Bakwas News

तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में रहे चाक-चौबंद व्यवस्था: रेल एसपी

पितृपक्ष मेला को देखते हुए गया जंक्शन पर सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। देश के विभिन्न भागों और विदेशों से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर भी ध्यान रखा जाए। चोर, उचक्के, पॉकेटमारों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। रविवार को पटना रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने गया जंक्शन का सुरक्षात्मक जायजा लेने के दौरान आरपीएफ और जीआरपी से यह बातें कहीं। रेल एसपी ने गया जंक्शन की सभी प्लेटफार्म के अलावे बाहरी परिसर और हावड़ा तथा दिल्ली एंड क्षेत्र को भी सुरक्षात्मक जायजा लिया। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों व स्टेशन प्रबंधक के साथ विशेष बैठक की। बैठक में मेला क्षेत्र को लेकर गया जंक्शन क्षेत्र में किए जा रहे विशेष तैयारियों की समीक्षा की तथा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त रूप से बिना किसी भेदभाव के तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की विशेष सलाह दी। इस अवसर पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

राशन वितरण दुकान के संचालक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी, ईलाज के दौरान मौत

बाइक सवार अपराधियों ने राशन वितरण दुकान के संचालक को गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधियों ने डीलर को गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये। घटना मसौढ़ी के पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार की है। 55 वर्षीय अधेड़ जन वितरण प्रणाली विक्रेता खुबल यादव को बाइक से आये दो अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर स्थिति में लोगों ने पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के भर्ती कराया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मसौढ़ी पटना- गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार में विक्रेता खुबल यादव मार्केट के पहले तल्ले की रेलिंग के पास बैठा था। इसी दौरान एक बाइक से दो युवक आकर मार्केट के पास रुके। दोनों युवक हेलमेट पहन रखा था। इसी बीच एक युवक मार्केट के बाहर सीढ़ी से ऊपर चढ़ा। उस समय खुबल यादव को लगा कि कोई मार्केट वाला दुकानदार आया है। युवक ने डीलर के पास पहुंचा और पिस्टल सटाकर एक गोली मार दी। इसके बाद वह वहीं गिर गये। गोली मारने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। लोगों ने गंभीर हालत में एक निजी वाहन से पटना भेजा। पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद से बीर बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विगत दो वर्षों से वह धनरूआ के बीर बाजार में एक मार्केट सह मकान बना लिया था और यही परिवार के साथ रहता था. गांव के कुछ लोगों से मृतक का विवाद चला आ रहा था।आशंका है कि उसी विवाद में हत्या हुई है।

कवच प्रणाली से जुड़ेगा डीडीयू-गया-प्रधान खांटा रेल सेक्शन

पूर्व मध्य रेल की ओर से मिशन रफ्तार के तहत कवच प्रणाली पर काम शुरू कर दी गई है। 208 करोड़ रुपए की लागत से डीडीयू-गया- प्रधानखांटा तक ट्रेनों के संचलन में संरक्षा को बढ़ावा देने व क्षमता में वृद्धि के लिए स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘‘कवच‘‘ लाया जा रहा है। चार चरणों में पूरी होने वाली इस परियोजना के प्रथम चरण मे सोननगर से गया का कार्य प्रारंभ होगा। इस पूरी परियोजना को वर्ष 2024 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। होमन्यूज़ ब्रीफफोटोवीडियोदेशराज्यक्रिकेटमनोरंजनकरियरविदेशधर्मबिजनेसगैजेट्सऑटोलाइफस्टाइल आपके लिए खासवायरलखेलओपिनियनजोक्सक्राइम हिंदी न्यूज़बिहारगयाकवच प्रणाली से जुड़ेगा डीडीयू-गया-प्रधानखांटा रेल सेक्शन कवच प्रणाली से जुड़ेगा डीडीयू-गया-प्रधानखांटा रेल सेक्शन पूर्व मध्य रेल की ओर से मिशन रफ्तार के तहत कवच प्रणाली पर काम शुरू कर दी गई है। 208 करोड़ रुपए की लागत से डीडीयू-गया- प्रधानखांटा तक ट्रेनों के संचलन… Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाSat, 03 Sep 2022 07:00 PM हमें फॉलो करें ऐप पर पढ़ें पूर्व मध्य रेल की ओर से मिशन रफ्तार के तहत कवच प्रणाली पर काम शुरू कर दी गई है। 208 करोड़ रुपए की लागत से डीडीयू-गया- प्रधानखांटा तक ट्रेनों के संचलन में संरक्षा को बढ़ावा देने व क्षमता में वृद्धि के लिए स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘‘कवच‘‘ लाया जा रहा है। चार चरणों में पूरी होने वाली इस परियोजना के प्रथम चरण मे सोननगर से गया का कार्य प्रारंभ होगा। इस पूरी परियोजना को वर्ष 2024 के अंत तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है। लगभग 417 किलोमीटर लंबे डीडीयू- गया-मानपुर-प्रधानखांटा रेलखंड भारतीय रेल के दिल्ली-हावड़ा रेलखंड के व्यस्तम मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह रेलखंड उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड राज्य से होकर गुजरता है। इस रेलखंड पर 08 जंक्शन स्टेशन सहित कुल 77 स्टेशन, 79 लेवल क्रॉसिंग गेट और 07 इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल हैं । इस रेलखंड पर सभी प्रकार के मिश्रित यातायात यथा माल ढुलाई, मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता है । वर्तमान में इस रेलखंड पर 100 से 130 किमी प्रति घंटा की गति स्वीकृत है तथा मिशन रफ्तार के तहत इसे बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में रेलवे ट्रैक के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी तीव्रगति से जारी है। ‘कवच‘ एक टक्कर रोधी तकनीक है। यह प्रौद्योगिकी रेलवे को शून्य दुर्घटनाओं के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी। यह प्रौद्योगिकी माइक्रो प्रोसेसर, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम और रेडियो संचार के माध्यमों से जुड़ा रहता है । यह तकनीक एक निश्चित दूरी के भीतर उसी ट्रैक पर दूसरी ट्रेन का पता लगाती है तो ट्रेन के इंजन में लगे उपकरण के माध्यम से निरंतर सचेत करते हुए स्वचालित ब्रेक लगाने में सक्षम है।

गया में मांग पूरा नहीं होने के विरोध में निगम कर्मियों ने सरकार का फूंका पुतला

11 सूत्री मांग को लेकर नगर निगम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को भी जारी रहा। गया जल आपूर्ति शाखा एवं गया नगर निगम कर्मचारियों ने मांग पूरा नहीं होने के विरोध के शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधान सचिव आनंद किशोर का पुतला शहर भ्रमण कराते हुए मोक्ष धाम विष्णु नगरी में ले जाकर दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सफाईकर्मी का वेतन बढ़ोतरी, अपनी सुरक्षा की गारंटी और निजीकरण के प्रयासों पर रोक लगाने आदि की मांग पर हड़ताल पर हैं। इन मुद्दों पर सरकार को विचार करना चाहिए। बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ व संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर हड़ताली कर्मचारियों ने नगर निगम स्टोर से जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्ग स्वराजपुरी, काशीनाथ मोड़, समाहरणालय, नगर निगम कार्यालय, कोइरी बारी, नादरागंज, चांद चौरा होते हुए विष्णुपद गया जहां उसे जलाया गया। इस दौरान सभा हुई। सभा को नेताओं ने संबोधित किया। गया शहर की स्थिति हुई नारकीय निगम कर्मियों के 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से शहर की स्थिति नारकीय हो गई है। कूड़े कचरे का उठाव पूरी तरह से ठप है। इसके कारण कचरे का ढेर पसरा हुआ है तथा गंदगी का आलम बना हुआ है। इसके कारण लोगो को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

पितृपक्ष मेले को लेकर स्टेशन रोड की नौ दुकानों में छापेमारी

पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को शुद्ध खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। लगातार दूसरे दिन शनिवार को खाद्य संरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड की नौ प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। होटलों में खाने-पीने के सामान के साथ ही कीचेन की भी जांच की। गंदे कीचन की सफाई करने के साथ खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने को कहा। सभी कर्मियोन को मास्क, ग्लब्स व टोपी पहनकर काम करने का निर्देश दिया गया। जांच में नौ दुकानों से 12 तरह के सेम्पल लिए। सभी नमूनों की जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह व टीम के साथ शनिवार को स्टेशन रोड स्थित श्याम नंदन प्रसाद के गौतम होटल, शुद्ध मारवाड़ी भोजनालय में छापेमारी की गई। गंदा कीचेन देखकर अधिकारी भड़क उठे। यहां से दाल और मसाला के सेम्पल लिए गए। इसके बाद ओमकार नाथ गुप्ता के होटल गौरव में जांच की। यहां से आटा, मैदा और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। नवीन कुमार गुप्ता के मे. आनंद भोजनालय से आटा नूडल्स और खोवा के सेम्पल, होटल मनीषा से एमडीएच मिट मसाला व पीपर, अमरनाथ सिंह के अमरनाथ भोजनालय, गोपाल प्रसाद के होटल क्लासिक, सोमनाथ गुप्ता के अन्नपूर्णा होटल, जितेंद्र कुमार विष्णु भोजनालय और आलोक कुमार आलोक भोजनालय की जांच की गई। टीम में खाद्य संरक्षा पदाधिकारी और सीएस के अलावा आपूर्ति निरीक्षक निलेश कुमार व मुकेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मऊ में आहर से बरामद शव की नहीं हो सकी पहचान

मऊ ओपी अंतर्गत महुअरी आहर से शनिवार को आज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। मऊ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि आहर में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी गई है। उसने हाफ पैंट और गंजी पहना हुआ था। दाहिने हाथ में राखी और एक लाल रंग का धागा बांध रखा था। पुलिस के अनुसार देखने से शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है और शव की स्थिति खराब होने लगी थी। पुलिस ने मृतक की फोटो और हुलिया विभिन्न माध्यमों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजकर शव की पहचान कराने का प्रयास में जुटी है। शनिवार की शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पहचान का प्रयास जारी है। आस पास के थानों से मिसिंग रिपोर्ट भी मैच कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा कि शव पानी में बहकर कहीं दूसरे स्थान से यहां पहुंची होगी।

टिकारी में शिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम, तालाबंदी की चेतावनी

प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को टिकारी टेट शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से टीईटी शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी नहीं हुई तो बीआरसी का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी। इस बीच बैठक में राज्य संयोजक नितेश कुमार ने राज्य स्तर पर टीईटी शिक्षक की परेशानियों और संबंधित मुकदमों पर चर्चा की। वहीं, संगठन को मजबूती प्रदान करने की समस्त शिक्षकों से अपील की। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रखंड में टीईटी शिक्षकों की काफी पुरानी लंबित मांगों से जिला कमेटी को अवगत कराया, जिसमें वेतन अंतर भुगतान, मातृत्व अवकाश, टीईटी शिक्षकों की सर्विस बुक का निष्पादन कराना शामिल है। बैठक में टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार शांडिल्य, सत्येंद्र सिंह चंद्र, साधना कुमारी, सचिव मो. इरफान, उपसचिव पूजा अवस्थी, प्रवक्ता पवन कुमार मौजूद थे।

गया में आधी रात मेला क्षेत्र में घूमे डीएम, रोशनी सही करने को कहा

पितृपक्ष मेला क्षेत्र में डीएम डॉ. त्यागराजन ने व्यवस्था का आधी रात को जायजा लिया। मेला क्षेत्र में जहां कम रोशनी दिखी वहां मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा न रहे इसके लिए विभिन्न स्थलों, सड़कों का निरीक्षण किया गया। डीएम ने गया कॉलेज खेल परिसर को देखा। यहां कुछ स्थानों पर कम रोशनी पायी गई। खेल परिसर पार्किंग स्थल और मुख्य सड़क से खेल परिसर पहुंचने वाले रास्ते में रोशनी की व्यवस्था ठीक करने को कहा गया। इसके अलावा डीएम ने सभी पार्किंग स्थलों को समतल बनाने को कहा। जिससे वाहनों को सुगमता से पड़ाव कराया जा सके। निर्देश दिया गया कि टेंट पंडाल मजबूती से बनाएं। जिसमें पानी और शौचालय की व्यवस्था सही से हो। अधिकारियों ने पुलिस लाइन, शाहमीर तक्या, चांद चौरा होते हुए विष्णुपद देवघाट का जायजा लिया। देवघाट पर और अधिक संख्या में लाइट लगाने को कहा गया। रबर डैम के उपर स्टील ब्रिज पर लाइट और सीताकुंड जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग करायी जाएगी। मेला क्षेत्र से कचरा हटाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।

फतेहपुर में बोलेरो व बाइक से तस्करी कर लाये जा रहे 1000 लीटर महुआ शराब बरामद

फतेहपुर थाना क्षेत्र सिदरिया गांव के पास जंगली रास्ते से पुलिस ने 1000 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है। साथ ही मौके से शराब के धंधा में प्रयुक्त एक बोलेरो और दो बाइक भी जब्त की है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड इलाके से गोपीमोड़ के रास्ते सिदरिया होते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान और एएसआई सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सिदरिया गांव के पास जंगल के रास्ते में घेराबंदी कर एक बोलेरो और दो बाइक को पकड़ा। वाहनों की जांच करने पर बोलेरो पर लदे बोरों में पॉलीथिन में पैक रहे 800 लीटर तथा दोनों बाइकों पर बंधे बोरों से पॉलिथीन में बंद 200 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब के साथ ही बोलेरो और दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया। हालांकि तस्कर पुलिस देख वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

बांकेबाजार में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

बांकेबाजार थाने के स्थानीय मुख्यबाजार में शनिवार दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जल गयी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान में आग तब लगी जब दुकान बंद थी। अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकान मालिक पननियां गांव के रहनेवाले पुलकित कुमार घटना की सूचना पर दुकान पहुंचे। वहां पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आपको किसी तरह बुझाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक पुलकित कुमार ने बताया कि करीब एक माह से कपड़ा दुकान बंद था। दुकान में सोलर प्लेट से बैटरी का तार जुड़ा था। संभावना है शार्ट सर्किट से ही दुकान में आग लगी है। स्थानीय ग्रामीण विनय अग्रवाल, विशाल कुमार आदि ने पीड़ित दुकान मालिक को शासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, दुकान मालिक ने करीब 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति अगलगी की घटना में नुकसान होने का दावा किया है।