रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के अधिवक्ता अशोक कुमार के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय और अनुमंडल न्यायालय परिसर में अलग-अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदारनाथ सिंह जबकि अनुमंडल न्यायालय में आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता उदय कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर लोगों ने दो मिनट का मौन रह कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के उपरांत अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्ययालय कार्य से अलग रखा।
व्यवहार न्यायालय में आयोजित शोक सभा में एसडीजेएम राजीव कुमार, एडीजेएम प्रथम मुकेश कुमार मिश्र, एडीजेएम द्वितीय सुजीत कुमार, बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश कुमार सिंह, अधिवक्ता बबलु उपाध्याय, सुधीर कुमार, चितरंजन सिंह, अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, रमेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। जबकि अनुमंडल न्यायालय में अधिवक्ता मदन सिंह, संजीव राय, मनोज चौधरी, मधूसूदन तिवारी, कमता प्रसाद, ओम प्रकाश, विजय आजाद, शशिकांत तिवारी, त्रिपुरारी दत्त तिवारी, कमल किशोर, सीमा कुमारी, रघुराज चौबे, अरूण सिंह शामिल थे। गौरतलब हो कि अधिवक्ता अशोक कुमार का निधन सोमवार को बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में हाईड्रोसिल के आपरेशन के दौरान हो गया था।