Bakwas News

स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी

बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज में सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर शत प्रतिशत लगाने हेतु बैठक की गई, जिसमें जेई बिक्रमगंज के साथ साथ ईडीएफ कंपनी के जोनल मैनेजर रोहित कुमार, साजिद इकबाल, रंजन पाठक आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेजी से लगाने हेतु निर्देश दिया गया।

 

बताते चले की स्मार्ट मीटर घर के अंदर अब उपभोक्ता नहीं लगवा पाएंगे। मीटर जो भी लगेंगे घर के बाहर ही लगेंगे। सहायक अभियंता, बिक्रमगंज राकेश प्रभाकर का मानना है कि मीटर बाहर लगने से नेटवर्क की समस्या नहीं होगी। घर के अंदर मीटर लगने से कहीं-कहीं कमजोर नेटवर्क रहता है। इससे मीटर रिचार्ज के बाद भी बिजली देर से आने की शिकायत रहती है।

 

घर के बाहर मीटर लगने से उपभोक्ताओं की यह शिकायत दूर हो जाएगी, इसके अलावा बिजली चोरी पर ब्रेक लगेगा। उपभोक्ता मीटर बाइपास कर बिजली चोरी नहीं कर सकेंगे। अब तक उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार घर के अंदर मीटर लगवा रहे थे। स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में अब तीन फीसदी तक की छूट मिलेगी। वैसे उपभोक्ता जो ऑनलाइन बिजली बिल जमा करेंगे उन्हें तीन फीसदी छूट मिलेगी। वहीं काउंटर से बिजली बिल जमा करने पर दो फीसदी की छूट मिलेगी। तीन फीसदी छूट के लिए एक और शर्त रखी गई है, इसमें उपभोक्ताओं को एडवांस बिल जमा करना होगा। यदि बिल की राशि माइनस में चली गई तो छूट का लाभ नहीं मिल पाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में शेष राशि शून्य होने पर उपभोक्ताओं को रिचार्ज हेतु एक दिन का समय दिया जा रहा है एवं इसके बाद उनकी बिजली एक दिन स्वतः कट जायेगी।

मीटर रिचार्ज होने के उपरांत यदि मीटर की शेष राशि शून्य के ऊपर होती है तो उनकी बिजली स्वतः जुड़ जायेगी।

Leave a Comment