Bakwas News

मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत, दो जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट 

बिक्रमगंज-डिहरी मुख्य पथ पर काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर निवासी संजय सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मोहित सिंह बाईक से अपने गांव से काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री चुरा कुटवाने के लिए जा रहा था।

 

इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाईक काराकाट थाना क्षेत्र के जोन्ही मोड़ के पास टक्करा गई। जिससें तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए, मोहित सिंह को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिसकी मौत रास्ते में हीं अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।

 

बाकी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के डिहरा निवासी हजारी सिंह के 17 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार और भोजपुर जिला के पीरो थाना क्षेत्र के पचरूखिया निवासी मदन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र कन्हैया सिंह का इलाज बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। काराकाट थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment