Bakwas News

नागदेवता की आराधना से विश्व को मिलेगी शांति और धन की होगी बारिश – तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी

हम सभी जानते हैं नाग पंचमी  का त्‍यौहार सावन (श्रावण) के महीने  में आता है। प्रचलित हिंदु मान्‍यता के अनुसार पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है और भगवान शिव जी भी सर्प माला को पहने रहते हैं इसलिये सर्प को देवता के रूप में पूजा जाता है। भारत में नागों की पूजा करने का एक वैज्ञानिक कारण भी है, खेतों में फसलों को नुकसान पहुॅचानें वाले चूहे आदि जीवों का सर्प नष्‍ट कर देता है, जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहती है। एक कहानी केे अनुसार एक सर्प ने भाई बनकर अपनी बहन की सुरक्षा की थी और भाई का फर्ज निभाया था, इसलिये इस दिन महिलायें नागों को दूध पिलाती हैं और उसमें प्रार्थना करती हैं उनकी और उनके परिवार की सुुरक्षा करें। सर्प ही धन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और इन्हें गुप्त, छुपे और गड़े धन की रक्षा करने वाला माना जाता है. नाग, मां लक्ष्मी की रक्षा करते हैं । जो हमारे धन की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए धन-संपदा व समृद्धि की प्राप्ति के लिए नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीया, नाग और ब्रह्म अर्थात शिवलिंग स्वरुप की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और साधक को धनलक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है । हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 02 अगस्त 2022 को देशभर में नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।  मान्यता यह भी है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसे नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। कालसर्प योग यज्ञ का आरम्भ या समाप्ति पंचमी, अष्टमी, दशमी या चुतुर्दशी तिथिवार चाहें जो भी हो, भरणी, आद्र्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, उत्तराषाढ़ा, अभिजित एवं श्रवण नक्षत्र श्रेष्ठ माने जाते हैं। परन्तु जातक की राशि से ग्रह गणना का विचार करना परम आवश्यक होता है। यह हैं नाग पंचमी पूजा विधि नाग पंचमी  के दिन घर के सभी दरवाजों पर खड़िया (पाण्डु/सफेदे) से छोटी-छोटी चौकोर जगह की पुताई की जाती है और कोयले को दूध में घिसकर मुख्‍यत दरवारों बाहर दोनों तरफ, मंदिर के दरवाजे पर और पूजा घर  में नाग देवता के चिन्ह (फोटो) बनाये जाते हैं, आज-कल यह फोटो बाजारों में मिलते हैं, जिन्‍हें आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नागों की पूजा गाय का दूध और धान की लावा  से की जाती हैं और इस दिन नागों को दूध पिलाने की परंपरा है। जिसके लिये खेतों में या किसी ऐसे स्‍थान पर जहॉ सर्प होने की संभावना हो वहॉ एक कटोरी में दूध और धान की लावा रखा जाता है।  ऐसे करें नागपंचमी की पूजन सबसे पहले प्रात: घर की सफाई कर स्नान कर लें। इसके बाद प्रसाद के लिए सेवई और चावल बना लें। इसके बाद एक लकड़ी के तख्त पर नया कपड़ा बिछाकर उस पर नागदेवता की मूर्ति या तस्वीर रख दें। फिर जल, सुगंधित फूल, चंदन से अर्ध्य दें।  