Bakwas News

आरएसएस का तीन दिवसीय शीत शिविर बौद्धिक सत्र के उपरांत हुआ  संपन्न

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  दक्षिण बिहार प्रांतीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला इकाई बिक्रमगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर रविवार को बौद्धिक सत्र के पश्चात संपन्न हुआ। आयोजित शिविर में सामाजिक, बौद्धिक, शारीरिक, शैक्षणिक व्यवस्था एवं संगठनात्मक जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया।   शुक्रवार को बिक्रमगंज कांव नगर स्थित श्री भगवान सिंह आईटीआई के सभागार में संध्या बेला के दौरान विभाग प्रचारक सुरेंद्र ने शिविर का उद्घाटन मां भारती एवं संघ संस्थापक डॉ केशव प्रसाद हेडगेवार तथा द्वितीय संघ संचालक गुरुजी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ पुष्प अर्पित कर किया। जिला संघचालक डॉ विश्वनाथ के गरिमामय उपस्थिति में शिविर का संपूर्ण संचालन किया गया।   शनिवार को प्रातः काल संघ स्थान पर मुख्य शिक्षक जिला शारीरिक प्रमुख अरुण द्वारा शारीरिक गतिविधियों का संचालन कराया गया। तदुपरांत बौद्धिक मंडप में संगठनात्मक एवं राष्ट्रीयता से संबंधित विषयों को जिला कार्यवाह द्वारा रखा गया। वही रविवार को समापन सत्र के दौरान जिला बौद्धिक प्रमुख संजय ने राष्ट्रहित में चिंतन एवं मनन के संदर्भ में समसामयिक क्रियाकलापों से अवगत कराया। शिविर का नेतृत्व नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने किया।

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर द डान बास्को प्ले स्कूल के छात्राओं ने गीत संगीत प्रस्तुत कर लोगों का किया मंत्रमुंग्ध

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी और प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया।   कार्यक्रम में छात्रा निशा भारती, अंकिता कुमारी, रौशनी कुमारी, निकिता कुमारी, दुर्गा कुमारी, सोनम कुमारी, नंदनी कुमारी, रिया कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी, आलिया प्रवीन, सत्या कुमारी, आशिया, नाव्या, अनन्या, माही ने जहां गीत, संगीत और भाव नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं मृत्युंजय कुमार, अवनीश कुमार, सुरज कुमार, शुभम कुमार, आयुष कुमार, शिवम कुमार, अनिल कुमार, सौम्यजीत कुमार, आयुष कुमार, प्रियम कुमार, वाहिद अली ने गीत-संगीत और हास्य नाटक प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी की भूमिका सराहनीय रही।   मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

आर्म्स एक्ट व मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस किया बरामद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  काराकाट पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार , पुलिस ने आरोपी के घर से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस किया बरामद । काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पड़सर निवासी छठु यादव एवं प्रमोद रजवार के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई । जिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । जिस आलोक में पुलिस ने एक पक्ष से छठु यादव एवं दूसरे पक्ष से प्रमोद रजवार एवं उनके पुत्र मोथा रजवार उर्फ उमलेश रजवार को गिरफ्तार कर लिया ।   थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान छठु यादव के पास से एक देसी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिस आलोक में स्थानीय थाना में कांड संख्या 17/23 के आलोक में आर्म्स एक्ट एवं मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया ।

शहर के एएस कालेज में आयोजित सम्मान सह विदाई समारोह में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रशासक दिलीप कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों को दी विदाई

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  एएस कालेज बिक्रमगंज में सेवानिवृत हुए कर्मियों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव अक्षय कुमार प्यारे ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रशासक दिलीप कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है और एक न एक दिन सबको इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। लेकिन सेवा अवधि में आपके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाता है। विदाई समारोह एक भावनात्मक पल होता है। सभी अपनी भावनायें व्यक्त करते हैं। अगर किसी बात को लेकर एक दूसरे से मतभेद भी होता है तो ऐसे वक़्त पर भूल जाते हैं और भूलना चाहिए।   प्रशासक ने इस आयोजन के संघ के अध्यक्ष और सचिव के साथ ही सभी कर्मी को बधाई दी और कहा कि वर्षों से बंद रहे इस तरह का आयोजन करने के लिए सबकी सराहना की। समारोह में सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। विदाई सह सम्मान समारोह में करिया राम, बिंदेश्वरी सिंह, अब्दुल क्यूम खान, अर्यमा कुमार और दिनेश कुमार सिंह शामिल है। प्रशासक ने कहा कर्मियों की संख्या स्वीकृत पद के अनुरूप काफी कम है। एक साथ पांच कर्मियों के सेवा निवृत होने के कारण यह संख्या और कम हो जाएगी। इसलिए जो कर्मी अनुबंध पर कार्य करने के लिए आवेदन देंगे तो वे विश्विद्यालय की अनुमति से उनकी सेवा लेंगे। शेष बचे कर्मियों से उन्होंने कहा कि आप पर काम का बोझ और बढ़ेगा। लेकिन हमे मालूम है आप कार्यकुशल हैं और मेहनत से काम कर सकते हैं।

भाकपा माले के जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक हुआ संपन्न

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाकपा माले के जिला कमिटी का प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में आयोजित दो दिवस बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गया बैठक में पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में 15-20 फरवरी 2023 तक होने वाले 11वें राष्ट्रीय पार्टी महाधिवेशन और 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ” नारे के तहत होने वाले ऐतिहासिक रैली की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य व काराकाट विधायक अरुण सिंह, जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, रविशंकर राम, जवाहरलाल यादव, कैसर नेहाल सहित जिला कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति थे। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि – पार्टी महाधिवेशन में पड़ोसी देशों सहित दुनिया के दर्जन भर देशों के अतिथि के बतौर प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं साम्प्रदायिक फासीवादी ख़तरों के खिलफ 18 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय कन्वेंशन होगा। इस कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद हिटलर को अपना आदर्श मारने वाले फासीवादी संगठन आर एस एस व भाजपा को खुलकर खेलने का मौका मिल गया है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने का खतरा अब वास्तविक बन गया है। तमाम लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर या खत्म किया जा रहा है और जनता के हासिल अधिकारों को कुचला जा रहा है। संविधान और लोकतंत्र पर तीखा हमला और राज्य समर्थित आतंक, उत्पीड़न, दबंगता मोदी सरकार की चारित्रिक विशेषता बन गई है। उनकी चरम कारपोरेट परस्ती ने लोगों की जिंदगी को गहरे संकट में डाल रखा है। लगभग सभी संस्थाओं को मैनेज करके व नियम कानूनों को ठेंगा दिखाकर कुछ मुट्ठी भर कारपोरेट घरानों के हाथों में सारी संपत्ति है। खदानों, रेलवे, बीमा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सौंपी जा रही है। नौजवानों, मजदूरों से छिनता रोजगार, आरक्षण, खाद्य पदार्थों, पाठ्य सामग्रियों पर जीएसटी, कमरतोड़ महंगाई आज के भारत का सच है। बेरोजगारी कारपोरेट लूट का चरम काल है। इस खतरे को पूरा देश समझता है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ऐतिहासिक संघर्ष मोदी सरकार को पीछे हटने पर मजबूर होने और सत्ता से बेदखल कर बिहार देश के भाजपा विरोधी संघर्ष को नई ताकत दी है। मोदी सरकार को देश अब और बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा को संपूर्ण समाज से बेदखल कर देना समय की मांग है। जिला सचिव नंदकिशोर पासवान ने बताया कि पूरे जिले में महाधिवेशन व रैली की तैयारी के लिए बड़े पैमाने पर दिवाल लेखन, पोस्टर लगाने, फेस्टून टांगने, जनता की ग्रामीण बैठकें किया जा रहा है। 1 से 7 फरवरी को पैदल प्रचार जत्था निकालने का फैसला लिया गया। व्यापक प्रचार के माध्यम से भाजपा, आर एस एस के साम्प्रदायिक फासीवाद और देश में बढ़ रहे महंगाई, बेरोजगारी का भंडाफोड़ करने का फैसला लिया गया।रोहतास से रैली में दस हजार जनता की भागीदारी होगी।

डिवाइन पब्लिक स्कूल में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों ने देखा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बोर्ड के परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर डर एवं कई शंकाएं होती हैं। प्रतिवर्ष शिक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय तथा अन्य सोशल मीडिया साधनों द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों से सीधे संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के 6 ठे संस्करण का इस वर्ष प्रसारण हुआ। जिसे द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को दिखाया गया। प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि माता-पिता के सामाजिक स्तर का दबाव छात्रों पर पड़ता है। अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे के रिजल्ट के कारण उन्हें समाज में शर्मिंदगी न उठानी पड़े। इस कारण बच्चों पर दबाव रहता है। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को स्व मूल्यांकन की सलाह दी। समय प्रबंधन को परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक बताया। सभी विषयों पर समान रूप से समय देना आवश्यक होता है। कुछ विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषयों पर ज्यादा समय देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को सभी विषयों पर क्रमवार 20-20 समय देने का एक स्लैब बनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि समय का प्रबंधन यदि सीखना हो तो माँ से सीखें जो दिन भर व्यस्त रहने के बाद भी सारे कार्य समय पर करती है। नकल की प्रवृति और परंपरा पर एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि जीवन में कदम-कदम पर परीक्षा है। आप एक दो एग्जाम नकल करके पास हो सकते हैं लेकिन एक सुखमय जीवन के लिए ऐसा माहौल बनाएं कि नकल की जरूरत ही न पड़े।जितनी क्रिएटिविटी नकल के लिए दिखाते हैं उतनी पढ़ाई में दिखाएं तो नकल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम को द डीपीएस के छात्र-छात्राओं ने भी पूरे मनोयोग से सुना और लाभ उठाया। कक्षा दशवीं के छात्र मनीष ने इस प्रकार के मंच के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मेरे मन में भी परीक्षा को लेकर बहुत तरह के प्रश्न थे। जिनका समाधान इस चर्चा के माध्यम से हो गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार प्रकट करता हूँ। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने भी इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के हित में बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से एक ही समय में करोड़ों विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता के प्रति आभार प्रकट करता हूँ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक उपेंद्र कुमार, अजित मिश्रा, आर एन पांडेय शिक्षिका प्रीति ओझा संगीता सिन्हा इत्यादि ने भी कार्यक्रम का लाभ उठाया।

द डान बास्को प्ले स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का किया भरपूर मनोरंजन

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  स्थानीय शहर के एएस कालेज रोड में स्थित द डान बास्को प्ले स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य लक्ष्मीकांत ने ध्वजारोहण के पश्चात अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। बच्चे भारत के भविष्य हैं।   विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने कहा कि बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। इन्हें बस अनुशासन, दृढसंकल्प, कठिन परिश्रम और सहयोग की बाँहे पकड़ कर अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते जाना है। तत्पश्चात कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही मंच संचालक अंजली सिन्हा ने दर्शकों के दिलों में उत्साह भर दिया। बड़ा मनमोहक दृश्य था जब छोटे-छोटे बच्चे गीत और भाव नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। नीशा भारती, अंकिता, रौशनी, नीशा कुमारी और उसकी टीम द्वारा ऐ वतन मेरे वतन गाना जैसे ही प्रारंभ हुआ ,भारत माता की जय और वन्दे मातरम से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया था। दुर्गा, नंदनी, पुनिता, आशिया सहित कई छात्राओं ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   इस पूरी व्यवस्था में विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार, निरज कुमार, सीमा सिंह, अनिता गुप्ता, रेखा कुमारी, शोभा सिंह, चंचल कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्रा और काफी अभिभावक उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक प्रकाश कुमार ने किया। उन्होंने आए हुए अतिथियों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शैक्षिकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहयोग एवं सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दूसरे दिन यमुना हाउस ने 4 स्वर्ण पदक जीत प्राप्त किया प्रथम स्थान

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नौवें वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दूसरे दिन द डीपीएस के प्रांगण में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी।दिन की शुरुआत में 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ के लिए सीनियर – जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स का हीट हुआ।चयनित खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया। सब जूनियर टग ऑफ वॉर के फाइनल मुकाबले में पहले नर्मदा और यमुना हाउस के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें यमुना हाउस विजयी रहा तथा खेल महोत्सव का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी मुकाबले में नर्मदा को रजत प्राप्त हुआ।   टग ऑफ वॉर सब जूनियर गर्ल्स के मुकाबले में यमुना ने गंगा हाउस को पराजित करते हुए एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीनियर लड़कियों के खो-खो मुकाबले में गंगा हाउस ने यमुना हाउस को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर लड़कियों के खो-खो के दूसरे मुकाबले में नर्मदा और सरस्वती हाउस के बीच मुकाबला हुआ। नर्मदा हाउस ने सरस्वती हाउस को 8 के मुकाबले 10 पॉइंट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर गर्ल्स कबड्डी मुकाबले में यमुना ने नर्मदा को पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जुनियर बॉयज कबड्डी मुकाबले में यमुना ने नर्मदा को 14 के मुकाबले 31 अंको से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। जूनियर बॉयज कबड्डी के दूसरे मुकाबले में गंगा ने सरस्वती को 3 के मुकाबले 35 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।आज गंगा और यमुना हाउस के बीच वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें यमुना की टीम ने गंगा को पराजित करके अपनी झोली में एक स्वर्ण पदक का इजाफा किया।   दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतियोगिताएं। कक्षा नर्सरी के बच्चों के टॉफ़ी रेस में जानवी कुमारी ने प्रथम तानवी सिंह ने द्वितीय तथा आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी के म्यूजिकल चेयर रेस में सृष्टि कुमारी को प्रथम तृषा को द्वितीय तथा अदिति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे दिन की समाप्ति तक यमुना हाउस सर्वाधिक गोल्ड के साथ पहले स्थान पर है। पदकों की स्थिति इस प्रकार है:- हाउस स्वर्ण रजत कांस्य यमुना 04 03 01 गंगा 03 01 01 नर्मदा 00 02 01 सरस्वती 00 01 01

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न, प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रोहतास से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद शहर स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में तीन दिवसीय मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न हो गई। इस अवसर पर लगातार तीन दिनों तक महाविद्यालय परिसर सहित पूरा शहर वैदिक मंत्रों से गुंजायमान रहा। जहां लगातार श्रद्धालुओं की यज्ञ पूजन में भीड़ उमड़ी रही। सोमवार को यज्ञ पूजन हवन के अंतिम दिन महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय कर्मी सहित सैकड़ों लोगों ने पूजन में भाग लिया।   जबकि इस मौके पर नवनिर्मित मां सरस्वती मंदिर को जगमग रोशनी से सजाया गया है। जहां लगातार तीन दिनों तक मां सरस्वती प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पूजन पर भजन कीर्तन सहित आरती का भव्य आयोजन किया गया। वहीं यज्ञ पूजन के अंतिम दिन प्रसाद वितरण ग्रहण कर लोगों ने मां सरस्वती की दर्शन की।   दूसरी तरफ यज्ञ पूजन समापन पर महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि मां सरस्वती “विद्या ददाति विनयम” जो शिक्षा की मंदिर का सागर है। जिनके पूजन से शिक्षा जगत सहित विद्यार्थी जीवन में सफलता का मार्ग प्राप्त होता है। इस अवसर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो० – शिवकुमार सिंह, दिनेश कुमार, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश पाठक, पवन कुमार उपाध्या, बलवंत सिंह, अजय सिंह, विष्णु शंकर दुबे, विवेक पाठक, अखिलेश कुमार सिंह व अभय सिंह, चंदन सिंह, रवि प्रकाश, परवेज खां, रवि कुमार, आलोक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थें।

भारत की वीरगाथा लिखने वाले महापुरुष थें सुभाषचंद्र बोस : डॉ. मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुभाषचंद्र बोस उन विचारों को लेकर आए जो वीरगाथ लिखने का पूरे विश्व में इतिहास लिखने कार्य किया। जिनके विचारों और संदेशों की मदद से हम ‘पराक्रम दिवस’ दिवस की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। जिन्होंने ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा ‘ के ये नारा आज भी पूरे भारत में एक ऊर्जा भर देता है। वह देश के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं। जिनके विचार और जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं। आपमें एक जोश पैदा करता है।   जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान स्वतंत्रता के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण विकास आजाद हिंद फौज का गठन और गतिविधियां थीं। जिसे भारतीय राष्ट्रीय सेना या आईएनए के रूप में भी जाना जाता है। रास बिहारी बोस, एक भारतीय क्रांतिकारी, जो भारत से भाग गए थे और कई वर्षों से जापान में रह रहे थे। जो दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में रहने वाले भारतीयों के समर्थन से भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना की।