Bakwas News

परिवहन मंत्री ने पुण्य तिथि के मौके पर स्व.मैनेजर सिंह को किया नमन

बलिया। रानीगंज के इंटर कालेज सुदिष्टपुरि में स्व मैनेजर सिंह के पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि द्वाबा के मालवीय स्व मैनेजर सिंह के स्मृतियों व कृतियों को अक्षुण्ण बनाने के लिए जो भी मुझसे सम्भव होगा मैं करूँगा।क्योंकि मैनेजर सिंह नही होते तो मैं आज इस स्थिति में नही होता,राजनीति का ककहरा मैंने मैनेजर सिंह से ही सीखी है।

 

मंत्री स्व मैनेजर सिंह के 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि स्व मैनेजर सिंह द्वारा स्थापित विद्यालयों व महाविद्यालयों के विकास के लिए बहुराष्ट्रीय कम्पनियों से सहयोग लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्व मैनेजर सिंह इस क्षेत्र में कृषिविज्ञान संस्थान स्थापित करना चाहते थे किन्ही कारणों से वह नही हो पाया मैं अपनी सरकार से आग्रह कर इस क्षेत्र में मैनेजर सिंह के नाम पर कृषि महाविद्यालय की स्थापना कराऊंगा।मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय,मंगल पाण्डेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी,रामधीन ओझा सहित सभी महापुरुषों की नई प्रतिमाएं स्थापित कराऊंगा।उन मूर्तियों की ऊँचाई 12 फिट व लागत प्रति मूर्ति 20 लाख रुपये आएगा।इसके लिए राजस्थान के कारीगरों को आदर किया जा चुका है।

 

उन्होंने लखनऊ में मैनेजर सिंह के नाम पर एक पार्क व एक सड़क का नामकरण करा देने की बात बताते हुए कहा कि जल्द ही लखनऊ में भी स्व मैनेजर सिंह की प्रतिमा लगाई जाएगी।सुदिष्टपूरी इंटर कालेज में अर्धनिर्मित कमरों का निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त से आग्रह किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि जनता मेरे लिए जनार्दन है जो भी आप लोगों का आदेश होगा करूँगा।उन्होंने स्व मैनेजर सिंह की राजनैतिक यात्रा व अपने साथ बिताए समयों के संस्मरणों को मंच से साझा करते हुए कहा कि ठाकुर साहब के नाम से बलिया में केवल दो लोग जाने गए ठाकुर शिवमंगल सिंह व ठाकुर मैनेजर सिंह
सांसद नीरज शेखर ने स्व मैनेजर सिंह को एक व्यक्ति नही संस्था बताते हुए सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज परिसर में स्थापित प्रतिमा व बैरिया त्रिमुहानी पर मैनेजर सिंह स्मारक प्रतिष्ठान पर स्व मैनेजर सिंह का जीवन फलक लगवाने का आग्रह किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान,निर्भय सिंह गहलौत,पूर्व प्रधान अरुण सिंह,अरविन्द सिंह सेंगर,विजय बहादुर सिंह,रत्नेश सिंह,मदन सिंह,ताड़केश्वर गोड़, मनोज सिंह सहित दर्जनों भाजपाईयों ने अतिथियों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन अजय सिंह ने किया।प्रधानाचार्य आलोक सिंह ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।वहीं मैनेजर सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश सिंह मनु ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।श्रधांजलि सभा मे भजन कृतन सहित अन्य संस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजित किया गया।वही सुदिष्ट बाबा पीजी कालेज के छात्रों ने छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए मंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा ।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment