Bakwas News

भाकपा माले का अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

भाकपा माले एरिया कमेटी बिक्रमगंज के बैनर तले जन समस्याओं के निदान करने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना स्थल पर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसका संचालन हीरामन राम ने की। धरना पूर्व कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। जो तेंदुनी चौक से चलकर आरा रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के रोहतास जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि बिहार में नीतिश सरकार पूरी तरह से कमीशन खोरी और घूसखोरी की गंगोत्री में डूबी हुई है। सभी निर्माण कार्यों में विभाग के मंत्री, अधिकारी एवं क्लर्क सभी मिलकर टोटल राशि के 65% रुपया खुलेआम कमीशन के रूप में खा रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला मलाईदार कुर्सी पद के लिए मोटी रकम लेकर कर रही है। फिर इन अधिकारियों को छूट देकर जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून की जगह गुंडा माफियाओं, भ्रष्टाचारियों एवं कमीशन खोरो का राज कायम हो गया है। मौके पर सुरेंद्र पासवान, सुभाष पासवान, सोनू कुमार, कामरेड मंटू कुमार, कामरेड अनिल बैठा, अनिल गुप्ता, सोनू पासवान, मनोज राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment