Bakwas News

औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह बोले – नीतीश कुमार ने खो दी है लोगों की विश्वसनीयता, बिहार में शुरू हुआ गुंडा राज 2

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिले के बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड में एक प्रतिष्ठान के उद्घाटन के बाद प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह ने कहा कि बिहार में जिस तरह से अपराध बढ़ा है, इससे यह साफ है कि बिहार में गुंडा राज टू की शुरुआत हो गई है।   उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार जनादेश का अपमान कर अपनी विश्वसनीयता खो दिये है। वे जब अपराध पर बोलते है तो लोग उनका उपहास उड़ाते है। बालू पर या शराबबंदी पर बोलते है तो लोग अपशब्द तक का उपयोग कर देते है। सासाराम में अशोक स्तंभ के नष्ट किये जाने के सवाल पर कहे कि यह देश के सांस्कृति के साथ खिलवाड़ है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है। पंचायती राज चुनाव में आरक्षण पर आये न्यायालय के फैसले के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा जब सरकार में थी तो पंचायती राज व्यवस्था में अतिपिछड़ों को आरक्षण की व्यवस्था थी। वहीं जब लालू प्रसाद अकेले सरकार में थे तो आरक्षण देने की बात तो करते थे, लेकिन इसके प्रति कभी गंभीर नहीं होते जिसके कारण आरक्षण का लाभ जरूरत मंदों को नहीं मिलता था। अब नीतीश कुमार फिर से उनके साथ है तो वहीं हुआ जो पहले हो रहा था। इस मौके पर बीरेंद्र सिंह सहित कई लोग थे।

ईद मिलादुन्नबी पर बिक्रमगंज में निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बिक्रमगंज में जुलूस ए मोहम्मदी निकाले गए।बिक्रमगंज शहर में ईदगाह से जुलूस की शुरुआत हुई। बिक्रमगंज में ईदगाह से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जुलूस में सबसे आगे मोहम्मद अय्यूब खान,असगर हुसैन,सम्मू कुरैशी,अख्तर,सलीम,ताजुद्दीन अंसारी एकता का परचम लेकर चल रहे थे।उनके पीछे बड़ी संख्या में उलमा तकरीर करते हुए चल रहे थे।   जश्न ए मिलादुन्नबी के मौके पर सरकार की आमद मरहबा,देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान,नारा ए तकबीर,नारा ए रिसालत के नारों से गूंज उठी।बड़ी सादगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी में आशिक ए रसूल में लोगों ने शिरकत की। घरों व मस्जिदों में मिलाद शरीफ, कुरआन खानी,फातिहा हुई। मस्जिदों को फूलों व झालरों से सजाया गया।बारह रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के उलेमाओं ने सादगी के साथ नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला। घर,दुकान, गली व रास्तों को रंग-बिरंगी रौशनियों से सजाया गया। घरों की छतों पर इस्लामी हरे झंडे भी लगाए गए।जुलूस की निजारत मो.अय्यूब खान,सम्मू कुरैशी करते चल रहे थे।कुरआन ए पाक की तिलावत से मौलाना ताजुद्दीन ने आगाज फरमाया। मौलाना अख्तर ने फरमाया के हजरत मोहम्मद सलल्लाहो अलैहे वसल्लम तमाम जहान के लिए रहमत है।किसी खास कौम या किसी खिते के लिए रहमत नहीं है। बल्कि सारे जहान के लिए रहमत है।मौलाना सलीम ने फरमाया कि हजरत की जिंदगी हमारे लिए नमूना है।हमें अपनी जिंदगी नबी के बताए हुए रास्ते पर गुजारने चाहिए।   मौके पर बीडीओ अमित प्रताप सिंह, एसआई सेराज खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

