Bakwas News

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

आज दिनांक 31 मई 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन अनजबित सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में डॉ संतोष कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के नवनियुक्त अतिथि प्राध्यापक के साथ अन्य विभागों के प्राध्यापक अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान तंबाकू निषेध संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चुने इस वर्ष के विषय “We Need Food, Not Tobacco”- “हमें भोजन चाहिए, न कि तंबाकू” सहित अन्य स्लोगन “हमारा संकल्प – तंबाकू मुक्त परिसर”, “तंबाकू का सेवन न करेंगे न करने देंगे”, “तंबाकू मुक्त हमारा समाज” को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और पोस्टरों को महाविद्यालय के विभिन्न सूचना पट्टी में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया।   इस अवसर पर में राजनीति शास्त्र विभाग अतिथि प्राध्यापक रविकांत पांडेय तंबाकू के बढ़ते लत के बारे में प्रकाश डालें। इतिहास विभाग के अतिथि प्राध्यापक राजीव कुमार ने तंबाकू की शुरुआत और वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक गजाला शाहीन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया, जिसमें मानसिक रुप से होने वाले नुकसान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई, मनोविज्ञान विभाग के ही अतिथि प्राध्यापक डॉ० सरिता कुमारी ने तंबाकू से बचने और उबरने के उपायों पर अपने वक्तव्य रखी।   राजनीति शास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ० विकास कुमार ने जन जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित किया एवं इस तरह के आयोजन कराने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार ने तंबाकू से होने वाले नुकसान और बचने के मनोवैज्ञानिक, सामाजिक व व्यवहारिक उपाय पर विस्तृत चर्चा किया साथ ही संकल्प दिलाया कि “ना तंबाकू का सेवन करेंगे ना आसपास तंबाकू का सेवन करने देंगे एवं घर परिवार में भी इसकी मनाही करेंगे एवं इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार, संचालन मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के ही डॉ० सरफराज अहमद ने किया। इस मौके पर मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी सहित अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री हरेंद्र कु० सिंह सहित अन्य कर्मचारियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा।

स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी

बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर शत प्रतिशत लगाने हेतु बैठक की गई, जिसमें जेई बिक्रमगंज के साथ साथ ईडीएफ कंपनी के जोनल मैनेजर रोहित कुमार, साजिद इकबाल, रंजन पाठक आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लगाने हेतु निर्देश दिया गया।   बताते चले की स्मार्ट मीटर घर के अंदर अब उपभोक्ता नहीं लगवा पाएंगे। मीटर जो भी लगेंगे घर के बाहर ही लगेंगे। सहायक अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर का मानना है कि मीटर बाहर लगने से नेटवर्क की समस्या नहीं होगी। घर के अंदर मीटर लगने से कहीं-कहीं कमजोर नेटवर्क रहता है। इससे मीटर रिचार्ज के बाद भी बिजली देर से आने की शिकायत रहती है।   घर के बाहर मीटर लगने से उपभोक्ताओं की यह शिकायत दूर हो जाएगी, इसके अलावा बिजली चोरी पर ब्रेक लगेगा। उपभोक्ता मीटर बाइपास कर बिजली चोरी नहीं कर सकेंगे। अब तक उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार घर के अंदर मीटर लगवा रहे थे। स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी। वैसे उपभोक्ता जो ऑनलाइन बिजली बिल जमा करेंगे उन्हें तीन फीसदी छूट मिलेगी। वहीं काउंटर से बिजली बिल जमा करने पर दो फीसदी की छूट मिलेगी। तीन फीसदी छूट के लिए एक और शर्त रखी गई है, इसमें उपभोक्ताओं को एडवांस बिल जमा करना होगा। यदि बिल की राशि माइनस में चली गई तो छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में शेष राशि शून्य होने पर उपभोक्ताओं को रिचार्ज हेतु एक दिन का समय दिया जा रहा है एवं इसके बाद उनकी बिजली एक दिन स्वतः कट जायेगी। मीटर रिचार्ज होने के उपरांत यदि मीटर की शेष राशि शून्य के ऊपर होती है तो उनकी बिजली स्वतः जुड़ जायेगी।

कृषि विज्ञान केन्द्र में 29 माली प्रशिक्षणार्थियों की ली गई परीक्षा

बिक्रमगंज। कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज रोहतास में बिहार विकास कौशल मिशन के तहत माली प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षा संपन्न कराया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पिछले महीने खत्म हुआ था, जो 52 दिनों तक चला था। प्रशिक्षण इस परीक्षा में कुल 29 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।   परीक्षार्थियों में अमित कुमार, प्रभा कुमारी, सूरज कुमार, प्रियांशु कुमार, हरिद्वार शर्मा, कुमकुम कुमारी, राधा कुमारी इत्यादि शामिल हुए। परीक्षक के रूप में वसंत कुमार एवं दीपक जयसवाल मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों का लिखित मौखिक एवं प्रायोगिक तीनों परीक्षाएं ली गई।   परीक्षा के परिणाम बहुत जल्द बिहार विकास कौशल मिशन के वेबसाइट पर दे दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ शोभा रानी ने सभी परीक्षार्थियों को शांतिपूर्वक इमानदारी से परीक्षा में शामिल होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द माली की बहाली बिहार सरकार के द्वारा की जाएगी। उसमें कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा प्राप्त माली प्रशिक्षणार्थियों को तरजीह दी जाएगी।   इस कार्यक्रम में परीक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार, डॉक्टर रामाकांत सिंह एवं श्री आर के जलज उपस्थित थे। सफल माली उम्मीदवारों को प्रोजेक्ट जमा करने पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा भी इनकूबेशन सेंटर से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरांत खुद भी अपना नर्सरी खोलकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

चुनाव प्रचार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत , रात में कर रहे जनसंपर्क

बिक्रमगंज(रोहतास)। नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोर पकड़ने लगा है । प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं । प्रत्याशियों के अलावा उनके परिजन एवं रिश्तेदार भी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । प्रत्येक प्रत्याशी शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने का दावा तक कर रहे हैं । नगर परिषद चुनाव को लेकर नामांकन हो चुके हैं ।   जिसमें सभी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए अनेकों प्रकार के वादे कर रहे हैं । प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गली-गली में जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं । प्रत्याशियों के परिजन भी मतदाताओं को तरह-तरह से रिझाकर अपने पक्ष में मतदान करने का जतन कर रहे हैं । प्रत्याशी व उनके समर्थक चोरी छुपे अलग-अलग वार्डों में घूमकर वोटरों में सेंधमारी करने में जुटे हैं । तरह-तरह के वादे कर वोटरों को लुभा रहे प्रत्याशी नामांकन के बाद सभापति , उपसभापति एवं वार्ड पार्षद के भावी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं । प्रत्याशी शहर में साफ-सफाई , खेल मैदान , स्वच्छ पेयजल , सड़कों का निर्माण , शौचालय , रोशनी के अलावा अन्य वादे भी कर रहे हैं । देखने वाली बात यह होगी कि मतदाता किस प्रत्याशी को अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करेगी , यह आने वाला समय ही बताएगा ।

जनता ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

बिक्रमगंज। रविवार को शक्ति केंद्र घुसियां खुर्द के काराकाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बूथ नंबर 98 एवं 99 तथा मध्य विद्यालय घुसियां कला बूथ नंबर 123 पर बड़े ही लगन एवं श्रद्धापूर्वक प्रधानमंत्री के 101 वीं कड़ी मन की बात सुनी । इस कड़ी के समापन पर काराकाट लोकसभा के संयोजक एवं ओबीसी जिलाध्यक्ष नवीन चंद्र साह ने संसद की उद्घाटन और सेंगोल की विस्तृत चर्चा की ।   दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रहरी मोदी आज एक वैश्विक नेताओं की अगली पंक्ति में है । विश्व में इनके कारनामों को याद कर जनता काफी स्नेह की सौगात करती है । दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं । 30 मई से 30 जून 2023 तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाना है , ताकि मोदी की 9 साल बेमिसाल के साथ-साथ उनकी उपलब्धियों को भी बताया जा सके ।   इस शुभ अवसर पर मीडिया के प्रभारी नवनीत साह , शिक्षक श्यामसुंदर चौधरी , टुमारो देवी , कमला देवी , राजबली सिंह , इंद्रदेव सिंह , राधिका देवी , मुन्ना लाल श्रीवास्तव , डॉक्टर विभूति सिंह , रामेश्वर सिंह , मुन्ना गुप्ता , संतोष गुप्ता , भगवान साह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

पर्यावरण एवं स्वच्छता संरक्षण को मानी में निकली गई जागरूकता रैली

बिक्रमगंज। जैव विविधता प्रबंधन समिति मानी रोहतास ने शनिवार को मानी गांव में पर्यावरण एवं स्वच्छता संरक्षण जागरूकता रैली निकाली। विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर मानी ग्राम पंचायत में जैव विविधता माह की शुरुआत हुई थी। अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज उपेंद्र पाल ने इसकी शुरुआत की थी।   रैली का नेतृत्व करते हुए जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी ने बताया कि यह अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून तक चलेगा। इसी क्रम में मानी गांव में पर्यावरण एवं स्वच्छता संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है। इसके बचाव के लिए सबको आगे आना होगा। पृथ्वी पर मानव के साथ कीड़ा-मकोड़ा को भी रहने का अधिकार है। पर्यावरण संरक्षण में सबकी अहम भूमिका है। पशु पंछी लुप्त होते जा रहे हैं, इन्हें संरक्षण करना होगा। इसके लिए ग्रामीणों को आगे आना पड़ेगा।   गांव के गली गली में रैली भ्रमण की। पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लगाए गए। लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होने के लिए जागरूक किया गया। गांव के लोगों को जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। रैली की शुरुआत मानी चौक से शुरू हुई। मानी काली मंदिर के पास स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। मंदिर प्रांगण की सफाई की गई। इसमें जैव विविधता प्रबंधन समिति के सचिव सह ग्राम सचिव राजेश साह ने भी भाग लिया। मानी जैव विविधता प्रबंधन समिति युवा क्लब के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उर्फ बादल सिंह ने रैली को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

बिना प्राचार्य का चल रहा अनुमंडल क्षेत्र का एक मात्र अंगीभूत एएस कॉलेज बिक्रमगंज में नहीं हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र अंगिभूत कालेज शहर के एएस कालेज पिछले एक माह से भी अधिक समय से बिना प्राचार्य के चल रहा है। जिसके कारण शिक्षकों छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। प्राचार्य के आभाव में इंटरमीडिएट जांच परीक्षा नहीं हो सकी है।   आपको बता दें कि 14 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय प्रशासक सह प्राचार्य के रूप में पदस्थापित पीजीआरओ दिलीप कुमार के पदोन्नति के बाद से ही प्राचार्य का पद रिक्त है। ज्ञातव्य हो कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्णय के आलोक में उच्च शिक्षा निदेशक बिहार सरकार ने अक्टूबर 2022 में बिक्रमगंज के तत्कालीन पीजीआरओ दिलीप कुमार को एएस कालेज का प्रशासक नियुक्त किया और उस आलोक में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की।   अप्रैल 2023 में दिलीप कुमार की पदस्थापना राज्य सरकार ने समस्तीपुर सदर एसडीओ के पद पर कर दिया। जिलाधिकारी रोहतास ने 13 अप्रैल को दिलीप कुमार जी को विरमित कर दिया और 13 अप्रैल को ही वे महाविद्यालय के दैनिक कार्यों के निष्पादन हेतु नवनियुक्त शिक्षकों में वरीय प्रोफेसर प्रभात कुमार विभागाध्यक्ष अँग्रेजी को अधिकृत कर समस्तीपुर योगदान करने चले गए।   जिलाधिकारी रोहतास ने 13 अप्रैल को ही उच्च शिक्षा निदेशक को प्रेषित पत्र में बिक्रमगंज के भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार के नाम की अनुशंसा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप प्रशासक एएस कालेज में बहाल करने के लिए अनुशंसा की। उसकी प्रति कुलसचिव वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा को भी प्रेषित किया। लेकिन सरकार और विश्विद्यालय के बीच प्रशासक नियुक्ति का मामला फंस गया, जिसके कारण कई तरह के काम बाधित हैं।   इंटरमीडिएट जांच परीक्षा नहीं हो पाई जो अप्रैल में ही होना चाहिए था। उतर पुस्तिका और प्रश्न पत्र छापने के लिए कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया, जिसके कारण नहीं हो पाई। क्योंकि यह काम भुगतान से जुड़ा हुआ है। दैनिक कार्य प्रभारी इस तरह का आदेश जारी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। दैनिक कार्य प्रभारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विश्विद्यालय, उच्च शिक्षा निदेशक यहां तक कि महामहिम राज्यपाल के कार्यालय में भी मेल और हार्ड कॉपी के माध्यम से पत्राचार किया। खुद विश्विद्यालय में जाकर माननीय कुलपति महोदय से भी मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अक्सर इस संबंध में दूरभाष से बात करते रहते हैं। हर बार यहीं कहा जा रहा है कि दो चार दिन में समस्या का हल हो जाएगा। लेकिन आज तक स्थिति यथावत है।   महाविद्यालय इतिहास में यह पहली बार हुआ कि एक संवैधानिक पद डेढ़ माह से अधिक समय तक रिक्त है, जबकि वह पद एक दिन भी रिक्त नहीं रहना चाहिए। कई छात्र प्रतिदिन इसलिए लौट कर चले जाते हैं क्योंकि उनकी नौकरी संबंधी कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए कोई अधिकारी महाविद्यालय में नहीं है। 1 जून 2023 से 30 जून 2023 तक ग्रीष्मावकाश के कारण सारे शिक्षक घर चले जाएंगे। इसी बीच विश्विद्यालय ने 25 मई से पार्ट 1 का परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि जारी कर दिया जो जून में भी चलेगा। एएस कालेज बिक्रमगंज का मामला चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है ।   कई शिक्षक और कर्मचारी यह भी कहते हैं कि दो वरीय शिक्षकों की आपसी लड़ाई में इस कॉलेज की यह दुर्दशा हो रही है। कुर्सी की लड़ाई में महाविद्यालय का पुराना गौरव मिटने के कगार पर है। 1957 में एक किसान परिवार के स्वर्गीय नेपाल सिंह ने बड़े अरमानों के साथ इस महाविद्यालय की स्थापना की थी। एक ज़माने में यह महाविद्यालय विकास और पढ़ाई के लिए मगध और बाद में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अग्रणी था। आज भी बिक्रमगंज अनुमंडल में एक मात्र अंगिभूत कॉलेज होने के कारण लगभग 8 से 10 हजार बच्चे नामांकन लेते हैं। यहां इन्टर से लेकर स्नातकोत्तर तक पढ़ाई होती है। अब शिक्षकों की कमी भी नहीं है। बीसीए कोर्स की पढ़ाई होती है। लेकिन इन सबके बावजूद संस्था के प्रधान के अभाव में सब कुछ अधूरा लगता है।

जीत दर्ज करने के लिए वोटरों से संपर्क में जुटे प्रत्याशी

बिक्रमगंज। नगर परिषद चुनाव 2023 को लेकर बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रत्याशी अपने नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डो में सभापति, उपसभापति व वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्डों के मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिए प्रत्याशी सभी हथकंडे अपना रहे हैं।   बताया जाता है कि इसके लिए संभावित प्रत्याशी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। कहीं पर चुनावी तिकड़म तो कहीं सादगी के साथ विकास के वायदे को हथियार के रूप में अपनाया जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो बुरे दिनों में किए गए सहयोग को वोट के लिए भुनाने में लगे हैं, तो कुछ ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए हमसे बेहतर दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है। चौक-चौराहों पर चुनावी चर्चा तेज  अपने-अपने वार्डो एवं नगर परिषद क्षेत्र में निवर्तमान जनप्रतिनिधियों को पूर्ण रूप से मतदाताओं पर भरोसा दिख रहा है। वर्तमान जनप्रतिनिधि बताते हैं कि पांच वर्ष तक जनता का सेवा किए हैं तो इस बार भी जनता का आशिर्वाद जरूर मिलेगा। कुछ ऐसी ही बातों के साथ चौक चौराहों से लेकर नगर परिषद के 27 वार्डो में चुनावी चर्चा का दौर चल रहा है। कुछ लोग संभावित प्रत्याशियों के चरित्र के साथ लोगों के बीच उनके कुशल व्यवहार को केंद्रित कर चुनावी खिचड़ी पकाने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग जातीय समीकरण बनाकर चुनाव का नतीजा निकालने में मशगूल दिख रहे हैं।   प्रत्येक प्रत्याशियों के समर्थक अपने- अपने हिसाब से लोगों के समीप थोथी दलील पेश करते हुए अपने आप को जिताऊ उम्मीदवार घोषित करने में लगे हैं। निवर्तमान जनप्रतिनिधियों के समर्थक अपने नगर परिषद में हुए विभिन्न विकास कार्यों को गिनाकर आम जनता को अपने पाले में लाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

चुनाव चिन्ह के आवंटन के साथ ही सक्रिय हुए अभ्यर्थी एवं उनके समर्थक, प्रिंटिंग प्रेसों पर लगा अभ्यर्थियों का हुजूम

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए अभ्यर्थियों को बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गया । एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल ने अभ्यर्थियों के नाम के आधार पर अल्फाबेट सिस्टम से प्रतीक क्रमांक के आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित किया । चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर कार्यालय खुलने के समय के साथ ही अभ्यर्थी और उनके समर्थक जुटने लगे ।   चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही अभ्यर्थियों का दौरा बढ़ गया । नामांकन के बाद अभ्यर्थी चुनाव चिन्ह नहीं मिलने के कारण लोगों से सिर्फ मिलने-जुलने का काम करते थे । लेकिन बुधवार से अभ्यर्थियों ने डोर टू डोर चुनाव चिन्ह बताते हुए प्रचार अभियान शुरू कर दिया ।   बता दें कि बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव के लिए मुख्य पार्षद पद के लिए 28 , उप मुख्य पार्षद के लिए 14 और वार्ड पार्षद के लिए 98 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।

जैव विविधता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बिक्रमगंज शहर के अंजबीत सिंह महाविद्यालय प्रांगण में वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, पेंटिंग, ऑनलाइन फोटोग्राफी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी व तृतीय स्थान पम्मी कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सालोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया ।   ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सालोनी कुमारी, प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।   विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता के पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाय। धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़-पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है।   कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह व संचालन डॉ फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वनस्पति विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण को भी सभी ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक सुकेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, अमजद अली, कुमारी प्रिया, गजला शाहीन के साथ-साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे मौजूद रहे।   अंत में वनस्पति विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। श्री सिंह बताया कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया । प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।