आज दिनांक 31 मई 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन अनजबित सिंह महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में डॉ संतोष कुमार द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के नवनियुक्त अतिथि प्राध्यापक के साथ अन्य विभागों के प्राध्यापक अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान तंबाकू निषेध संबंधी विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चुने इस वर्ष के विषय “We Need Food, Not Tobacco”-
“हमें भोजन चाहिए, न कि तंबाकू” सहित अन्य स्लोगन “हमारा संकल्प – तंबाकू मुक्त परिसर”, “तंबाकू का सेवन न करेंगे न करने देंगे”, “तंबाकू मुक्त हमारा समाज” को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया और पोस्टरों को महाविद्यालय के विभिन्न सूचना पट्टी में प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर में राजनीति शास्त्र विभाग अतिथि प्राध्यापक रविकांत पांडेय तंबाकू के बढ़ते लत के बारे में प्रकाश डालें। इतिहास विभाग के अतिथि प्राध्यापक राजीव कुमार ने तंबाकू की शुरुआत और वर्तमान स्थिति से अवगत कराया, मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक गजाला शाहीन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान को रेखांकित किया, जिसमें मानसिक रुप से होने वाले नुकसान पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई, मनोविज्ञान विभाग के ही अतिथि प्राध्यापक डॉ० सरिता कुमारी ने तंबाकू से बचने और उबरने के उपायों पर अपने वक्तव्य रखी।
राजनीति शास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ० विकास कुमार ने जन जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों को रेखांकित किया एवं इस तरह के आयोजन कराने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार ने तंबाकू से होने वाले नुकसान और बचने के मनोवैज्ञानिक, सामाजिक व व्यवहारिक उपाय पर विस्तृत चर्चा किया साथ ही संकल्प दिलाया कि “ना तंबाकू का सेवन करेंगे ना आसपास तंबाकू का सेवन करने देंगे एवं घर परिवार में भी इसकी मनाही करेंगे एवं इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ० संतोष कुमार, संचालन मनोविज्ञान विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के ही डॉ० सरफराज अहमद ने किया।
इस मौके पर मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी सहित अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की व्यवस्था में श्री हरेंद्र कु० सिंह सहित अन्य कर्मचारियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा।