Bakwas News

मेनू Close
Close

गड़हा मुहल्ले के लोगों ने चेयरमैन का किया घेराव

बलिया। शहर के गड़हा मोहल्ला में बनकर तैयार हुए शॉपिंग काम्प्लेक्स को चालू करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए सर्वे का साइड इफेक्ट भी दिखायी देने लगा है। गुरुवार को गड़हा मोहल्ले के दर्जनों परिवारों ने दोपहर में नारेबाजी करते हुए एलआईसी रोड स्थित नपा चैयरमैन अजय कुमार के कैम्प कार्यालय का घेराव किया।

चैयरमैन को पत्रक सौंपते हुए मोहल्लेवालों ने कहा कि पिछली कई पीढ़ियों से उनका परिवार सरकारी जमीन पर ही अपना आशियाना बनाकर गुजर-बसर कर रहा है। शॉपिंग काम्प्लेक्स के रास्ते का चौड़ीकरण करने के नाम पर जिला प्रशासन ने दर्जनों परिवारों को बेघर करने का फरमान सुना दिया है। इससे मोहल्ले वालों के सामने सिर छुपाने का संकट खड़ा हो गया है। मोहल्ले वालों ने न्याय की गुहार लगाई है।

शहर के गड़हा मोहल्ला में सरकारी जमीन पर कई दशक से डेरा जमाए दर्जनों परिवारों में से अधिसंख्य के नाम पर प्रधानमंत्री आवास और सरकारी शौचालय भी आवंटित है। इसका हवाला देते हुए मोहल्ले वालों ने उन्हें बेघर होने से बचाने की मांग की है। यह मामला सामने आने के बाद से पीएम आवास के आवंटन में धांधली भी सामने आ रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment