Bakwas News

नोनहर पंचायत सरकार भवन में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर 21 लोगों को दिया गया कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड क्षेत्र के नोनहर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में मुखिया आभा देवी के अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में 21 लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि दी गई। पंचायत सचिव अफताब अंसारी ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कबीर अंत्येष्टि सहित विभिन्न लाभकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को बताया।   इसके उपरांत रौशन आरा, राजकुमारी देवी, धनजी शर्मा, बुधिया देवी, लालमुन्ना देवी, मुन्ना राम, मंजू देवी, संतोष राम, कलेंद्र चौधरी, रामवचन शर्मा, राधिका देवी, शिमला देवी, सीटी देवी सहित 21 लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तीन-तीन हजार रुपये की राशि दी गई। मौके पर उपमुखिया विजय कुमार पटेल, मिक्की राज मेहता, रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवी पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

बिक्रमगंज में गुरू गोष्ठी का किया गया आयोजन, गोष्ठी में कई मुद्दे पर हुई चर्चा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज (रोहतास) के प्रांगण में सचिदानंद साह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई l गोष्ठी के प्रारंभ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुसियां कला के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह एवं डी डी ओ नीलम देवी ने बुके देकर नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया। सर्वप्रथम 10ः30 पूर्वाह्न से उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा 12ः00 दोपहर से 1ः00 बजे तक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई l   इस बैठक में मेधा सॉफ्ट मार्क एवं अप्रूवल, बैगलेस शनिवार, तरंग प्रतियोगिता, फिट इंडिया क्विज, शाला सिद्धि, माइक्रो इम्प्रोवमेंट प्रोजेक्ट, सी आर सी, नशा मुक्ति दिवस आदि एजेंडे पर चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय ससमय खोलने, बंद होने, निरीक्षण के समय सभी अभिलेख तैयार रखने, पाठटीका, सभी शिक्षकों की उपस्थिति, अभिभावक गोष्ठी आदि को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर रविकांत सिंह प्रखंड लेखपाल, जितेन्द्र कुमार प्रखंड साधन सेवी पी .एम. पोषण योजना, मो. शमशाद अली, अब्दुल रशीद, हिमीराज सिंह, राहुल देव, मो. यूसुफ अफरीदी, देवेन्द्र कुमार सिंह, आनंद प्रकाश, कुमार चन्द्रशेखर, राजेश कुमार सिंह, कौशर परवीन, धर्मराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, रीता कुमारी आदि उपस्थित थे l

नोनहर पंचायत के वार्ड-1 आमापोखर में वार्ड सभा में किया गया विकास मुद्दा पर चर्चा, लोगों ने लिया गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड के नोनहर पंचायत के वार्ड-1 आमापोखर गांव में वार्ड सभा का आयोजन वार्ड पार्षद परशुराम राम की अध्यक्षता में की गई। वार्ड सभा में लोगों ने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। सभा में हर घर में नल के जल, आहर में छठ घाट निर्माण, नाली-गली की मरम्मती व नाली निर्माण सहित कई विकास मुद्दे पर चर्चा की गई। मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आमापोखर गांव के प्राथमिक विद्यालय के भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विद्यालय को कन्या प्राथमिक विद्यालय नोनहर में समायोजित कर दिया गया है। यदि ग्रामीण भूमि की व्यवस्था करते है तो भवन का निर्माण करा पुनः विद्यालय को आमापोखर में संचालित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शवदाह गृह के निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत हुआ है। यदि जमीन उपलब्ध होती है तो उसका भी निर्माण कराया जाएगा। साथ हीं बताया कि आमापोखर से जल्हा को जोड़ने के लिए पथ के निर्माण की स्वीकृति मनरेगा से मिला है। शीघ्र हीं पथ निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। आगे बताया कि जहां जल की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है वहां सोख्ता का निर्माण कराया जाएगा।   उन्होंने गांव को स्वच्छ रखने के लिए कुड़ेदान का उपयोग करने तथा कुड़ा कलेक्शन में सफाई कर्मियों का सहयोग करने की अपील ग्रामीणों से की। वार्ड सभा में पंचायत सचिव अफताब अंसारी, रबिंद्र कुमार पटे उर्फ रवी पटेल, संजय तिवारी, शुभम कुमार, शंभू सिंह, मनु कुमार, रामवृक्ष राम, शिवजी पासवान, अटल तिवारी, राधा तिवारी, कामेश्वर राम, कमलेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाना पड़ा महंगा, विभाग ने लगाया तीन लोगों पर जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में सहायक विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार और दिनारा प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास कुमार वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें बिना कोई वैध कनेक्शन लिए विद्युत उर्जा को लेकर गिरधरियां निवासी लालबहादुर सिंह पर 16, 662 रुपया, बढ़ारी कला निवासी शैलेन्द्र कुमार पर 17,662 रुपये व मरूआ निवासी रामाशंकर सिंह पर 14,072 रुपया दंडित राशि लगाई गई है। सहायक अभियंता ने बताया कि विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज में अब तक 37 व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे 13, 54, 395 रुपया दंडित राशि लगाई गई है।

बिजली चोरी को लेकर भानस में पांच लोगों पर लगाया ₹ 2,17,590 जुर्माना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा अंतर्गत भानस में विद्युत उर्जा चोरी को लेकर पांच लोगों पर 2 लाख 17 हजार 590 रुपया राजस्व क्षति से संबंधित भानस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सहायक अभियंता विद्युत रविशंकर कुमार ने बताया कि दिनारा प्रशाखा जेई के नेतृत्व में गुप्त सूचना के अधार पर भानस में छापेमारी की गई। जिसमें कलावती देवी पर 35,618 रुपये, श्रीकांत दुबे पर 41, 516 रुपये, गुंजन देवी पर 23, 338 रुपये, श्रीकांत साह पर 79,486 रुपये तथा गुप्तेश्वर साह पर 37, 632 रुपये राजस्व क्षति लगाई गई है। जांच दल ने जितेंद्र शर्मा, खालिद खान, श्रीभगवान सिंह, राजेश कुमार सिंह शामिल थे।

8 लाख रुपये के लागत से बने भुईं गांव में पीसीसी पथ का किया गया उद्घाटन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दिनारा प्रखंड के भुईं पंचायत के भुईं गांव में पीसीसी ढलाई पथ का उद्घाटन पंचायत के मुखिया चुन्नू राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है। गौरतलब हो कि आजादी के सात दशक बाद भी गांव के काली मंदिर तक जाने के लिए पक्का पथ नहीं था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के आग्रह पर मुखिया ने भुईं पथ से काली मंदिर होते हुए सुदर्शन पाठक के घर तक 8 लाख रुपये की लागत से 8 सौ फीट पीसीसी ढलाई पथ का निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन मुखिया ने किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि धनजी राय, सुदर्शन पाठक, जनार्दन पाठक, सुशील पाठक, शिशुपाल उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल सिंह, पूर्व सरपंच ललन सिंह, भुअर राम, पप्पू ठाकुर ने प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इस पथ के निर्माण से ग्रामीणों को मंदिर तक आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। इसके पूर्व मंदिर तक आने जाने में भारी परेशानी होती थी। मौके पर खखड़ही निवासी रामसुरेश राय, सेमरी निवासी मोहन राय सहित पंचायत के विभिन्न गांवों के कई लोग उपस्थित थे।

पांच घंटे तक बंद रहेगी नोनहर फीडर में विद्युत की आपूर्ति

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट विद्युुुत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के नोनहर फीडर में बुधवार को पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। लगातार पांचवें दिन आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज अंतर्गत 132 केवी डुमरांव-बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाईन में कार्य को लेकर ट्रांसमिशन द्वारा शट डाउन लिया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को 33 केवी नोनहर फीडर का लाईन बंद रहेगा, और नोनहर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 कजवी लाईन साढ़े दस बजे सुबह से साढ़े तीन बजे तक अर्थात पांच घंटे आपूर्ति बंद रहेगा।   गौरतलब हो कि बिक्रमगंज-डिहरी ट्रांसमिशन में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने को लेकर 12 नवंबर से हीं नोनहर फीबर की आपूर्ति सुबह साढ़े दस बजे से ढाई बजे तक अर्थात चार घंटे तक बंद रह रहा है। पांचवें दिन यानि बुधवार को भी आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूर्व बिजली संबंधित अपना सभी कार्य पूरा कर लेने की अपील की है।

अधिवक्ता अशोक कुमार के असामयिक निधन पर बिक्रमगंज न्यायालय परिसर में शोक सभा का किया गया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के अधिवक्ता अशोक कुमार के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय और अनुमंडल न्यायालय परिसर में अलग-अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह जबकि अनुमंडल न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता उदय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रह कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्ययालय कार्य से अलग रखा।   व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा में एसडीजेएम राजीव कुमार, एडीजेएम प्रथम मुकेश कुमार मिश्र, एडीजेएम द्वितीय सुजीत कुमार, बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अधिवक्ता बबलु उपाध्याय, सुधीर कुमार, चितरंजन सिंह, अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता मदन सिंह, संजीव राय, मनोज चौधरी, मधूसूदन तिवारी, कमता प्रसाद, ओम प्रकाश, विजय आजाद, शशिकांत तिवारी, त्रिपुरारी दत्त तिवारी, कमल किशोर, सीमा कुमारी, रघुराज चौबे, अरूण सिंह शामिल थे। गौरतलब हो कि अधिवक्ता अशोक कुमार का निधन सोमवार को बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में हाईड्रोसिल के आपरेशन के दौरान हो गया था।

मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत, दो जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर निवासी संजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मोहित सिंह बाईक से अपने गांव से काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री चुरा कुटवाने के लिए जा रहा था।   इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाईक काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास टक्करा गई। जिससें तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए, मोहित सिंह को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसकी मौत रास्ते में हीं अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।   बाकी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी हजारी सिंह के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के पचरूखिया निवासी मदन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया सिंह का इलाज बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। काराकाट थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

नारायणपुर ग्रिड में होगा रिकंडक्टिंग, तीन दिन तक रहेगी दो घण्टे बिजली की आपूर्ति बाधित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अनुमंडल क्षेत्र के नारायणपुर ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए 15 नवंबर तक दो घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर रिकंडक्टिंग कार्य 15 नवम्बर तक होगा। जिसके कारण 33 के वी बिक्रमगंज, नोनहर, संझौली, नटवार, काराकाट, सूर्यपुरा, कोआथ, सकला, तरारी फीडर की बिजली 10:30 बजे से 12:30 बजे तक बन्द रहेगी।   इससे लगभग बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र सभी जगहों की बिजली की आपूर्ति दो घंटे के लिए पूर्णतः बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रिड अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने बताया कि 132 के वी डेहरी से बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाइन में अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता ने कहा है कि सभी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपनी जरूरी काम निपटा लें जिससे परेशानी कम हो। बिजली आपूर्ति बाधित होने की टाइमिंग से सबसे अधिक परेशानी व्यवसायियों को होगी। बिजली की आपूर्ति में सुधार के साथ ही व्यवसायी जेनरेटर वगैरह हटा चुके हैं। पिछले एक साल से बिजली की आपूर्ति अब दिन में भी जो व्यवसाय के लिए पिक समय होता है बाधित होते रहती है। अब शनिवार से प्रतिदिन नियमित दो घंटे बिजली की आपूर्ति मंगलवार तक बाधित रहेगी। इस बाबत पूछे जाने पर सहायक अभियंता ने बताया कि इसके लिए दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें जिससे परेशानी नहीं हो।