रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
विद्युुुत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के नोनहर फीडर में बुधवार को पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। लगातार पांचवें दिन आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सहायक अभियंता रविशंकर कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज अंतर्गत 132 केवी डुमरांव-बिक्रमगंज ट्रांसमिशन लाईन में कार्य को लेकर ट्रांसमिशन द्वारा शट डाउन लिया जाएगा। जिसको लेकर बुधवार को 33 केवी नोनहर फीडर का लाईन बंद रहेगा, और नोनहर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 कजवी लाईन साढ़े दस बजे सुबह से साढ़े तीन बजे तक अर्थात पांच घंटे आपूर्ति बंद रहेगा।
गौरतलब हो कि बिक्रमगंज-डिहरी ट्रांसमिशन में तकनीकी गड़बड़ी दूर करने को लेकर 12 नवंबर से हीं नोनहर फीबर की आपूर्ति सुबह साढ़े दस बजे से ढाई बजे तक अर्थात चार घंटे तक बंद रह रहा है। पांचवें दिन यानि बुधवार को भी आपूर्ति बंद होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज के कनीय अभियंता अमित कुमार ने उपभोक्ताओं से विद्युत आपूर्ति बंद होने से पूर्व बिजली संबंधित अपना सभी कार्य पूरा कर लेने की अपील की है।