नाग प्रतिमा का दूध, दही, घृ्त, मधु ओर शर्कर का पंचामृ्त बनाकर स्नान कराएं।  प्रतिमा पर चंदन, गंध से युक्त जल अर्पित करें।  नये वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, हरिद्रा, चूर्ण, कुमकुम, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण और पुष्प माला, सौभाग्य द्र्व्य, धूप दीप, नैवेद्ध, ऋतु फल, तांबूल चढ़ाएं…आरती करें… अगर काल सर्पदोष है तो इस मंत्र का जाप करें: ”ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा” ऐसे करें कालसर्प पूजन… प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा के स्थान पर कुश का आसन स्थापित करके सर्व प्रथम हाथ में जल लेकर अपने ऊपर व पूजन सामग्री पर छिड़कें, फिर संकल्प लेकर कि मैं कालसर्प दोष शांति हेतु यह पूजा कर रहा हूं। अतः मेरे सभी कष्टों का निवारण कर मुझे कालसर्प दोष से मुक्त करें। तत्पश्चात् अपने सामने चौकी पर एक कलश स्थापित कर पूजा आरम्भ करें। कलश पर एक पात्र में सर्प-सर्पनी का यंत्र एवं कालसर्प यंत्र स्थापित करें। साथ ही कलश पर तीन तांबे के सिक्के एवं तीन कौड़ियां सर्प-सर्पनी के जोड़े के साथ रखें, उस पर केसर का तिलक लगायें, अक्षत चढ़ायें, पुष्प चढ़ायें तथा काले तिल, चावल व उड़द को पकाकर शक्कर मिश्रित कर उसका भोग लगायें, फिर घी का दीपक जला कर निम्न मंत्र का उच्चारण करें… ऊं नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु। ये अंतरिक्षे ये दिवितेभ्यः सर्पेभ्यो नमः स्वाहा।। राहु का मंत्र – ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः। इसके बाद सर्वप्रथम गणपति जी का  पूजन करें, नवग्रह पूजन करें, कलश पर रखी समस्त नाग-नागिन की प्रतिमा का पूजन करें व रूद्राक्ष माला से उपरोक्त कालसर्प शांति मंत्र अथवा राहू के मंत्र का उच्चारण एक माला जाप करें। उसके पश्चात् कलश में रखा जल शिवलिंग पर किसी मंदिर में चढ़ा दें। प्रसाद नंदी (बैल) को खिला दें, दान-दक्षिणा व नये वस्त्र ब्राह्मणों को दान करें। कालसर्प दोेष वाले जातक को इस दिन व्रत अवश्य करना चाहिए। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अग्नि पुराण में लगभग 80 प्रकार के नाग कुलों का वर्णन मिलता है, जिसमें अनन्त, वासुकी, पदम, महापध, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंखपाल यह प्रमुख माने गये हैं।  स्कन्दपुराण, भविष्यपुराण तथा कर्मपुराण में भी इनका उल्लेख मिलता है। जानिए क्यों करवाएं नागपंचमी पर पूजन… यदि आपकी कुंडली में कालसर्प  योग (दोष), अंगारक दोष/यिग, या चाण्डाल दोष एवम ग्रहण दोष अथवा पित्र दोष है और उसके कारण आपके जीवन में (कई कामों में) विघ्न पड़ रहा है तो परेशान न हों।  नाग पंचमी का दिन कालसर्प योग(दोष), अंगारक दौड़, पितृदोष एवम ग्रहण दोष तथा चाण्डाल दोष जैसे दोषों की शांति के लिए बेहद फलदायी होता है। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राहू के जन्म नक्षत्र ‘भरणी’ के देवता काल हैं एवं केतु के जन्म नक्षत्र ‘अश्लेषा’ के देवता सर्प हैं। अतः राहू-केतु के जन्म नक्षत्र देवताओं के नामों को जोड़कर “कालसर्प योग” कहा जाता है। राशि चक्र में 12 राशियां हैं, जन्म पत्रिका में 12 भाव हैं एवं 12 लग्न हैं। इस तरह कुल 144+144 = 288 कालसर्प … Read more

