रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज (रोहतास) के प्रांगण में सचिदानंद साह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित की गई l गोष्ठी के प्रारंभ में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुसियां कला के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार सिंह एवं डी डी ओ नीलम देवी ने बुके देकर नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया। सर्वप्रथम 10ः30 पूर्वाह्न से उच्च विद्यालय तथा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा 12ः00 दोपहर से 1ः00 बजे तक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई l
इस बैठक में मेधा सॉफ्ट मार्क एवं अप्रूवल, बैगलेस शनिवार, तरंग प्रतियोगिता, फिट इंडिया क्विज, शाला सिद्धि, माइक्रो इम्प्रोवमेंट प्रोजेक्ट, सी आर सी, नशा मुक्ति दिवस आदि एजेंडे पर चर्चा की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय ससमय खोलने, बंद होने, निरीक्षण के समय सभी अभिलेख तैयार रखने, पाठटीका, सभी शिक्षकों की उपस्थिति, अभिभावक गोष्ठी आदि को ससमय कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर रविकांत सिंह प्रखंड लेखपाल, जितेन्द्र कुमार प्रखंड साधन सेवी पी .एम. पोषण योजना, मो. शमशाद अली, अब्दुल रशीद, हिमीराज सिंह, राहुल देव, मो. यूसुफ अफरीदी, देवेन्द्र कुमार सिंह, आनंद प्रकाश, कुमार चन्द्रशेखर, राजेश कुमार सिंह, कौशर परवीन, धर्मराज सिंह, नागेन्द्र सिंह, रीता कुमारी आदि उपस्थित थे l