महावीर जयंती पर डेढ़गांव में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए दावथ प्रखंड के ग्राम डेढ़गांव में महावीर जयंती के अवसर पर शनिवार को कुश्ती दंगल का अयोजन किया गया । सबसे पहले कुश्ती दंगल का उद्घाटन मुखिया पति पिंटू सिंह, पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह तथा वरीय शिक्षक सुभाष सर ने संयुक्त रूप से किया । कुश्ती दंगल दो आयु वर्ग में विभाजित कर किया गया । पहला 24 वर्ष आयु वाले में कोआथ के कमलेश कुमार तथा मोहनी के धर्मेंद्र कुमार के बीच हुआ जिसमे दोनों संयुक्त रूप से विजेता रहे । उसके बाद 18 वर्ष के आयु वर्ग वाले में डेढ़गांव के ही रहने वाले रोहित सिंह राजपूत तथा तथा कोआथ के प्रेम कुमार के बीच हुआ जिसमें रोहित सिंह राजपूत विजेता बने । इस अवसर पर डेढ़गांव एक्सीलेंट दंगल प्रतियोगिता के सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश कहार, रविशंकर महतो, शिवजी महतो, सुजीत सिंह, कमलेश मास्टर, पप्पू सिंह, चंदन सर, झुना सिंह मौजूद रहे ।

बिक्रमगंज में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर पथराव, एक दर्जन जख्मी

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। शिवपुर हाल्ट पर मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों पर असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना शुक्रवार की देर शाम की है। बताया जाता है कि शिवपुर के ग्रामीण शिवपुर से मूर्ति विसर्जन करने जुलूस के साथ कस्तर टेढ़की पुल पर गए थे। देर शाम मूर्ति विसर्जन कर ट्रैक्टर से लौट रहे थे। इसी बीच लौटने के क्रम में जैसे ही वे लोग शिवपुर हाल्ट पर पहुंचे छत और आसपास से कुछ लोगों की भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। घायल संजीत कुमार के अजीत कुमार ने बताया कि लौटने के क्रम में साथ मे पुलिस भी थी और पुलिस की उपस्थिति में यह घटना उपद्रवियों ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से किया। उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोग जख्मी हैं जिसमें तीन लोगों का सर फट गया है और उन्हें गंभीर चोट आई जबकि अन्य कई भी जख्मी हैं। अधिकांश घायलों का इलाज बिक्रमगंज अनुमंडल अस्पताल में हुआ। घायलों में शिवपुर निवासी गंगा गुप्ता, संजीत कुमार, रिशु, अभी कुमार, राहुल कुमार, गोलू, बिल्ला, निशांत, आकाश, शुभम, कन्हैया, चिक्कू आदि हैं। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है और प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई हो रही है। घटना को लेकर शिवपुर हाल्ट और शिवपुर के ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है।

शहरों की तरह गांव में भी शुरू हुआ है डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य, बनाया जाएगा कंपोस्ट खाद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत अब शहर की तरह गांव में भी कचरा उठाव का कार्य शुरू हो गया है। बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर, घुसियां खुर्द और जमोढ़ी पंचायत में यह योजना प्रारंभ कर दिया गया है। इन पंचायतों के सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू है। नोनहर पंचायत एक माह पूर्व से हीं कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है। पंचायत के सभी 13 वार्डों से गिला एवं सूखा कचरा उठाव किया जा रहा है। पंचायत में कचरा उठाव के लिए हर गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया गया है। इस पंचायत के 13 वार्ड में 13 ठेला और एक ई रिक्शा दिया गया है। वही इसका समुचित मोनेटरिंग के लिए स्वच्छता ग्रही एवं सफाई सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किये गए है । इन्ही लोगों के देखरेख में इस योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस योजना का संचालन जिला स्तर पर जिला प्रबंधन जल एवं स्वच्छता समिति, प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई और पंचायत स्तर पर मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत क्रियान्वयन प्रबंधन इकाई कर रही है। पंचायत सचिव नोडल पदाधिकारी की भूमिका निभा रहे है, जबकि वार्ड सदस्य मेंबर है। इसका कार्य मूल रूप से वार्ड प्रबंधन क्रियान्वयन इकाई को सौपा गया है। घरों से उठाए जाने वाले कचरों के निस्तारण को लेकर पंचायत में विकास कार्य का निर्माण किया जा रहा है। जहां गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग निस्तारित किया जाना है। इसके लिए नोनहर पंचायत में नोनहर-ढोढ़नटोला पथ में आवनावाद बिहार सरकार की भूमि पर निर्माण कार्य जारी है । पंचायत से निकलने वाले कूड़ा को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में निस्तारण कर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया आभा देवी ने बताया कि निस्तारण केंद्र का कार्य तेजी से चल रहा है। एक पखवारे मे इसका निर्माण हो जाएगा। कचरे से निर्मित होगा कंपोस्ट खाद इस संबंध में जानकारी देते हुए मिक्की राज मेहता ने बताया कि जो भी कचरा का उठाव हो रहा है, उसे कचरा प्रबंधन में जमा किया जा रहा है। उसके बाद कृषि विभाग द्वारा कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। गांव को सुंदर बनाने के लिए पंचायत के सभी वार्ड के प्रत्येक घर में 2 डस्टबिन दिया जा चुका है। जिसे लोग इस्तेमाल कर रहे है

बिक्रमगंज में विद्युत विपत्र सुधार के लिए किया गया शिविर का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार के निर्देश पर शनिवार को उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र सुधार के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज अंतर्गत प्रत्येक प्रशाखा में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया। जिसका सात कार्य दिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज सेक्शन में 8 आवेदन, दावथ सेक्शन में 4 आवेदन, संझौली सेक्शन में 5, दिनारा सेक्शन में 8, सूर्यपुरा सेक्शन में 7 कुल 32 आवेदन आये 11 आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई बिक्रमगंज अमित कुमार, जेई राजस्व प्रकाश चंद्र कुमार, सहायक आईटी मैनेजर चंदन कुमार, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन दीनानाथ चौधरी के साथ साथ सभी प्रशाखा में जेई उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने मुख्य डाकघर सासाराम में दिया धरना

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम में मुख्य डाकघर के समक्ष अपनी मांग के समर्थन में घेराव किया। संघ के जिला अध्यक्ष राम आशीष सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों अभी कर्ताओं ने जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन भी किया। अभिकर्ताओं ने बताया कि उनके खाते से अवैध तरीके से चीफ पोस्ट मास्टर जनरल की ओर से रुपए की निकासी करा ली गई है। इस के संदर्भ में अभिकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई सूचना डाकघर द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके विरोध में आक्रोशित अभिकर्ता जिला मुख्यालय सासाराम स्थित मुख्य डाकघर पहुंच घेराव किया। घेराव के दौरान चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि निवेशकों से उनके एसबीआई खाता से सीधा निवेश कराया गया है। जबकि इस प्रक्रिया में चेक बुक का उपयोग अनिवार्य था। इस स्थिति में कमीशन की राशि अभिकर्ताओ की खाते से रिकवरी की गई है। जिस पर अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के नियमावली आने पर अभिकर्ताओं को विभाग द्वारा सूचना उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन अधिकारियों ने इस संदर्भ में किसी प्रकार की कोई सूचना अभिकर्ताओं को नहीं दिया। जिसके कारण पुराने प्रक्रिया के अंतर्गत निवेश कार्य सुचारू रूप से होता रहा। कमीशन की राशि पुनः उनके खाते में स्थानांतरित करने का अपील किया गया है। ऐसा नहीं किए जाने पर बड़ा आंदोलन संघ द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में गीता देवी, केदार साह, नीलम देवी, पुष्पा कुमारी, लालबाबू प्रसाद, सीमा पंडित, विनोद कुमार गुप्ता, सुभाष प्रसाद, मुकेश कुमार एवं दिवाकर द्विवेदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना बिक्रमगंज में फ्लाप, आजादी के सात दशक बाद भी दर्जन भर गांव संपर्क पथ से वंचित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिक्रमगंज। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में पूरी तरह से फ्लॉप है। आाज भी प्रखंड क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक टोला व बसाव क्षेत्र संपर्क पथ से वंचित है। यहां रहने वाले लोग बरसात के चार माह मुख्यालय से कटे रहते है। मार्ग नहीं होने के कारण यहां के लोगों को आने जाने या खेती की सामग्री अपने घर या खेतों तक ले जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।   ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, थ्रेसर या अन्य कृषि उपकरण इनके गांव तक नहीं पहुंच पाते है। जिससे समय से फसल लगाने या उत्पाद घर तक पहुंचने में कठिनाई होती है। गौरतलब हो कि 28 अक्टूबर वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत सभी 100 की आबादी वाले टोला को मुख्य पथ तक जोड़ने की योजना थी। प्रारंभ में इसके लिए 100 करोड़ राशि खर्च करना था। बाद में जिसे बड़ा कर 730 करोड़ कर दिया गया। इस योजना में 2020 तक 4643 टोला के 3977 किलोमीटर सड़क निर्माण किये जाने थे। निर्धारित अवधी समाप्त हो गया है। लेकिन बिक्रमगंज प्रखंड के घंसियां कला पंचायत सोहरनिया, यादव टोला, पाल टोला, मधुबन टोला, घुसियां खुर्द पंचायत के कंडाडीह टोला, गोपालपुर, कहुआरा सहित दर्जन भर से अधिक टोला एवं बसाव क्षेत्र है, जहां संपर्क पथ नहीं है। आज भी लोग मुख्यालय से कटे हुए है। पक्की सड़क नहीं होने के कारण यहां आने जाने के लिए लोगों को साधन आसानी नहीं मिलते है। सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है। इन गांवों को संपर्क प्रखंड मुख्यालय या आसपास के बाजार से पूरी तरह से कट जाता है। लोगों को आवश्यक सामग्री या खेती के लिए उर्वरक, बीच आदि लाने में भारी परेशानी होती है। लोग कीचड़ से होकर सिर पर या साइकिल पर किसी तरह आवश्यक सामग्री बाजार से अपने घर लाते है। कहते है अधिकारी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल-2 मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि कार्य पूरा करने की अवधी का विस्तार किया गया है। निर्धारित अवधी में कार्य पूर्ण किये जाने का निर्देश जारी किया गया है।

रोहतास : शिवपुर में बदमाशों ने खिड़की से घर में फेंका तेजाब, भाई – बहन झुलसे, आरोपी शख्स गिरफ्तार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज। थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बदमाशों ने सोमवार की रात खिड़की से एक घर में तेजाब फेंक दिया। जिससे घर में सोने जा रहे रितेश कुमार (17 साल) और उनकी बहन (13 साल) झुलस गई। मां शांति देवी भी आंशिक रूप से झुलस गई। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का कारण पुलिस आपसी विवाद बता रही है। घायलों का इलाज जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल में हो रहा है। बच्ची का चेहरा झुलस गया है और वह सबसे अधिक 30 प्रतिशत झुलसी है। बिक्रमगंज में छह माह के भीतर यह दूसरी एसिड अटैक की घटना है। गिरफ्तार युवक सुमंत साह उसी गांव का है। दोनों परिवार में आपसी विवाद क्या था या विवाद की वजह क्या थी पुलिस अभी भी इसके जबाब से बच रही है। अस्पताल पहुंचाने वालों में आरोपी भी था शामिल शिवपुर में एसिड अटैक मामले पीड़ितों को शिवपुर से इलाज के लिए बिक्रमगंज लाते समय आरोपी अभियुक्त भी साथ था। एक ग्रामीण ने बताया कि सुमंत साह भी एक पीड़ित को बाइक पर अस्पताल तक लाया था, जिससे किसी को संदेह नहीं हो। पुलिस की सख्ती से खुले राज शिवपुर एसिड अटैक मामले में पीड़ितों ने पुलिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया तो हरकत में आई पुलिस। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया जिसमें आरोपी भी था। पुलिस की सख्ती के बाद राज खुल गया और सुमंत साह ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उसके पास से बैट्री जिससे तेजाब निकाला गया। मग जिससे तेजाब पीड़ितों पर फेका गया व हमला में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दिया है जिसमें घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है, लेकिन आपसी विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने अभियुक्त के गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की त्वरित अनुसंधान और आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है और स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पुलिस इस मामले का उद्भेदन कर लिया है और अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

सहजानंद धाम कर्मा में होगा कर्मा महोत्सव का आयोजन, तैयारी जोरों पर

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी का रिपोर्ट  बिक्रमगंज। सूर्यपुरा प्रखंड के कर्मा में स्थित सहजानंद धाम में 20 अक्टूबर से कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव 25 अक्टूबर तक चलेगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। धाम प्रभारी आचार्य हरिओम ने बताया कि 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सद्गुरु ओशो सिद्धार्थ उपस्थित रहेंगे। सद्गुरु का आगमन 20 अक्टूबर को होगी। उनके आगमन पर बिक्रमगंज में उनका भव्य स्वागत साधकों व ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा।   गाजे-बाजे के साथ धाम तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मा महोत्सव के दौरान सद्गुरु के सानिध्य में समाधी कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। जिसमे सभी साधक अजपा समाधी, दिव्य समाधी, ज्ञान समाधी में शामिल होंगे। इसके अलावा प्रतिदिन संध्या में सदगुरू का प्रवचन और प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमे साधकों के अलावा ग्रामीण भी भाग लेंगे।