Bakwas News

गला दबा कर मां, बेटी की हत्या से फैली सनसनी, जमीनी विवाद का बताया जा रहा मामला

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कठउत गांव में दिल दहला देने वाली घटना से सनसनी फैल गई है। यहां मां-बेटी की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। घर के अंदर मां-बेटी का शव पाया गया है। घटना की जानकारी होते ही एसपी ओमवीर के साथ आईजी वाराणसी जोन के सत्यनारायण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके मुआयना कर ग्रामीणों से घटना के बाबत जानकारी ली गई। घटना स्थल पर फॉरेंसिंक टीम भी पहुंच गई थी।

 

आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि 70 वर्षीय कौशल्या और उनकी 35 वर्षीय बेटी की गला दबा कर हत्या की गई है। इसकी जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे जमीनी विवाद का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment