Bakwas News

बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव : 9 जून को 52 मतदान केंद्रों पर 36 हजार 724 मतदाता करेंगे मतदान

बिक्रमगंज। बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति, उप सभापति और 27 वार्ड पार्षद कुल 29 पद के लिए 9 जून को मतदान होगा। नगर परिषद के सभापति और उप सभापति का प्रत्यक्ष चुनाव जनता करेगी। शहर में सभापति और उप सभापति की कुर्सी पर काबिज होने की होड़ है। चुनाव की घोषणा से पूर्व दर्जनों प्रत्याशियों के लगे बड़े बड़े होर्डिग व बैनर से पूरा शहर पटा था। आलम यह था कि लोग इससे ऊब गए थे। 4 जून नगर परिषद चुनाव की की घोषणा होते ही इसमें और उबाल आ गया है। जगह जगह प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का जमघट और चौपाल लगना शुरू हो गया है।

 

पूर्व में भी नगर परिषद व नगर पंचायत का चुनाव होता रहा है, लेकिन ऐसा प्रचार प्रसार पहली बार हो रहा है। शहर में प्रशासन भले ही होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटवा रही है, लेकिन अभी भी सरकारी व निजी भवनों के दीवारों पर कई जगह से भावी प्रत्याशियों के पोस्टर अभी नहीं हटाये जा सके हैं। नगर परिषद के सभापति और उप सभापति की पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव होने से वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी कुछ अधिक ठंडे दिख रहे हैं, और इसका मायने भी लोग अपने अपने ढंग से निकाल रहे हैं।

 

तेन्दुनी निवासी राकेश सिंह बताते हैं कि पहले वार्ड पार्षद ही मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद चुनते थे। जिसके कारण अच्छा तोल मोल होता था। कई लोगों को तो चुनाव के खर्चे से भी कई गुना अधिक मिल जाता था। साथ ही खेमा बदलने के भय से लोग उन्हें काफी तरजीह देते थे और अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बना लेते थे।

 

लेकिन अब सभापति और उप सभापति की सीधी चुनाव होने से वार्ड पार्षद का पद मलाईदार पद की श्रेणी में कमजोर पड़ गया है। इस बार पहली बार 36 हजार 724 मतदाता सीधे सभापति व उप सभापति का चुनाव करेगी ।

 

बिक्रमगंज नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं और यहां 27 वार्ड पार्षद, सभापति और उप सभापति को लेकर कुल 29 पदों के लिए चुनाव होगा। नगर परिषद के 27 वार्डो में कुल मिलाकर 52 मतदान केंद्रों की संख्या है , जिसमें भवन में स्थित मतदान केंद्र की संख्या 39 व चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 13 है । मतगणना 11 जून 2023 को जिला मुख्यालय सासाराम में होगा ।

Leave a Comment