किसान को मनबढ़ो ने पीटा
बलिया। बैरिया क्षेत्र में खेत में मूली की फसल की रखवाली कर रहे किसान को पुरानी रंजिश में सोमवार के आधी रात को गांव के मनबढ़ो ने मारा पीटा कर घायल कर दिया। किसान के चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग पहुंचे तब तक हमलावर भाग खड़े हुए। उल्लेखनीय है कि चांद दियर चौकी क्षेत्र के चक्की चांद दियर गांव निवासी 42 वर्षीय उदेश यादव अपने खेत में सोमवार की रात फसल की रखवाली के लिए सोए हुए थे, कि आधी रात के बाद पांच की संख्या में हमलावर आए तथा लाठी-डंडे से जमकर पिटाई किया। उक्त घटना में गांव के ही सुनील यादव, पंकज यादव, लालू यादव, राजकुमार यादव, बहाली यादव के खिलाफ पीड़ित ने तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना हुई हैं। चिकित्सीय परीक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया हैं। तहरीर के मुताबिक जांचोपरांत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।