Bakwas News

वर्तमान का क्षत्रिय समाज अपनी गौरवशाली इतिहास को भूल चुका – आनंद मोहन ‌

बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण मध्य विद्यालय के प्रवेश द्वार के सामने पूर्व सांसद आनन्द मोहन एवं राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने किया। अनावरण के पश्चात विशाल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। क्षत्रिय समाज के कई विगत एवं क्षेत्रीय समाजसेवियों ने भी भाग लिया।   कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपुर के पूर्व मुखिया अमित सिंह एवं संचालन वर्तमान मुखिया श्वेता सिंह ने किया। वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के निदेशक निर्मल सिंह, करणी सेना के अध्यक्ष अमित सिंह एवं पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह सहित कई लोगों ने महाराणा प्रताप सिंह के जीवन चरित्र विस्तार पूर्वक वर्णित किया।   मुख्य अतिथि आनंद मोहन ने महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति अनावरण कराने पर अमित सिंह को साधुवाद देते हुए समाज के लिए प्रेरणादाई बताया। अपने पूर्वज एवं उनके गौरवशाली इतिहास को सभी जानने की आवश्यकता है। महाराणा प्रताप का हाथी एवं घोड़ा सभी ने राष्ट्र धर्म निभाया है। जिस व्यक्ति के साथ रहने वाला पशु जब देशभक्ति में डूबा हो तो उस व्यक्ति की राष्ट्रभक्ति का वर्णन करना सूर्य को दिखाने जैसा है। क्षत्रिय समाज का इतिहास गौरवशाली बताते हुए उन्होंने तोमर वंश का वर्णन किया। मुगलों को धूल चटाने काम छत्रिय योद्धाओं ने किया। जिनका साथ समाज के दलितों, वंचितों एवं शोषितों ने देने का काम किया। वर्तमान में परिवर्तन के लिए इस समाज को क्षत्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का उन्होंने अपील किया। समाज में गिरावट का उन्होंने अपनी गौरवशाली इतिहास को भूल जाना बताया। अपनी परंपरा एवं इतिहास से समझौता नहीं करने का कपिल समाज के लोगों से किया।   मौके पर जिला परिषद प्रभाष चंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद मुन्ना राय, साईं बीएड कालेज के निदेशक धनंजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, डॉ अरुण कुमार, कंचन देवी एवं मोहम्मद अयूब खान सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

व्हाई इज लर्निंग रिक्वायर्ड विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में “व्हाई इज लर्निंग रिक्वायर्ड” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।सिविल कोर्ट बिक्रमगंज के अवर न्यायाधीश संजय सिन्हा ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपना व्याख्यान दिया।   द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने मोमेंटो तथा शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया। अपने व्याख्यान में न्यायाधीश ने बताया कि शिक्षा जीवन में प्रवाह लाती है। नदी के जल में प्रवाह होता है इसलिए उसमें नित्य नवीनता होती है, जबकि तालाब का जल स्थिर होने के कारण गंदा हो जाता है। लर्निंग जीवन को नवीनता प्रदान करती है। जीवन में सतत सीखना जारी रखें। शिक्षा आपको थकने नहीं देती। शिक्षा से अनुकूलता आती है जिसके द्वारा व्यक्ति जीवन की प्रत्येक स्थिति और संघर्ष को झेलने की क्षमता प्राप्त करता है। सेमिनार में आईआईटीअन अमितेश्वर आनंद ने लर्निंग की प्रक्रिया को अपने अनुभव द्वारा विद्यार्थियों को समझाया।   सीबीएसई द्वारा नए पाठ्यक्रम में फिजिकल एजुकेशन के साथ-साथ कला और कौशल को बढ़ावा देने की चर्चा करते हुए उन्होंने सेमिनार को छात्रोपयोगी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने पूरे सेमिनार को अपने संबोधन से प्रभावित किया।शिक्षा को उन्होंने जीवन का अभिन्न अंग बताया।सभागार में उपस्थित कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को जीवन से जुड़ी कई बातों को रोचक तरीके से समझाते हुए कुछ प्रोजेक्ट वर्क भी करवाया। उन्होंने कहा कि सेमिनार से आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।पढ़ाई और सिलेबस तो क्लासरूम के अंग हैं लेकिन शिक्षा का मूल उद्देश्य आपको व्यवहारिक बनाना है और व्यावहारिकता समाज में रहने से आती है। सेमिनार आपको समूह में रहना और कार्य करना सिखाता है।ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों को आनंद मनाने की जगह पसीना बहाने का उन्होंने संदेश दिया।   सभागार में शिक्षक विजय मिश्र, बलिराम मिश्र, शशि गुप्ता, उपेंद्र कुमार, संगीता सिन्हा, अंकिता कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने किया वट सावित्री की पूजा

पति की दीर्घायु होने की कामना को लेकर सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को अहले सुबह वट सावित्री की पूजा किया। व्रत रखी सुहागन महिलाएं शुक्रवार को सुबह में मंदिर व वट वृक्ष के पास जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया।   बिक्रमगंज प्रखंड के धारूपुर, धनगाई, रेड़िया, नोनहर, तेंदुनी सहित शहर और गांवों में महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। सोमवार की सुबह पूजा अर्चना किया और श्रृंगार सामग्री का दान किया। व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष का परिक्रमा किया और धागे लपेटे। इसके बाद सत्यवान और पतिव्रता नारी सावित्री की कथा श्रवण किया और घर जाकर व्रत तोड़ा। ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाएं वट सावित्रि का व्रत करती हैं व पूजा करती हैं ।   इस दौरान सभी सुहागिन व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा व अर्चना की और अपने पतियों के लिए लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की। इस क्रम में व्रती महिलाओ ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना करने के बाद उसकी परिक्रमा भी की और अपने लिए अखंड सौभाग्य की कामना भी की। पूजा व परिक्रमा करने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगी रहीं । इस दौरान व्रत करने वाली महिलाओं ने वट सावित्री व्रत कथा को सुनकर अपने व्रत को पूर्ण किया।   अरबिंद दूबे ने बताया कि पूराणों के अनुसार वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिन सुहागिन महिलाओं अखंड सौभाग्य के लिए पूजन करती हैं। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है। वट सावित्री की पूजा नटवार, काराकाट, संझौली, दिनारा, सूर्यपुरा, दावथ, नासरीगंज, राजपुर प्रखंड में भी पूरी श्रद्धाभक्ति के साथ की गई।

नगर परिषद बिक्रमगंज आम चुनाव में नामांकन के आठवें दिन 46 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव को लेकर अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में मंगलवार को 46 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा । जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मंगलवार को नप चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद पद हेतु 13, उप मुख्य पार्षद पद हेतु 7 और पार्षद पद हेतु 26 यानी कुल मिलाकर 46 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । श्री पाल ने बताया कि कुल अभी तक मुख्य पार्षद पद के लिए 31, उपमुख्य पार्षद पद के लिए 16 और पार्षद पद के लिए 105 प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया है ।

सासाराम नगर निगम के आयुक्त के नेतृत्व में जिला स्तरीय समिति ने किया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण, केंद्र की कार्यशैली की ली जानकारी और सराहा

बिक्रमगंज प्रखंड के घुसियां कला स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण मंगलवार को 15 वीं वित्त आयोग की जिला स्तरीय समिति ने किया। जांच में शामिल टीम का नेतृत्व सासाराम नगर निगम के आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने किया।   उनके साथ निरीक्षण के क्रम में संझौली प्रखंड प्रमुख समीर कुमार भी थे। जबकि टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, जिला योजना समन्वयक संजीव कुमार मधुकर, केयर से डिटीएल दिलीप मिश्रा, अर्जुन कुमार, कुश कुमार आदि थे।   निरीक्षण के क्रम में समिति को हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर के उद्देश्यों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर दी जाने वाली सुविधाओं, ओपीडी,जांच , प्रसव सेवाओं, सामुदायिक स्वास्थ्य. जागरूकता एवं स्वास्थ्य मेला बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। यह सेंटर घुसियां कला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक मिशाल के रूप में कार्य कर रहा है। यह संस्थान जिले के अन्य एच डब्ल्यू सी के तौर पर अधिकतर मानको को पूरा करता है।   नगर आयुक्त ने वैलनेस केंद्र प्रभारी डॉ माधवी कुमारी से यहां की सुविधाओं, ओपीडी, टेलीमेडिसिन, एंटीनेटल केयर तथा प्रसव के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संतोष व्यक्त किया । नगर आयुक्त ने इस संस्थान के कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माघवी कुमारी के कार्य कि सराहना की एवं कहा कि यह अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए आदर्श है। इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार एवं केंद्र की एएनम और मरीज भी थे।

सीबीएसई के दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा प्रकाशित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को द डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।   कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। छात्रा साक्षी कुमारी ने सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। साक्षी के बाद आनंद कुमार ने 96.2 प्रतिशत तथा शिखा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इन तीन विद्यार्थियों को विद्यालय के द्वारा एक-एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। 90 से लेकर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक साइकिल प्रदान किया गया।   इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित थे।छात्रा रौशनी के पिता शशिकांत सिंह अपनी बेटी की उपलब्धि पर अत्यंत खुश थे।उन्होंने कहा कि मुझे रौशनी पर विश्वास था कि वह अच्छा करेगी मुझे बहुत खुशी है कि वह इतने अच्छे अंक लाई है। विद्यालय के निदेशक और शिक्षकों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट किया। साक्षी की माताजी ने अपनी बेटी की उपलब्धि का सारा श्रेय विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को दिया। उन्होंने बताया कि मुझे खुशी है कि साक्षी नया रिकॉर्ड स्थापित की है लेकिन मुझे तब ज्यादा खुशी होगी जब इसी विद्यालय का कोई विद्यार्थी इस रिकॉर्ड को तोड़ेगा।   इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार दिए।छात्र अनुराग ने बताया कि मैं शिक्षकों के मार्गदर्शन की बदौलत इतना अच्छा कर पाया। आप सभी विद्यार्थियों को मेरा संदेश है कि शिक्षकों की आज्ञा का पालन करें और एन सी ई आर टी की किताब को अच्छे से पढ़ें। छात्र आनंद ने बताया कि अपनी पढ़ाई ईमानदारी से करें तथा खुद पर विश्वास करें। छात्रा जिया ने बताया कि क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वालिटी आधारित पढ़ाई करें।ज्यादा किताबें पढ़ने से अच्छा है कि अपनी कक्षा की पाठ्यपुस्तक की एक-एक लाइन ध्यान से पढ़े।   अपने संबोधन में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सर्वप्रथम सभी होनहार विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की।विद्यार्थियों की उपलब्धि का सारा श्रेय अभिभावकों को दिया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने उपस्थित ये सारे विद्यार्थी अनमोल मोती हैं हम सभी शिक्षकों को इन्हें सहेज कर रखना है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि खुद पर विश्वास ही आदमी को विजेता बनाता है अतः खुद पर विश्वास रखते हुए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें।   उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि जीवन में कद और पद बढ़ जाए लेकिन मद अर्थात अहंकार न बढ़ने पाए। विनम्र रहकर ही आप जीवन में तरक्की कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

मातृ दिवस पर संत एस एन ग्लोबल में हुई माताओं की पूजा-अर्चना

बिक्रमगंज शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में मातृ दिवस पर रविवार को शहर के प्रतिष्ठित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पूरे विधि विधान से अपनी माँ की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर माँ को समर्पित विभिन्न नृत्य-गीत-संगीत के कार्यक्रम भी छात्रों ने प्रस्तुत की।   छात्रों द्वारा जल पुष्पादि से अपनी माताओं के पूजन के बाद विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने बच्चों को मां के महत्व को बताया और माँ के प्रति सदैव कृतज्ञता का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। माँ को समर्पित कार्यक्रम ‘आशीष’ का श्रीगणेश देवराहाधाम सियरुआं से पधारे भगवान श्री शिवनाथ परमहंस के कर कमलों द्वारा दिप प्रज्जवलन के साथ हुआ।   छात्रों द्वारा अपनी माताओं की पूजा अर्चना के बाद कक्षा सात की छात्राओं ने शुभ स्वागतम स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया। कक्षा दस की छात्राएं रिया, अंतर, विदुषी आदि ने माँ को समर्पित नृत्य रंग पूजा की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कक्षा एक के छात्रों ने माँ को ही समर्पित भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दक्षिण भारतीय दिया नृत्य जो कि कक्षा चार के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया था उसकी लोगों ने भूरी -भूरी प्रशंसा की। माँ को अर्पित प्रसाद वितरण और रिफ्रेशमेंट के बाद लोगों ने फार्मर डांस, अष्टलक्ष्मी, गंगा नृत्य की खूब सराहना की। वहीं माँ को समर्पित कार्यक्रम ‘आशीष’ का सबसे आकर्षक नृत्य जो कि अपनी प्रस्तुति में भी बेजोड़ रही वह थी त्रिनेत्रधारी, नानागंल, अघोरी, महिषासुर मर्दनी और अयगिरी नन्दनी नृत्य। कार्यक्रम का श्रीगणेश करते हुए भगवान श्री शिवनाथ परमहंस ने कहा माँ परमात्मा के समान ही असीम और अनन्त है। स्वयं प्रभु भी इस धराधाम पर माँ की ममता और आशीष के बिना नहीं रह सकते। सर्वप्रथम माँ ही पूजनीय वंदनीय है। जो अपनी माँ की आराधना विश्वास के साथ करता है उसमें सर्वार्थ सिद्धि की क्षमता उतपन्न हो जाती है। स्वागत भाषण निदेशक प्रकाश आनन्द और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की अकादमिक निदेशक रेखा सिंह ने किया।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में गया शिक्षक एमएलसी का किया गया भव्य स्वागत

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में शनिवार को गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विजयी भाजपा एमएलसी जीवन कुमार का कर्मियों ने भव्य अभिनंदन किया।   इस अवसर पर उनके आगमन से पूर्व ही महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार हजारों लोग फूल-माला लेकर उनके स्वागत में खड़े थें। जहां उनके पहुंचते लोगों ने जिंदाबाद का नारा लगाते हुए उनका स्वागत किया।   ज्ञात हो कि उनके जीत के बाद शिक्षकों व समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखी जा रही हैं। बता दें कि विगत दिनों 02 गया स्नातक संपन्न हुई चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार को 6482 वोट प्राप्त कर विजयी हुए थें।   जिसके बाद उन्होंने जीत के बाद शपथ ग्रहण करते हुए सर्वप्रथम उन्होंने वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर पहुंच शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 02 गया शिक्षक एमएलसी चुनाव का यादगार पल वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर से जुड़ा है। जहां शिक्षकों द्वारा चुनाव में वोट स्वरूप मिला आर्शीवाद आजीवन कभी नहीं भूल सकतें है। साथ ही साथ बताया कि आने वाले भविष्य में मैं शिक्षकों का सारथी बन हक की लड़ाई लडूंगा।   उन्होंने बताया कि कहा कि यह जीत हमारी नहीं है। बल्कि सभी आठ जिलों के शिक्षकों की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित के लिए हर लड़ाई जारी रहेगी।   जबकि इस अवसर पर एमएलसी के अभिनंदन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र भावी प्रत्याशी डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि जीवन कुमार शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने वाले एक नया सवेरा है। जिनके जीत से शिक्षा जगत में अब शिक्षकों को उन्हें उनका हक मिलने की उम्मीद जग गई है। क्योंकि जीवन कुमार चुनाव से पूर्व शिक्षकों के दर्द की गाथा को बयां करते हुए जीत के बाद पूरा करने का वादा भी किए थें। जो शिक्षकों की समस्याओं व उनके हित की बात करने वाले जीवन कुमार पर शिक्षकों ने अपना भरोसा जता उन्हें जीत की मुहर लगाई। साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में आगमन तहत शिक्षा क्षेत्र में अधुरी विकास कार्य को पूरा करने के आश्वासन का कर्मियों ने स्वागत किया है।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०-वीर बहादुर सिंह, उमा सिंह, बलवंत सिंह,अनिल सिंह, दिनेश सिंह,अजय सिंह, विवेक सिंह, नरेंद्र सिंह, शशि कुमार, रंजीत कुमार, अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, विवेक कुमार,रवि प्रकाश,परवेज खां, शशि भूषण प्रसाद व भाजपा नेता-सुनील सिंह, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह,भीम पांडे, मुन्ना सिंह, आलोक पासवान, रमाकांत, सहित भाजपा नेता सुनील सिंह,भीम पांडे, रमाशंकर सिंह, अजीत सिंह, पप्पू पांडे, आशुतोष पांडे, मुन्ना पांडे, अयूब खां, जुनैद खान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा दशवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। शहर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में टॉप किया है। साक्षी के बाद आनंद कुमार ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा शिखा कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस बार कुल 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है।   कुल 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। कुल 64 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत 107 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत तथा 173 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विदित हो कि सत्र 2018-19 की छात्रा नेहा प्रिया के नाम 96.2 अंको का रिकॉर्ड अब तक चल रहा था जो इस बार साक्षी ने 96.4 प्रतिशत प्राप्त करके तोड़ दिया है।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी सफल परीक्षार्थियों की सफलता के लिए अपनी शुभकामना प्रेषित की है।उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए। लेकिन ये टूटते और बनते रिकॉर्ड आगे की पीढ़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। विगत वर्षों में हमारे विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा परिणाम में उत्तरोत्तर विकास किया है। विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखकर यह कहने में कोई संकोच नहीं कि बहुत जल्द हमारा कोई विद्यार्थी नेशनल टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रौशन करेगा। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की अपनी योजना को भी दुहराते हुए उन्होंने सभी वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 95 या उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उनको लैपटॉप देने की घोषणा की।   आज परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद कई छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिसर में बुलाकर फूल माला से स्वागत किया गया साथ ही सभी को मिठाई भी बांटी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, शिक्षक आनंद कुमार, राहुल सिंह, उपेंद्र कुमार, अजित मिश्रा, आर एन पांडेय, संगीता सिन्हा आदि उपस्थित थे।

महागठबंधन सरकार सनातन धर्म की हैं विरोधी पार्टी : डॉ० मनीष

हिदुत्व धर्म की अलख जगा रहें बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 13 मई को पटना में आगमन को सियासी गलियारा गर्म हो चुकीं है। ज्ञात हो कि वह अपने आगमन तहत पटना अंतर्गत शहर में दिव्य दरबार भी लगाएंगे। बताया जाता है कि पहले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन पटना गांधी मैदान में होना था।   लेकिन प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के बाद उस कार्यक्रम को पटना के ग्रामीण इलाके नौबतपुर में शिफ्ट किया गया है। इस भव्य आयोजन को लेकर तैयारियां भी चल रही है। लेकिन इस बीच बाबा बागेश्वर धाम को लेकर बिहार में महागठबंधन के सियासी खेमे में बवाल मच गया है। क्योंकि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे मंत्री तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया था कि वह बाबा बागेश्वर धाम को पटना एयरपोर्ट पर घेरते हुए कार्यक्रम नही होनें देंगे। साथ ही साथ महागठबंधन कार्यकर्ता ने बताया कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र अगर बिहार में हिंदुत्व का एजेंडा चलाने आ रहे हैं तो इसका विरोध होगा। वहीं तेज प्रताप के इस ऐलान के साथ ही बिहार में बाबा पर सियासी संग्राम शुरू हो गया।   भाजपा ने तेज प्रताप यादव के इस बयान का विरोध करते हुए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ० मनीष रंजन महागठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि तेज प्रताप यादव इस्लाम धर्म के चहेते है जो हिंदुत्व सनातन धर्म से नफरत करते हुए देश में अशांति फैला रहें हैं। जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। साथ ही साथ डॉ० मनीष ने बताया कि सनातन धर्म का भारत प्राचीन काल से ही साधु, संत, ऋषि मुनि व गंगा-जमुना -सरस्वती संगम के साथ सोने की चिड़िया कहें जाने वाला एक महान देश हैं।   जहां आज बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश में हिंदुत्व धर्म का अलख जगा रहें है । जिसका विरोध कर रहीं महागठबंधन सरकार तुष्टीकरण में जुटी हैं। जहां बाबा बागेश्वर धाम शास्त्री के विरोध की बिहार सहित देश की जनता व भाजपा कार्यकर्ता कभी स्वीकार नहीं करेगी।