गया जंक्शन पर सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस से पर्स चोरी कर भागते अधेड़ गिरफ्तार

गया जंक्शन पर रविवार को अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला यात्री का पर्स लेकर भाग रहे एक अधेड़ को आरपीएफ़ ने मौके पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पर्स से 78 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया। ट्रेन का सील चेकर आरपीएफ़ जवान संतोष कुमार को  आरोपी ने अपना नाम ब्रजेश कुमार जिला भोजपुर बताया। पकड़े गए व्यक्ति के पास प्राप्त सामानों की जब्ती सूची उपलब्ध गवाहों के समक्ष तैयार करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर गिरफ्तार अभियुक्त व जप्त मोबाइल को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना गया को सुपुर्द किया गया।

गाजीपुर : मऊ से गाजीपुर के गंगा नदी पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 3 युवक डूबे, शव लापता

शहर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के बाद गंगा स्नान कर रहे तीन युवक गंगा में डूब गये। बताया जाता है कि मऊ जनपद के सराय लखंसी गांव के रहने वाले शिवसागर सिंह का अंतिम संस्कार करने गाजीपुर शहर स्थित श्मशान घाट पर गांव के लोग आये थे। अंतिम संस्कार के बाद समीप स्थित पोस्ता घाट पर लोग स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत एक स्थानीय युवक तैर रहा था, जहां अचानक वह चिल्लाने लगा। उसे बचाने के लिए अंतिम संस्कार करने आये लोगों में शामिल विशाल सिंह (21), आकाश सिंह (18) और नितिन सिंह (18) एक के बाद एक गंगा में कूद पड़े। पानी की धारा तेज होने के चलते वह तीनों एक-दूसरे को बचाते-बचाते डूब गए। घटना की जानकारी होते ही घाट पर बढ़ी संख्या मेंं लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों की तलाश करवायी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में लेखापाल की परीक्षा में एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली लेखपाल भर्ती की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे और नकल कराने के प्रयास में लगे थे। इन 21 में सरगना भी शामिल है। एसटीएफ की इस कार्यवाही से साल्वर गैंग में हड़कम्प की स्थिति बनी है। राजस्व लेखपाल भर्ती की रविवार को मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से काफी धन लेकर साल्वर बैठाने तथा अन्य माध्यमों से प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को बाधित करने के प्रयास में बड़ी कार्यवाही की है। एसटीएफ ने इस मामले में साल्वर्स, नकल कराने के गैंग लीडर्स तथा अभ्यर्थियों सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई साल्वर बिहार के भी हैं। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 21 लोगों को विभिन्न थानों से गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज से भी विजय कांत पटेल नाम सरगना की गिरफ्तारी की गई है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रविवार को अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ के साथ वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर अपनी टीम का जाल डाल दिया था। पहली पाली में परीक्षा दस से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दो से चार बजे तक थी। एसटीएफ की टीम ने जिलों में एलआइयू से परीक्षा को लेकर इनपुट मांगा था। इसके आधार पर 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको जेल भेजा गया है।         किया गया। परीक्षा में नकल कराने के लिए सक्रिय साल्वर गैंग को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की चपलता के कारण पकड़ा गया।

गाजीपुर : गंगा नदी पर पहुंचे डीएम ने बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, बाढ़ को ले संबंधित अधिकारियों को किया अलर्ट

लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। बढ़ते जल स्तर को देख तटवर्ती लोगों में अभी से बाढ़ का खतरा महसूस करने लगे हैं। जल स्तर के बढ़ाव को लेकर प्रशासन भी अलर्ट होने लगा है। गंगा की सहायक नदिया भी इससे प्रभावित हो रही हैं। क्योंकि गंगा की सहायक नदियों का भी जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इससे जनपद के लगभग 100 गांव बाढ की चपेट में आ सकते हैं। इसे लेकर जिलाधिकारी एम पी सिंह ने रविवार को गाजीपुर शहर के गोला घाट व स्टीमर घाट से गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले दिनों लगातार बढाव पर है, परन्तु रविवार को गंगा का जलस्तर स्थिर बताया गया है। जल स्तर 59.7 मीटर पर दर्ज किया गया है। बताया कि 61 मीटर गंगा जलस्तर होने पर बाढ का एलार्मिंग प्वाइंट शुरू हो जाता है, चूंकि अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है। इसे लेकर अभी राहत की स्थिति है। आने वाले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर की स्थिति या तो स्थिर रहेगी, या फिर घट भी सकती है। जिला प्रशासन की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों को बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यापक व्यवस्थाए पूर्व में ही चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है। डीएम के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार सदर, आपदा विशेषज्ञ आशोक राय, अधिसाशी अभियन्ता सिंचाई विभाग, ईओ नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं ने बदला लोगों के जीवन का स्वरूप: विजय मांझी

केंद्र व बिहार सरकार की ओर से गरीब के उत्थान के लिए चलाये गए योजनाओं से लोगों के जीवन का स्वरूप बदला है। उनके रहन-सहन के साथ शिक्षा व अनुसाशन में भी बेहतर बदलाव आया है। यह बदलाव देश व राज्य की उन्नति का महत्वपूर्ण संकेत है। यह बातें गया नगर निगम द्वारा सम्राट भवन में आयोजित आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर दीनदयाल अंत्योदय योजना समारोह के उद्घाटन अवसर पर सांसद विजय कुमार मांझी ने कही। उन्होंने समारोह में रेहड़ी पटरी वालो का उत्सव में स्ट्रीट वेंडर को डिजिटल प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए कहा कि डिजिटल व्यवस्था लागू होने से पेपर लेस कार्यों को जहां बढ़ावा मिला है वहीं कागज व पेन की खर्च में कमी आयी है। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिला है। नगर निगम के माध्यम से नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने महिलाओं को डिजिटल का विशेष ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें स्वाबलम्बी बनाया है। डिजिटल व्यवस्था से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। महिलाएं स्वरोजगार पाकर हो रही स्वाबलम्बी: संजीव समारोह में एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार पाकर स्वाबलम्बी हो रही है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व राज्य को विकास उन्मुख व विकासशील बनाने के लिए कई योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने आगत अतिथियों में सांसद विजय कुमार मांझी, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, डिप्टी मेयर ओंकारनाथ श्रीवास्तव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। साथ ही योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला समूह के सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नुक्कड़ नाटक, संगीत, नृत्य से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। साथ ही महिला समूह द्वारा लगाए गए भव्य स्टालो का भी आगत अतिथियो द्वारा निरीक्षण किया गया। समारोह में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष अमरजीत गिरि मीडिया प्रभारी कृष्णदेव पांडेय, गोल पत्थर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रवि कांत कुमार, संगठन मंत्री शिवनाथ प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे  

गाजीपुर : पुश ट्रॉली से निरीक्षण कर रेल महाप्रबंधक ने देखी कार्य व्यवस्था

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्रा शुक्रवार 29 जुलाई को वाराणसी–शाहगंज-मऊ-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग एवं गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड का पुश ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों को पुश ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया। गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों को पुश सभी कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ ,शौचालय,दिव्यांग यात्रियों हेतु रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं पूर्णता की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण श्री विनीत श्रीवास्तव, मंडल इंजीनियर सामान्य सीपी कुजूर समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे। महाप्रबन्धक श्री अशोक मिश्रा ने वाराणसी-शाहगंज-आजमगढ़-मऊ- औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लेते हुए सफर पूरा किया । उन्होंने यात्री सुख सुविधाओं एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से वाराणसी–शाहगंज-आजमगढ़-मऊ-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओं एवं गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की। महाप्रबन्धक श्री मिश्रा ने वाराणसी–शाहगंज-मऊ – औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा के सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करते हुए समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।

गाजीपुर : महार रेजीमेंट के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत से गाजीपुर के बेवडा में मचा कोहराम

बकवास संवाददाता  जनपद के जखनिया तहसील अंतर्गत भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के  रामपुर बलभद्र( मलकानी) गांव निवासी कन्हैया लाल यादव  नासिक के देवलाली में कार्यरत थे। कन्हैया लाल यादव 2003 में सेना में भर्ती हुए थे। लेकिन अपने पीछे दो बच्चों को छोड़कर आज दुनिया से चल बसे। गाजीपुर शहीदों की धरती को हर कोई सलाम करता है। यह धरती ऐसे-ऐसे वीर सपूतों को पैदा करती है, जो देश की रक्षा करते-करते सीने में गोली खाकर खुशी-खुशी मौत को गले लगा लेते हैं। कन्हैया लाल यादव अपने पीछे एक पुत्र विश्वजीत यादव 16 वर्ष और एक पुत्री रोशनी यादव 12 वर्ष को छोड़ गए हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। वही पत्नी रिंकू यादव पति के याद में बेहोश हो जाती रही। कहा जाता है कि पिता को सबसे बड़ा दु:ख तब होता है जब पुत्र की अर्थी उठानी पड़ती है। आज वही दिन नंदलाल यादव को देखना पड़ा रहा कि पुत्र की अर्थी उठाते समय पिता के ऊपर क्या गुजरी होगी। कन्हैया यादव का शहीद होना बहुत ही बड़ा दु:ख परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को हुआ, लेकिन गर्व भी है कि कन्हैया यादव देश के लिए अपने प्राणों को नि:छावर किए हैं, धन्य है वह मां जो ऐसे लाल  को पैदा करती हैं। माता दुर्गावती देवी ने रोते हुए शब्दों में बकवास न्यूज़ के संवाददाताओ को बताया कि मेरा पुत्र देश की सेवा करता था और करते करते देश के लिए अपना जान दे दिया।

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

24 जुलाई को यानि आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करे स्टेटस

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची national transporter’s official website पर देख सकते हैं। अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है। ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको दाईं तरफ में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Cancel Train List, Reschedule या फिर Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। देखें, 24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट 00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.