Bakwas News

नोनहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  समाधान यात्रा के दौरान रोहतास जिला के नोनहर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने पंचायत सरकार भवन नोनहर में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी का जाएजा लिया। साथ हीं नोनहर पंचायत में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा किये। बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से पंचायत क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए, शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।   बैठक के उपरांत उपस्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन अमृतसरोबर और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। बैठक में पीजीआरओ दिलीप कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अविनाश कुमार, बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ और सभी विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।   गौरतलब हो कि समाधान यात्रा को लेकर 11 फरवरी को रोहतास जिले में मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम है। इस दौरान वे नोनहर पंचायत के नोनहर गांव का भ्रमण करेंगे। इस क्रम में नोनहर में निर्माणाधीन अमृतसरोबर और कचरा निस्तारण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारी जोरों पर है। जिला के सभी अधिकारी नोनहर गांव में कैंप कर रहे है।

बिहार को बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता – चिराग

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के तेंदुल चौक पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया। अल्प समय के संवाद में चिराग ने कहा कि बिहार में बेहतर नेतृत्व की आवश्यकता है। स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। अपने स्वार्थ के लिए चंद लोगों ने बिहार के विकास को अवरुद्ध कर रखा है। बिहार को बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होने की आवश्यकता है।   गौरवशाली इस प्रदेश को लोगों ने एक बीमारू राज्य बना कर छोड़ दिया है। इससे बचने के लिए युवाओं की एकजुटता एवं आंदोलन आवश्यक हो गया है। स्वागत में खड़े युवाओं से परिवर्तन राह पर चलने का आह्वान किया। साथ पहुंचे जनशक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे का भी लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में युवा आंदोलन की आवश्यकता है। आंदोलन ही परिवर्तन का मुख्य सूत्रधार होता है। इसके अभाव में कभी किसी राज्य अथवा देश की संपन्नता वापस नहीं लौटी है। इतिहास साक्षी है क्रूरता का दमन युवाओं ने हीं किया है।   स्वागत करने वालों में सोनू पांडे, अमन कुमार, राजेश, मनीष कुमार, सदानंद एवं अनमोल गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल थे। बताते चलें कि रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से सटे शिवसागर में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह से संध्या समय में सड़क मार्ग से चिराग पासवान पटना जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

7 वर्ष पूर्व बने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में एक भी शिक्षक या लिपिक नहीं, मुख्यमंत्री को झासा देने के लिए आनन फानन में 22 दिनों के लिए की गई 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज प्रखंड का नोनहर गांव को 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम है। नोनहर गांव निःसंदेह एक विकसित गांव की पहचान रखता है। शायद यही कारण भी होगा मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के लिए प्रशासन को चयन करने में आसानी हुई होगी। जिला के विभिन्न विभागों की टीम दिन रात एक करके नोनहर की तस्वीर बदलने में जुटी है। मुख्यमंत्री के आगमन से इस गांव की तस्वीर में निखार और अधिक आएगी। ग्रामीणों की तकदीर बदलने की कवायद होती तो ग्रामीणों को अधिक लाभ होता। लेकिन अधिकारी केवल तस्वीर बदलने में अपनी सारी उर्जा लगा रहे है।   इसका ताजा उदाहरण है कि पिछले सात वर्षों से बने यहां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं है और मुख्यमंत्री को साझा देने के लिए आनन-फानन में 19 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति केवल 22 दिनों के लिए कर दिया गया है। ताकि विद्यालय में शिक्षकों के नहीं रहने का सवाल कोई नहीं कर सके। आपको बता दे कि 7 वर्ष पूर्व बने इस गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर विद्यालय में अब तक शिक्षक की बात तो दूर एक लिपिक भी नहीं है। जबकि यहां बच्चे नामांकित हैं और प्रतिवर्ष बोर्ड की परीक्षा में शामिल होते हैं और रिजल्ट भी आता है। मध्य विद्यालय के ही एक शिक्षक यहां प्रतिदिन जाकर कार्यालय कार्य करते हैं।   लेकिन मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आनन फानन में उच्चतर विद्यालय बिक्रमगंज से माध्यमिक के लिए 11 और उच्च माध्यमिक यानी इंटर के लिए 8 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है वह भी सिर्फ 22 फरवरी यानी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तक के लिए। परीक्षा सम्पन्न होते ही या यूं कहें कि मुख्यमंत्री के जाने के साथ ही यह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय अपनी पुरानी तस्वीर में दिखेगी। वही मध्य विद्यालय के शिक्षक यहां के छात्रों के तकदीर संवारेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जुटी प्रशासन की टीम की उपस्थिति ने गांव की रौनक बढ़ा दी है।   मुख्यमंत्री को दिखाने के लिए कहीं पार्क का निर्माण तो कहीं पेंटिग – पोचारा, गांव में जगह जगह सोखता, अमृत सरोवर के कार्य पूरी करने की कवायद, तलाब के किनारे सोलिंग, हेलीपैड निर्माण, जर्जर बिजली तार को बदलना, केबल तार लगाना, सामुदायिक भवन की चहारदीवारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का जीर्णोद्धार, पार्क व जिम का निर्माण क्या क्या नहीं हो रहा है। जेसीबी से लेकर तार बदलने की मशीन के साथ कई सरकारी चमचमाती प्रशासन की गाड़ियां सैकड़ों विभिन्न विभाग के कर्मी अधिकारी की यहां तैनाती दिख रही है। सभी को अपने अपने कार्यों की जिम्मेदारी सौपी गयी है। संभावित सभास्थल के समीप धोबीघाट स्थान पर पार्क और जिम का निर्माण तेजी के साथ युद्ध स्तर पर हो रहा है। गांव में भी खुशी का माहौल है। पंचायत भवन के छत पर यहां तैनात अधिकारियों और कर्मियों के लिए मेष चल रहा है। अब यहां सरकार के आगमन की प्रतीक्षा यहां के लोगों की है। इस मार्ग से आने जाने वाले लोग बस यहां की सजावट को निहारते हुए यहीं कहते होंगे कि काश एक दिन मेरे गांव भी मुख्यमंत्री जी पधारते।

मेंटेनेंस के नाम पर एक सप्ताह से बाधित है नोनहर का जलापूर्ति, ‌ मुख्यमंत्री के आगमन का की जा रही तैयारी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में इन दिनों नल जल योजना की जलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप कर दी गई है। विगत 1 सप्ताह से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जलापूर्ति के लिए खड़ा जल मीनार का रंग रोगन एवं सप्लाई लाइन का मेंटेनेंस कार्य बता कर जल सप्लाई रोक दिया गया है।   बताते चलें कि आगामी 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के अंतर्गत इस गांव में पहुंचने वाले हैं। गांव की स्थिति सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों का तांता लगा हुआ है। प्रतिदिन कई अधिकारी नोनहर पहुंचकर कार्य की समीक्षा के साथ सुझाव भी दे रहे हैं। कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे गांव को सुंदर बनाने की प्रयास की जा रही है। इस क्रम में जल मीनार सहित सप्लाई पाइप मेंटेनेंस का कार्य भी किया जा रहा है।   जिसके कारण 1 सप्ताह से लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि मुख्यमंत्री के आगमन की घोषणा के बाद से ही गांव की जन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के पक्ष में प्रशासनिक स्तर पर प्रयास जारी है।जिला सहित प्रदेश स्तरीय तंत्र इस कार्य में लगा हुआ है। जिसके कारण कई प्रकार की असुविधाएं भी ग्रामीणों को झेलने पड़ रहे हैं। विद्युत आपूर्ति पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। सामान्य दिनों की अपेक्षा इन दिनों में विद्युत आपूर्ति अनियमित होने के कारण लोग काफी परेशान हैं।

जदयू का एक शिष्टमंडल नोनहर पहुंच लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  जदयू का एक एक शिष्टमण्डल जदयू के प्रदेश महासचिव सह राज्य परिषद सदस्य अरूणादेवी के नेतृत्व में समाधान यात्रा के दौरान रोहतास जिला के नोनहर में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। शिष्टमंडल एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल, बीडीओ अमित कुमार, सीओ आलोक चंद्र रंजन, मुखिया आभा देवी से मिलकर कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में जानकारी ली।   साथ हीं ग्रमीणों से पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए किये गए कार्यों के संबंध में बातचीत की। अरूणादेवी ने बताया कि वर्तमान मुखिया आभा देवी के कार्यकाल में जो विकास हो रहा है उससे ग्रामीण काफी खुश है। सभी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अभार प्रकट कर रहे है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में पूरा जिला प्रशासन जोरशोर से लगा है। तैयारी संतोषजनक है। इसका रिपोर्ट पार्टीके प्रदेश कार्यालय को किया जाएगा।   शिष्टमंडल में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, सुरेश चौधरी, सुरेश कुशवाहा, अनिल पटेल शामिल थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता, उपमुखिया विजय कुमार पटेल, अरूण चौधरी, डब्ल्यू पासवान, मुन्ना पासी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब हो कि समाधान यात्रा के दौरान 11 फरवरी को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी जोरशोर से चल रहा है।

प्रोफेसर दंपति हत्याकांड महागठबंधन का जंगलराज पार्ट-2 : भाजपा नेता भाजपा नेता डॉ० मनीष ने कहा बिहार में है गुंडाराज

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  विगत दिन 29 जनवरी को भोजपुर जिला के नवादा थाना के कतीरा मोहल्ला निवासी सेवानिवृत्त भाजपा नेता सह रिटायर प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पुष्पा सिंह की निर्मम हत्या पर काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता डॉ० मनीष रंजन गहरा दुःख व्यक्त किया है। साथ ही साथ बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृव में महागठबंधन का जंगलराज पार्ट-2 शुरू हो गया है। जहां बिहार में अब महागठबंधन सरकार के गुंडों का तांडव शुरू है। जिससे बिहार की जनता दहशत कायम है।   दूसरी तरफ भाजपा नेता ने इस दोहरे हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग बिहार सरकार व प्रशासन से की है। उन्होंने कहा की इस दोहरे हत्याकांड में शामिल जो भी लोग हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर और स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति नही हो सके। भाजपा नेता ने बताया कि प्रोफेसर महेंद्र सिंह बहुत ही सुलझे व सामाजिक व्यक्ति थे। जो अपने जीवनकाल में भाजपा पार्टी से जुड़ राजनीतिक का भी नेतृव कर रहें थे। वह हमेशा लोगों को एवं छात्रों को मार्गदर्शन भी देते रहते थे। वही प्रोफेसर दंपति की हत्या से साहित्य समाज को गहरी क्षति हुई है। जिसकी निकट भविष्य में भरपाई असंभव है। जिनकी कमी हमेशा लोगों को खलेगी।

स्वतंत्र भारत का पहला अमृतकाल बजट हुआ पेश : डॉ० मनीष रंजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्वतंत्र भारत का पहला अमृतकाल बजट 1 फरवरी को पेश होते देश की जनता में खुशी की लहर देखने को मिली। वही भाजपा विरोधी पार्टी दल इस पारित बजट को देख परास्त हो गए। इस पर खुशी जाहिर करते हुए काराकाट विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी भाजपा नेता सह अर्थशास्त्री प्रो० डॉ० मनीष रंजन ने भारत सरकार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को केंद्रीय बजट 2023 का संसद में पेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित एफएम सीतारमण का आभार व्यक्त किया।   साथ ही साथ उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए अर्थशास्त्री डॉ० मनीष रंजन ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक का यह स्वर्णिम बजट पेश हुआ है। जो अब तक का देश का ऐतिहासिक बजट पेश हुआ है। जो एक भारतीय नारी ने भारतीय परिधान पहन कर देश का स्वर्णिम बजट पेश करने का गौरव प्राप्त किया है। जिस बजट में देश के सभी वर्ग की जनता का ख्याल रखा गया है। जिससे देश के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। डॉ० रंजन ने कहा कि गरीब खाद्यान्न योजना एक साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। उन्होंने नए टैक्स स्लैब की भी घोषणा की। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा। बजट में घोषणा की गई कि इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। वहीं, चिमनी, कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस, सिगरेट सोना, चांदी, प्लैटिनम महंगा होगा।   वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1 लाख 97 रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10 से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा। डॉ रंजन ने कहा की जब दुनिया मुश्किलों से जूझ रही है तो भारत एक उज्ज्वल स्थान पर है। रेलवे के लिए 2 करोड़ 41 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। जो भारत भविष्य के सशक्त भारत की बुनियाद रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर चलते हुए भारतीय अर्थव्यस्था के आकार में पिछले नौ वर्षों में एतिहासिक वृद्धि हुई है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से बढ़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। बजट बढ़ते भारत की प्रगति की गति को और तेज करने वाला है। दूसरी तरफ भाजपा विरोधी पार्टी दल ऐतिहासिक बजट पेश होते ही परास्त हो चूकें है।

घुसियां कला में युवक की बेरहमी से पीट कर की हत्या

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  थाना क्षेत्र के घुसियां कला गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने लाठी, डंडा और रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना देर रात की है। युवक को घायल अवस्था मे इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है।   घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुसियां कला निवासी व शिक्षक वकील अहमद के पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को अपराधियों ने लाठी डंडा तथा रॉड से मारपीट कर जख्मी कर गांव की सड़क पर फेंक दिया था । जिसे उसके परिजनों ने जख्मी हालत में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया । इसी दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के घंटों बाद भी घटना के कारण का खुलासा नहीं होने से अलग अलग चर्चा है।   थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। बुधवार की शाम चार बजे तक कोई आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज में नन्हे वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से किया सभी को हैरान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट द डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नन्हें वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा से सबको हैरत में डाल दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रख्यात नेता और पूर्व प्रत्याशी दिनारा विधानसभा राजेन्द्र सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर किया।   इस अवसर राजेन्द्र सिंह के साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता बिंदु सिंह, द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार, आईआईटीएन अमितेश्वर आनंद एवं रिबेल स्पोकन इंग्लिश के संचालक आलोक कुमार ने मंच साझा किया। अपने संबोधन में राजेन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों के कौशल की खूब सराहना की। उन्होंने विज्ञान की महत्ता बताते हुए विद्यालय प्रबंधन को साधुवाद दिया।   कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बालकों के अंदर वैज्ञानिकता को बढ़ावा देने का अवसर प्राप्त हो रहा है। वैसे तो सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाया था फिर भी कुछ प्रोजेक्ट को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान की प्राप्ति हुई। “एवोल्यूशन ऑफ ह्यूमन बिनग्स” प्रोजेक्ट को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।खुशी, कशिश, अंजलि, सलोनी सोनाक्षी संजना इत्यादि छात्राओं ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया। “ओरिजिन ऑफ अर्थ” जो कि कृष पांडेय और उनके ग्रुप द्वारा तैयार किया गया था। उसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सुहानी वर्मा और टीम के द्वारा बनाए गए टेलिस्कोप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा कुछ और प्रोजेक्ट ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। संजीव रंजन के इलेक्ट्रिक मॉल रमेश कुमार के वायरलेस इलेक्ट्रिक लाइट सिस्टम शिवांगी और प्रियांशी के सोलर सिस्टम, शिवानी कुमारी के वाशिंग मशीन प्रियांशु राज के ड्रिप इरीगेशन सिस्टम आएशा सिंह एंड सना फातिमा के ह्यूमन बॉडी मॉडल तथा आयुषी राज और अनमोल कुमार द्वारा बनाई गई भगवान गणेश जी की तस्वीर ने खूब तालियां बटोरी।   विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आज जो बच्चे अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। इन्हीं में से कोई भविष्य में महान आइंस्टीन या अब्दुल कलाम बनेगा। छात्रों के अंदर वैज्ञानिक चिंतन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। आशा है आज के कार्यक्रम से छात्र लाभान्वित होंगे।

गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार की लूट, प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस, 1 महीने के अंदर गैस एजेंसी कर्मी से तीसरी लूट

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  कछवां थाना क्षेत्र के बेलाड़ी मोड़ से आगे जिराती नाला के समीप शनिवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने हथियार का भय दिखा गैस एजेंसी कर्मी से लगभग 90 हजार लूट लिए । पुलिस इस मामले को दबाने का दो दिनों से प्रयास करती रही तथा एजेंसी कर्मी को मामले का उद्भेदन और अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही ।   गौरतलब हो कि क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मी से लूट की 1 महीने के अंदर यह तीसरी घटना है । जानकारी के अनुसार काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन का कर्मी राजू कुमार और चालक प्रिंस कुमार गैस रिफिल बेचकर तथा तगादा का कुछ पैसा लेकर वापस लौट रहे थे । घटनास्थल के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने एजेंसी कर्मी से हथियार का भय दिखा लगभग 87 हजार 400 रुपए लूट लिए । विदित हो कि उक्त घटना क्षेत्र के आसपास की हैं ।   कुछ दिनों पूर्व गोराड़ी स्थित गैस एजेंसी के कर्मी से ₹31 हजार की लूट अपराधियों ने की थी तथा भोजपुर जिला के तरारी स्थित एजेंसी कर्मी से भी एक पखवाड़े के अंदर घटना स्थल के इर्द-गर्द रुपए लूट लिए गए थे । काराकाट स्थित मैसर्स इंडियन गैस एजेंसी के संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत अविलंब पुलिस को सूचना दी गई , लेकिन पुलिस दो दिनों तक अपराधियों को धर दबोचने का आश्वासन देती रही , जबकि हकीकत में कामयाबी का नतीजा बिल्कुल शून्य रहा । इस संबंध में पूछे जाने पर कछवां थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना घटित होने के उपरांत मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की , उन्होंने कहा कि मामले का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जाएगा । एजेंसी कर्मी द्वारा बताए गए घटना के विस्तृत विवरण के आधार पर ग्रामीणों का कथन है कि सभी घटना में एक ही बाइक पर तीन नकाबपोश अपराधी सवार होकर आ रहे हैं और घटना को अंजाम दे आराम से फरार हो जा रहे हैं ।