Bakwas News

किसान को मनबढ़ो ने पीटा 

बलिया। बैरिया क्षेत्र में खेत में मूली की फसल की रखवाली कर रहे किसान को पुरानी रंजिश में सोमवार के आधी रात को गांव के मनबढ़ो ने मारा पीटा कर घायल कर दिया।  किसान के चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुंचे तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। उल्लेखनीय है कि चांद दियर चौकी क्षेत्र के चक्की चांद दियर गांव निवासी 42 वर्षीय उदेश यादव अपने खेत में सोमवार की रात फसल की रखवाली के लिए सोए हुए थे, कि आधी रात के बाद पांच  की संख्या में हमलावर आए तथा लाठी-डंडे से जमकर पिटाई किया।    उक्त घटना में गांव के ही सुनील यादव, पंकज यादव, लालू यादव, राजकुमार यादव, बहाली यादव के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने  बताया कि मारपीट की घटना हुई हैं।  चिकित्सीय परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया हैं। तहरीर के मुताबिक जांचोपरांत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन क्रय केंद्रों पर धान खरीद की नहीं हुई बोहनी

बलिया। जिले में विभिन्न विभागों के 53 धान क्रय केंद्रों पर मंगलवार से खरीद शुरू हो गयी। लेकिन पहले कहीं भी खरीद की बोहनी नहीं हुई। विपणन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में मार्केटिंग विभाग के 28, पीसीएफ के 23 व एफसीआई के दो क्रय केंद्र आज से धान खरीद के लिए तैयार हैं। कृषि विभाग के प्रमाणपत्र पर होगी हाईब्रिड धान की खरीद बलिया। जिले  53 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो जायेगी। लेकिन इस बार विपणन विभाग हाईब्रिड धान की खरीद तभी करेगा जब उक्त धान को हाईब्रिड का प्रमाणपत्र जिला कृषि अधिकारी द्वारा दिया जायेगा। इसके चलते रेवती, बैरिया सहित उन इलाकों के किसान मायूस हैं, जहां केवल हाईब्रिड प्रजाति के धान की रोपाई होती है। हालांकि अभी तक सात हजार 844 किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है। जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद सागरवाल ने बताया कि हाईब्रिड धान में चावल कम प्रतिशत पड़ता है। शासन की ओर से कुल एक लाख 15 हजार एमटी का 35 प्रतिशत यानि 40 हजार 250 एमटी धान की खरीद होगी। लेकिन केंद्रों पर हाईब्रिड धानों की खरीद तभी संभव होगी जब जिला कृषि अधिकारी द्वारा हाईब्रिड धान को प्रमाणित करेंगे और किसान अपने उत्पाद के साथ हाईब्रिड का प्रमाणपत्र लायेंगे। डिप्टी एआरएमओ ने किसानों से ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण कराने की अपील की है। अवर्षण से कम हुई थी रोपाई, उत्पादन पर पड़ेगा असर बलिया। कृषि विभाग की ओर से खरीफ की मुख्य फसल धान की रोपाई के लिए एक लाख 14 हजार 834 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन अवर्षण के चलते 85489 हेक्टयर में रोपाई पूर्ण हो सकी है यह विभाग का दावा है। इसके हिसाब से  जिले में तीन लाख 30 हजार 147 एमटी चावल उत्पादन का अनुमान कृषि विभाग द्वारा किया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि जिले में अवर्षण के चलते 35 से 40 प्रतिशत ही धान की रोपाई हो सकी थी। इसमें भी करीब  10 से 15 प्रतिशत धान सिंचाई के अभाव में सुख गये। बचे-खुचे धान की फसल बेमौसम घाघरा के बाढ़ के भेंट चढ़ गये। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन कम होना तय है। बावजूद कृषि विभाग अपना दावा कर रहा है। बिचौलिओं से रहें सतर्क, सीधा करें सम्पर्क बलिया। जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद्र सागरवाल ने किसानों को बिचौलियों से सतर्क रहने को कहा है। बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था में किसी प्रकार की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं होती है। ऐसे में बिचौलिए उनके हक के मुनाफे से अपना जेब गर्म कर सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत होने पर खरीद केंद्र प्रभारी व या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।

बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता (नयी बस्ती) निवासी रमेश कुमार पाल 35 पुत्र कन्हैया पाल की शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे जूनियर हाई स्कूल हल्दी के पास मोटरसाइकिल से टकरा गये ।सड़क पर उपस्थित लोगो के शोर मचाने पर मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गये ।आनन फानन मे पुलिस द्वारा घायल को जिला अस्पताल भेजा जहा रास्ते में ही रमेश की मौत हो गयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि मोटरसाइकिल को थाने ले गई । बताया जाता है कि रमेश कुमार पाल की स्थानीय चट्टी पर फोटो कैलेंडर बचने का काम करता था ।रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर पैदल ही जा रहा था कि मिडिल स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से धक्का मार दिया जिससे गम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही छटपटाने लगा जबकि दोनो मोटरसाइकिल सवार भी गिर गये।जब तक सड़क पर उपस्थित लोग दौड कर आते मोटरसाइकिल सवार गाडीछोड़कर भाग गये।थानाधयक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल बिहार न0 की है जो जल्द ही पकड़ा जायेगा। रमेश अपने माता-पिता की एकलौता था।उसकी 5 बहने भी है जिनमे 4की शादी हो गई है और सबसे छोटी बहन गुड़िया जो बिहार पुलिस मे हैं उसकी शादी भी तय हो गई है लेकिन अभी ता0 तय नहीं हूआ था ।रमेश की शादी 8 वर्ष पूर्व मनसा देवी के साथ हूआ था ।उनकी एक बेटी अंजलि 5 वर्ष की है ।जबकि पिता कन्हैया पाल भी अक्सर बिमार रहते है और उनका इलाज मऊ में चल रहा है ।अब घर की सारी जिम्मेदारी बुढे कन्धे पर आ गयी है ।

जरूरतमंदों के बीच कपड़ा और प्रसाद का किया गया वितरण

बलिया विकास खण्ड बेरूआरबारी, के ग्राम पंचायत अपायल मे एक सादे समारोह में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाकिर हुसैन ने महापर्व डाला छठ के पूर्व संध्या पर हिन्दू परिवार के गरीब पिछड़े व कमजोर 70-80 बच्चों के बीच कपड़ों व मिष्ठान का वितरण किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में छठ पूजा महापर्व है और हमने गरीब बच्चों में कपड़ों का वितरण किया। जिससे कि वे लोग भी इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मना सके। क्योंकि महंगाई का जमाना है और गरीब बच्चे नए कपड़े नहीं खरीद पाते हैं। इस मकसद से हमने गरीब बच्चों को कपड़े का वितरण किया और वह भी छठ को धूमधाम से मना सकें इस मौके पर पिंटू अंसारी, डॉक्टर मुस्तफा, अरविंद यादव, मनोज पाल ,अरविंद कनौजिया, मकसूद आलम ,मनीष गुप्ता ,श्याम बिहारी, अमुला, फरियाद खान, औरंगजेब खान, जमशेद खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। हजारों दीपो के साथ प्रकाशमान हुआ छठ घाट बलिया। स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं विकास की कामना को लेकर पूर गाँव छठ घाट पर हजारों दीयों के साथ “एक दीया गाँव के नाम ” से जगमगा उठा। छठ पूजन समिति पूर के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत परम् पूज्य आनन्द स्वरूप जी ने भगवान भास्कर की प्रतिमा का पट खोलकर एवं पूजन कर किया।तदोपरांत काशी से पधारे पुरोहितों ने भव्य गंगा आरती किया। इसके बाद हजारों दीपकों को रौशन किया गया। छठ घाट पर भगवान भास्कर की रेत पर बनी आकृति लोगो के आकर्षण की केंद्र रही ।इसअवसर पर छठ पूजन समिति के सभी सदस्य पूरी तन्मयता के साथ लगे रहे।

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ 

बलिया। सूर्योपासना का महापर्व डाला छठ का चारदिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। व्रती महिला व पुरुषों ने सेंधा नमक व घी में बने लौकी की सब्जी, अरवा चावल तथा अरहर के दाल का सात्विक भोजन ग्रहण कर अपने को इस महापर्व के लिए तैयार किया। कोरोना काल के बाद पहली दफा हो रहे इस महापर्व को लेकर घर-घर में उत्साह है। सुबह से ही व्रत रखने वाले पुरुष व महिलाएं व्रत में प्रयोग होने वाले पूजन साग्रियों को रखने वाले स्थान की साफ-सफाई किया। गंगा सहित आस-पास के नदी व तालाबों या फिर घरों में स्नान किया और मिट्टी के नए चूल्हे पर परम्परानुसार लौकी की सब्जी, अरहर का दाल व अरवा चावल का प्रसाद बनाया। दोपहर में पूजन-अर्चन करने के बाद सात्विक भोजन ग्रहण कर अपने को व्रत के लिए पूर्ण रूप से तैयार हुए। घर-घर में पारम्परिक छठ गीतों की गूंज से वातावरण छठी मइया के भक्ति में लीन हो गया है। चहुंओर लोग भुवन भास्कर के इस कठिन व्रत में आपसी भेद-भाव भुलकर सहयोगात्मक भाव से एक-दूसरे के साथ ही व्रत रखने वाले लोगों को घाट पर जाने में कोई दिक्कत  न हो इसके लिए हर गली, नली व रास्तों की मरम्मत व साफ-सफाई में जुट गये हैं। ‘अमोघ’ अनुष्ठान है महापर्व डाला छठ: डॉ. उपाध्याय बलिया। सनातन धर्म के पंाच प्रमुख देवताओं में सूर्यनारायण प्रत्यक्षदेव हैं। सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फेफना थाना क्षेत्र के इंदरपुर थम्हनपुरा निवासी आचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय कहते हैं कि बाल्मीकि रामायण के आदिहृदयस्रोत में वर्णन मिलता है कि भगवान भास्कर में सर्वदेवमय, सर्वशक्तिमय स्वरूप का बोध होता है। बताया कि छठ पर्व सूर्योपासना का ‘अमोघ’ अनुष्ठान है। इस व्रत को नियम पूर्वक करने से समस्त रोक, शोक, संकट व शत्रु नष्ट हो जाते हैं तथा संतान का कल्याण होता है। इस व्रत को भक्तिभाव से करने पर सूर्यदेव की कृपा से नि:संतान को पुत्र सुख प्राप्त होता है। वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्यदेव के आराधना से नेत्र, त्वचा व हृदय सम्बंधी रोग ठीक हो जाते हैं। सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय ‘ऊं ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।अनुकम्पय मम भक्तायां गृहाणार्घ्यम दिवाकर’ का उच्चारण करना चाहिए। बताया कि ऐसा नहीं है कि मंत्र नहीं जानने वाले पूजन नहीं कर सकते। पूजन में आस्था प्रबल है और आस्था के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर नमन किया जा सकता है।

छात्रों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक

बलिया। अपने विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी व एसपी को पत्रक सौंपा। चेतावनी दी कि उनकी मांगे नहीं माने जाने पर छात्रनेता आंदोलन को बाध्य होंगे। छात्रों ने पत्रक में बताया है कि सलेमपुर चौरा में हुए गोलीकांड में छात्रनेता दिनेश प्रताप सिंह व किान प्रताप सिंह को फर्जी तरीके से फंसया गया। डीएम व एसपी ने छात्रों को इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। इस मौके पर टीडी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय, पूर्व छात्रनेता मानवेंद्र विक्रम सिंह,  राकेश सिंह टिंकू, सुजीत सिंह परिहार, ऋषिकेश पांडेय, अनुभव सिंह, विवेक सिंह, झगारू, मुकुल गुप्त, हिमांशु सिंह, राजवीर सिंह, रवि पटेल, प्रिंस  यादव, सोनू यादव, हरिश सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, अमन पाठक, बिट्टू सिंह, मनोज सिंह, मो. इलियास आदि थे।

परिवहन मंत्री ने पुण्य तिथि के मौके पर स्व.मैनेजर सिंह को किया नमन

बलिया। रानीगंज के इंटर कालेज सुदिष्टपुरि में स्व मैनेजर सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि द्वाबा के मालवीय स्व मैनेजर सिंह के स्मृतियों व कृतियों को अक्षुण्ण बनाने के लिए जो भी मुझसे सम्भव होगा मैं करूँगा।क्योंकि मैनेजर सिंह नही होते तो मैं आज इस स्थिति में नही होता,राजनीति का ककहरा मैंने मैनेजर सिंह से ही सीखी है।   मंत्री स्व मैनेजर सिंह के 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि स्व मैनेजर सिंह द्वारा स्थापित विद्यालयों व महाविद्यालयों के विकास के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्व मैनेजर सिंह इस क्षेत्र में कृषिविज्ञान संस्थान स्थापित करना चाहते थे किन्ही कारणों से वह नही हो पाया मैं अपनी सरकार से आग्रह कर इस क्षेत्र में मैनेजर सिंह के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराऊंगा।मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय,मंगल पाण्डेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी,रामधीन ओझा सहित सभी महापुरुषों की नई प्रतिमाएं स्थापित कराऊंगा।उन मूर्तियों की ऊँचाई 12 फिट व लागत प्रति मूर्ति 20 लाख रुपये आएगा।इसके लिए राजस्थान के कारीगरों को आदर किया जा चुका है।   उन्होंने लखनऊ में मैनेजर सिंह के नाम पर एक पार्क व एक सड़क का नामकरण करा देने की बात बताते हुए कहा कि जल्द ही लखनऊ में भी स्व मैनेजर सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी।सुदिष्टपूरी इंटर कालेज में अर्धनिर्मित कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से आग्रह किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि जनता मेरे लिए जनार्दन है जो भी आप लोगों का आदेश होगा करूँगा।उन्होंने स्व मैनेजर सिंह की राजनैतिक यात्रा व अपने साथ बिताए समयों के संस्मरणों को मंच से साझा करते हुए कहा कि ठाकुर साहब के नाम से बलिया में केवल दो लोग जाने गए ठाकुर शिवमंगल सिंह व ठाकुर मैनेजर सिंह सांसद नीरज शेखर ने स्व मैनेजर सिंह को एक व्यक्ति नही संस्था बताते हुए सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज परिसर में स्थापित प्रतिमा व बैरिया त्रिमुहानी पर मैनेजर सिंह स्मारक प्रतिष्ठान पर स्व मैनेजर सिंह का जीवन फलक लगवाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान,निर्भय सिंह गहलौत,पूर्व प्रधान अरुण सिंह,अरविन्द सिंह सेंगर,विजय बहादुर सिंह,रत्नेश सिंह,मदन सिंह,ताड़केश्वर गोड़, मनोज सिंह सहित दर्जनों भाजपाईयों ने अतिथियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन अजय सिंह ने किया।प्रधानाचार्य आलोक सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।वहीं मैनेजर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश सिंह मनु ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्रधांजलि सभा मे भजन कृतन सहित अन्य संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजित किया गया।वही सुदिष्ट बाबा पीजी कालेज के छात्रों ने छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए मंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा ।

बसपा की नीतियों को जनजन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : विजय

बलिया। बहुजन समाज पार्टी की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित अम्बेडकर संस्थान के सभागार में हुई। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी व पार्टी के आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के मुख्य सेक्टर जोन इंचार्ज डॉ. विजय प्रताप ने पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। कहा कि पार्टी सुप्रीमो ने नगर निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए पार्टी की नीतियों व संदेशों को प्रत्येक वार्ड एवं बूथों तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। बैठक में मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की, जिसमे वामसेफ की जिम्मेदारी अवधेश कुमार भारती तथा लाल मोहरराम, सियाराम को जिला कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर जोन इंचार्ज हरिशचंद गौतम, विनोद चौहान, ओमकार शास्त्री, चेतई राम ने पार्टी की मजबूती के लिए अपना विचार रखा। सभी ने निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जी जान से लग जाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। इस मौके पर विनोद सेहरा, शैलेन्द्र, शनि, हीरालाल कौशल, जितेन्द्र  भारती, अजय राम, महफूज आलम, केशरीनंदन तिवारी, कमलेश सिंह, भोला राम, रणजीत भारती, पटेल राम, जनार्दन राम, नंदलाल राम, साहिल नाथ वर्मा, इश्तियाक अहमद, दीपू गुप्त, अरुण कुमार, दीपनारायण राजीार, कृष्ण कुमार भारती, सुनील पासवान, शत्रुध्न राम, मनोज भारती, श्यामकरण राजभर, प्रभाचंद बौद्ध, अश्वनी कुार, धनजी भारती, संजय भारती, सत्येन्द्र भारती, सुरेन्द्र निषाद आदि थे।

स्कूटी के धक्के से अधेड़ की मौत

बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर बनियाबांध गांव के पास शुक्रवार को शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार स्कूटी के धक्के से रसड़ा से पैदल घर जा रहे क्षेत्र के नीबू कबीरपुर निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश चौहान व स्कूटी सवार सरदासपुर निवासी 29 वर्षीय आशीष सिंह उर्फ डंपी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने रामप्रवेश चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि डंपी का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्कूली वाहन के धक्के से बालक की मौत

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरूपुर गांव के पास गुरूवार को सुबह करीब सात बजे तेज रफ्तार एक स्कूल वाहन (मैजिक) ने साइकिल सवार बालक को धक्का मार दिया। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संवरूपुर गांव निवासी पिंटू राजभर का 9 वर्षीय पुत्र अभिषेक सुबह में साइकिल से चट्टी पर सामान लेने जा था। तभी उधर से गुजर रही एक स्कूल की तेज रफ्तार मैजिक वाहन की साइकिल में टक्कर हो गई। धक्का लगते ही साइकिल समेत बालक कुछ दूर जा गिरा। हादसे में बालक के सिर में गंभीर चोटें लग गई।उसे तुरंत स्थानीय सीएचसी पर ले जाया गया। जहां के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। बालक की मौत की जानकारी होते ही घर-परिवार में मातम पसर गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया।