Bakwas News

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष का बिक्रमगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सह कांग्रेस नेत्री मीरा कुमार का बिक्रमगंज के आरा रोड में कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला और बुके देकर स्वागत किया।

 

इनके साथ चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अंशुल मीरा कुमार और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम का भी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूलों का माला देकर स्वागत किया।

 

श्री पांडेय ने बताया कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सहित सभी नेता पटना से चलकर बिक्रमगंज होते हुए सासाराम किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

 

स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता बैद्यनाथ चौबे, अशोक सिंह, मन्टू सिंह, शैलेश मिश्र, ललन सिंह, अजय चौबे, डब्लू पांडेय, मो. इसराइल सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Comment