जो तेंदुनी चौक से चलकर आरा रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के रोहतास जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि बिहार में नीतिश सरकार पूरी तरह से कमीशन खोरी और घूसखोरी की गंगोत्री में डूबी हुई है। सभी निर्माण कार्यों में विभाग के मंत्री, अधिकारी एवं क्लर्क सभी मिलकर टोटल राशि के 65% रुपया खुलेआम कमीशन के रूप में खा रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला मलाईदार कुर्सी पद के लिए मोटी रकम लेकर कर रही है। फिर इन अधिकारियों को छूट देकर जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून की जगह गुंडा माफियाओं, भ्रष्टाचारियों एवं कमीशन खोरो का राज कायम हो गया है। मौके पर सुरेंद्र पासवान, सुभाष पासवान, सोनू कुमार, कामरेड मंटू कुमार, कामरेड अनिल बैठा, अनिल गुप्ता, सोनू पासवान, मनोज राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है बिजली

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि यह योजना न केवल किसानों को डीजल पंपों के महंगे और प्रदूषणकारी विकल्प से छुटकारा दिला रही है, बल्कि कृषि उत्पादन और उनकी आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है। पहले किसानों को सिंचाई के लिए डीजल आधारित पंपों पर निर्भर रहना पड़ता था। डीजल की बढ़ती कीमतें और पंपों के रखरखाव का खर्च किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी इसके अलावा, डीजल पंपों से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिए भी हानिकारक था लेकिन मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना और बिजली की उपलब्धता की फसल सिंचाई की लागत करीब 98 फीसदी तक कमी आयी है। किसानों को बिजली से चलने वाले मोटर पंप से सिंचाई करने की लागत घटकर मात्र दो रुपए प्रति घंटे रह गई है, जिससे वे खुशहाल हो रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार इस योजना के लाभुकों को प्रति यूनिट 6 रुपए 19 पैसे का अनुदान दे रही है। किसानों का कहना है कि बिजली से चलने वाले दो हॉर्स पावर के मोटर पंप के संचालन के प्रति घंटे मात्र 3-4 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो काफी किफायती है। इस योजना के लागू होने से पहले जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) आधारित मोटर पंप से फसलों की सिंचाई करने में प्रति घंटे करीब 100 रुपये तक की लागत आती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कनेक्शन लेने के बाद किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प व विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें एवं आवेदन करते समय पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करें।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है 

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि यह योजना न केवल किसानों को डीजल पंपों के महंगे और प्रदूषणकारी विकल्प से छुटकारा दिला रही है, बल्कि कृषि उत्पादन और उनकी आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है। पहले किसानों को सिंचाई के लिए डीजल आधारित पंपों पर निर्भर रहना पड़ता था। डीजल की बढ़ती कीमतें और पंपों के रखरखाव का खर्च किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी इसके अलावा, डीजल पंपों से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिए भी हानिकारक था लेकिन मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना और बिजली की उपलब्धता की फसल सिंचाई की लागत करीब 98 फीसदी तक कमी आयी है। किसानों को बिजली से चलने वाले मोटर पंप से सिंचाई करने की लागत घटकर मात्र दो रुपए प्रति घंटे रह गई है, जिससे वे खुशहाल हो रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार इस योजना के लाभुकों को प्रति यूनिट 6 रुपए 19 पैसे का अनुदान दे रही है। किसानों का कहना है कि बिजली से चलने वाले दो हॉर्स पावर के मोटर पंप के संचालन के प्रति घंटे मात्र 3-4 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो काफी किफायती है। इस योजना के लागू होने से पहले जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) आधारित मोटर पंप से फसलों की सिंचाई करने में प्रति घंटे करीब 100 रुपये तक की लागत आती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कनेक्शन लेने के बाद किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प व विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें एवं आवेदन करते समय पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करें।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के दो छात्रों को मिला नीट में सफलता

। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों निधि कुमारी एवं आदर्श कुमार ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET (नीट) क्वालीफाई करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निधि कुमारी पिता चंदन कुमार ग्राम धवनि, काराकाट ने ऑल इंडिया रैंक 16181 एवं जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक 1751 प्राप्त किया। वहीं आदर्श कुमार पिता अरुण कुमार ग्राम अलीगंज, सूर्यपुरा ने ऑल ओवर इंडिया में 15596 रैंक तथा ओबीसी एनसीएल रैंक 6854 प्राप्त किया। दोनों ही विद्यार्थियों को द डिवाइन स्कूल परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।दोनों को एक लैपटॉप, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर आदर्श की माँ भावविभोर थी। उन्होंने बेटे की सफलता पर गर्व करते हुए उसे भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे को हमेशा सहयोग दिया और नकारात्मकता से दूर रखा। आदर्श ने कहा कि माँ-पिताजी की खुशी ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।माँ-बाप अनेक कष्टों को सहकर और बहुत कुछ त्यागकर हमें शिक्षित करते हैं, ऐसे में हम विद्यार्थियों का फर्ज बनता है कि अभिभावकों की उम्मीदों को जिंदा रखें। निधि ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अभिभावकों की तपस्या तथा विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। आगे उसने डॉक्टर बनकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा का प्रण दुहराया। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने दोनों सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से रोज सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी।चिकित्सक के पेशे को सेवाकार्य बताते हुए समाज के जरूरतमंदों के प्रति जीवन समर्पित करने की प्रेरणा भी दी।