Bakwas News

आश्रम पर जज ने बुजुर्गो का किया सम्मान

बलिया। वृद्धाश्रम गड़वार में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक दिवस व वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, बलिया सर्वेश कुमार मिश्र को समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह व वृद्धाश्रम के प्रबंधक सुरेश सिंह ने बुजुर्गो को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने समस्त वृद्धजनों को माला पहनाकर  अभिवादन किया व फल तथा मिष्ठान का वितरण किया। मुख्य अतिथि न्यायाधीश सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि वृद्धजनों की सेवा से परिवार,समाज व राष्ट्र समृद्ध होता है।आज वृद्ध जनों की जिस तरह से सेवा होनी चाहिए वैसी नहीं हो रही है। कहा कि बिना बुजुर्गों की सेवा के हम अपनी सांस्कृतिक,आध्यात्मिक विरासत को नहीं प्राप्त कर सकते हैं।जहाँ बुजुर्गों की सेवा होती है वहीं पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।कहा कि वृद्धाश्रम का संचालन निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम है।साथ ही आश्वासन दिया कि इस वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की चिकित्सा हेतु एक चिकित्सक अटैच किया जाएगा।साथ ही वृद्धजनों के समस्याओं के निराकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर सम्भव मदद किया जाएगा।भजन गायक लल्लन देहाती व वृद्धजनों ने भजन भी प्रस्तुत किया।समारोह का संचालन समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह ने व आभार प्रकट अधीक्षक घनश्याम सिंह ने किया।इस मौके पर कीनू सिंह,तारा सिंह,नंदजी गुप्ता,राधामोहन गुप्ता,दया वर्मा,ददन राम,जितेंद्र बहादुर सिंह आदि थे।

विधि-विधान से बंगाली समाज ने मातारानी का किया दर्शन

बलिया। नगर के जगदीशपुर मोहल्ला स्थित सेंट थॉमस स्कूल परिसर में शनिवार की शाम नवरात्र के छठे दिन वैदिक मंत्रोचार एवं गाजे-बाजे के बीच माता रानी का पाठ आमजन के दर्शनार्थ खोल दिए गए। शहर में बंगाली समाज की ओर से करीब 3 दशक पूर्व से दुर्गा पूजा का आयोजन होता है। पट खुलने के दौरान मां दुर्गा के जयकारा से पूरा परिसर गूंज उठा। समाज की महिलाओं ने माता रानी की परंपरा अनुसार उनकी आरती की। भक्ति भजनों के बीच श्रद्धालु महिला एवं पुरुष झूमते नजर आए।

बच्चों के विवाद में मारपीट, तीन महिला समेत छह घायल

बलिया। रसड़ा कस्बा के मोहल्ला पुरानी कोट में बच्चों के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। बताया जाता है कि मोहल्ले में एक दिन पहले दो परिवारों के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के 47 वर्षीया संगीता, 30 वर्षीया सुशीला, 18 वर्षीय पवन गुप्त, 18 वर्षीय गोलू, 15 वर्षीय विपिन गुप्त व 22 वर्षीया निधि को चोटें आई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

ई-रिक्शा के धक्के से मासूम घायल

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया गांव निवासी एक मासूम शनिवार को दोपहर में घर के पास ही ई-रिक्शा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए मऊ ले गए। गांव के सुजीत सिंह का 6 साल का बेटा सूर्यप्रताप सिंह स्कूल से छुट्टी होने के बाद ई-रिक्शा से घर जा रहा था। इस दौरान ई-रिक्शा गढ़िया ढाले के पास पहुंचा था कि मासूम अचानक ई-रिकशा  से नीचे गिर पड़ा, और वह उसके पहिया के नीचे आ गया। हादसे में मासूम को गंभीर चोटें आ गई।

रामलीला देखने गए युवक का मिला शव, हत्या की आशंका

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां गांव से बाहर शुक्रवार की सुबह नलकूप के समीप धान के खेत में 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गयी। शव का कंडीशन देख युवक की गला घोंट कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी। नगरा थाना क्षेत्र के डिहवां निवासी शिवम यादव पुत्र शैलेंद्र यादव गुरुवार की रात गांव में हो रही रामलीला देखने गया था, लेकिन लौटा नहीं। शुक्रवार की सुबह शौच करने गए लोगों की नजर धान के खेत में शिवम का शव देख लोगों ने शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही वहां भारी भीड़ जुट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के मुंह से खून निकला था तथा गले पर निशान था। परिजनों के मुताबिक, शिवम गुरुवार की रात भोजन करने के बाद रामलीला देखने गया था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। तीन भाइयों में शिवम सबसे छोटा था।शिवम के दोनों बड़े भाई पिता शैलेंद्र यादव के साथ बाहर रहते हैं। घर पर मां के साथ शिवम रहता था। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी ने निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

मीट व मुर्गा विक्रेता में मारपीट, चाकू बाजी

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद चट्टी पर गुरुवार की दोपहर अंडा व मुर्गा के दुकानदार आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान मुर्गा दुकानदार ने अंडा दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में क्षेत्र के कोप गांव निवासी अंडा दुकानदार 16 वर्षीय राजा गोंड गंभीर रूप घायल हो गया। उसका उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। इस घटना में मुर्गा दुकानदार समीर को भी मामूली चोटें आई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों के बीच विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पकवाइनार पुलिस चौकी प्रभारी औरंगजेब खां ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ लिया तथा कोतवाली लेकर गये। बताया जाता है कि कोप गांव में एक दिन पहले बुधवार की शाम को बच्चों के बीच विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर मुस्तफाबाद चट्टी पर मुर्गा की दुकान कर रहे 17 वर्षीय समीर अंडा बेच रहे राजा गोंड की दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान समीर ने राजा पर चाकू से हमला कर दिया।

गड़हा मुहल्ले के लोगों ने चेयरमैन का किया घेराव

बलिया। शहर के गड़हा मोहल्ला में बनकर तैयार हुए शॉपिंग काम्प्लेक्स को चालू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए सर्वे का साइड इफेक्ट भी दिखायी देने लगा है। गुरुवार को गड़हा मोहल्ले के दर्जनों परिवारों ने दोपहर में नारेबाजी करते हुए एलआईसी रोड स्थित नपा चैयरमैन अजय कुमार के कैम्प कार्यालय का घेराव किया। चैयरमैन को पत्रक सौंपते हुए मोहल्लेवालों ने कहा कि पिछली कई पीढ़ियों से उनका परिवार सरकारी जमीन पर ही अपना आशियाना बनाकर गुजर-बसर कर रहा है। शॉपिंग काम्प्लेक्स के रास्ते का चौड़ीकरण करने के नाम पर जिला प्रशासन ने दर्जनों परिवारों को बेघर करने का फरमान सुना दिया है। इससे मोहल्ले वालों के सामने सिर छुपाने का संकट खड़ा हो गया है। मोहल्ले वालों ने न्याय की गुहार लगाई है। शहर के गड़हा मोहल्ला में सरकारी जमीन पर कई दशक से डेरा जमाए दर्जनों परिवारों में से अधिसंख्य के नाम पर प्रधानमंत्री आवास और सरकारी शौचालय भी आवंटित है। इसका हवाला देते हुए मोहल्ले वालों ने उन्हें बेघर होने से बचाने की मांग की है। यह मामला सामने आने के बाद से पीएम आवास के आवंटन में धांधली भी सामने आ रही है।

सन्त व ईश्वर नहीं करते भेद – जीयर स्वामी जी महाराज

बलिया। संत और ईश्वर सबके लिए होते हैं। ये किसी में भेद नहीं करते। यही कारण है कि राक्षस भी तपस्या करते हैं, तो ईश्वर बगैर किसी पूर्वाग्रह के उन्हें वरदान देते हैं, लेकिन तप के बल पर प्राप्त बरदान का दुरूपयोग होने पर दंड भी देते हैं। सामर्थ्य एवं वैभव का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। जीयर स्वामी ने श्रीमद भागवत कथा के तहत 24 अवतारों में नृसिंह अवतार की चर्चा करते हुए हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद के बारे में बतायी। हिरण्यकश्यप एक बार घोर तपस्या से ब्रह्मा जी द्वारा वरदान पाकर अत्याचार करने लगा। पुनः स्वर्ग प्राप्ति की कामना से तपस्या करने गया। देव गुरू बृहस्पति सुग्गा का रूप धारण कर नारायण-नारायण की जाप करने लगे। नारायण विरोधी हिरण्यकश्यप इसे अशुभ मानकर लौट गया। वह अपनी पत्नी कयाधु से इसकी चर्चा की। कयाधु उस दिन अपने को धन्य मान रही थी कि आज मेरे पति हिरण्यकश्यप चाहे जो कारण रहा हो नारायण-नारायण तो बोल रहे हैं। वह बार-बार अपने पति से उस प्रसंग की चर्चा करती रही। कयाधु ने उस दिन बार-बार नारायण के नाम वाली इस घटना की चर्चा करते हुए संतानोत्पत्ति हेतु अपने पति को राजी किया। परिणाम स्वरूप नारायण भक्त प्रहलाद का जन्म हुआ। स्वामी जी ने कहा कि सुन्दर और तेजस्वी संतान की प्राप्ति के लिए माता-पिता को ईश्वर के प्रति आस्था रखते हुए अपने आचरण और व्यवहार में शुद्धता के साथ संतानोत्पत्ति का संयोग बनाना चाहिए। आज भी विज्ञान गर्भावस्था में माताओं को कुछ कार्यों से निषेद्ध तो कुछ पालन करने की सलाह देता है। सनातन धर्म में हजारों साल पहले इसकी चर्चा ऋषियों ने कर दिया है। श्री स्वामी जी ने कहा कि गृहस्थ आश्रम में संतानोत्पत्ति भी एक धर्म है। इस धर्म का पालन मर्यादा के साथ होना चाहिए। भारतीय स्मृतियों में संस्कार पर व्यापक विचार हुआ है। गर्भाधान भी एक प्रमुख संस्कार है। संस्कार-युक्त गर्भाधान से संस्कारी संतान की उत्पत्ति होती है। अच्छे व्यक्तियों से ही अच्छा समाज बनता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की जैसी सोच, समर्पण और व्यवहार होता है, प्रतिफल भी उसी के अनुरूप प्राप्त होता है। स्कूल में पढ़ने वाला अपराधी का पुत्र भी अगर विद्यार्थी धर्म का पालन कर अव्वल आ जाता है, तो व्यवस्था उसके साथ न्याय करती है। उस विद्यार्थी को मेधा सूची से यह कहकर नहीं हटा दिया जाता कि उसके पिता अपराधी हैं। व्यवस्था में बैठे लोग चाहे जो करें लेकिन न्याय व्यवस्था सबके लिए समान है। न्याय, नीति और ईश्वर कतई विभेद नहीं करते। राक्षस कुल में जन्म लेने वाले प्रहलाद भी नारायण भक्त हुए तो कोई आश्चर्य नहीं।

रसड़ा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

बलिया। रसड़ा में रेलवे की भूमि पर अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को रेलवे प्रशासन ने आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय कोतवाली पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। बुल्डोजर से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।इस अभियान से अतिक्रमण करने वालों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। यह अभियान छितौनी रेलवे क्रासिंग से लेकर प्यारेलाल चौराहे, मालगोदाम रोड, रोडवेज बस स्टाप होते हुए मंदा मोड़ तक रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें लगाने, झुग्गी-झोपड़ी डालकर कब्जा करने वालों पर बुल्डोजर चलाया गया। इस दौरान रेलवे के अधिकारियों के साथ आरपीएफ बलिया के इंचार्ज शत्रुध्न द्विवेदी, आरपीएफ रसड़ा के प्रभारी आनंद सिंह व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाया गया। आरपीएफ प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

नवरात्र को लेकर विभाग हुआ सक्रिय छापेमारी कर लिये सात नमूने

बलिया। नवरात्र पर खाद्य सामग्रियों में मिलावट की रोकथाम के लिये खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये है। सहायक आयुक्त औषधि द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सिंघाड़े का आटा, किसमिस, पनीर, मूंगफली, पेड़ा, छेने की मिठाई व खोआ के नमूने लिए गए। सहायक औषधि द्वितीय श्री मिश्र ने बताया कि नवरात्र को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के में नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी पर 6 प्रतिष्ठानों से सिंघाड़े का आटा, किसमिस, पनीर, मूंगफली, पेड़ा, छेने की मिठाई व खोआ के नमूने लिये गये है। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार यादव, संतोष कुमार खाद्य सहायक दयाशंकर थे।