Bakwas News

भाकपा का जेल भरो अभियान नौ जुन को

भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी भाजपा हटाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत नौ जुन को रज्यव्यापी जेल भरो अभियान चलायेगी.जेल भरो अभियन के तहत भाकपा कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देगें.जेल भरो कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार जत्था पार्टी द्वारा निकाला गया है.प्रचार जत्था के माध्यम से दावथ में नुक्कड़ सभा किया गया.

 

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुज राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्रनाथ राम ने कहा कि सरकारी तंत्र इतना निर्दयी हो गया है, कि धरना प्रदर्शन करने पर समस्या का समाधान करने के बजाय लाठी चला कर घायल करने के बाद मुकद्दमें में भी फंसा रही है. इसलिए आम जनता को इस शांतिपूर्ण सत्याग्रह जेल भरो अभियान में शामिल होकर, इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए.

 

वहीं पूर्व प्रमुख सह भकपा के पूर्व प्रत्यासी रघुनाथ सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए देश में धार्मिक उंमाद फैला रही है.सरकार समाज के घिनौने लोगों पर पुरी तरह मेहरबान है.ऐसी स्थिति में समाज के लोगों को जेल भरो अभियान में सांथ देना चाहिए.जत्था का नेतृत्व कर रहे जिला के सहायक सचिव कामरेड धर्मेंद्र कुमार सिंह ने नयी शिक्षा निति को रद्द कराने के लिए जेल भरो अभियान में सहयोग करने की अपील की.

 

छात्र संघ के पूर्व राष्ट्रीय पार्षद डा. राकेश श्रीवास्तव ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए,बेरोजगारों की संख्या नहीं बताने को लेकर जेल भरो अभियान को सफल बनाने की अपील की. नुक्कड़ सभा में जिला सचिव रुपेश श्रीवास्तव व प्रविण प्रभाकर भारती ने बताया कि अबतक रोहतास, डेहरी, आंकोढ़ीगोला, नासरीगंज, गोड़ारी, राजपुर, संझौली, बिक्रमगंज में भ्रमण के दौरान सैकड़ों लोगो ने जेल भरो अभियान में गिरफ्तारी देने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया है.

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment