Bakwas News

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर छह पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में करंज गांव में गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी कर छह लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। कनीय विद्युत अभियंता विकाश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पंचायत करंज के पचौली निवासी रिंटू कुमार पर 38502, हरिनारायण सिंह पर 24182, मनोज सिंह पर 22078 नारायण जी मेहता पर 30355 व पंचायत महरोड़ के मठिया निवासी महेंद्र सिंह पर 8030 तथा चिंता देवी पर 40696 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरूद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। जाँच दल मे मानवबल मिस्त्री जितेन्द्र शर्मा, रवि कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment