बलिया। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर बनियाबांध गांव के पास शुक्रवार को शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार स्कूटी के धक्के से रसड़ा से पैदल घर जा रहे क्षेत्र के नीबू कबीरपुर निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश चौहान व स्कूटी सवार सरदासपुर निवासी 29 वर्षीय आशीष सिंह उर्फ डंपी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां पर जांच के बाद डाक्टरों ने रामप्रवेश चौहान को मृत घोषित कर दिया। जबकि डंपी का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर यहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
