महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्रा शुक्रवार 29 जुलाई को वाराणसी–शाहगंज-मऊ-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग एवं गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड का पुश ट्रॉली से निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों को पुश ट्रॉली से गहन निरीक्षण किया। गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण कार्यों को पुश सभी कार्य मानक के अनुरूप पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड के सभी स्टेशनों पर दोहरीकरण से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा करते हुये स्टेशनों पर समुचित संसाधनों यथा पैदल उपरिगामी पुल, 24 कोचों के अनुरूप हाई लेवल प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर विद्युत प्रकाश, हाईमास्ट लाइट के प्रावधान, पीने के पानी हेतु वाटर बूथ ,शौचालय,दिव्यांग यात्रियों हेतु रैम्प बनाने, मानक के अनुसार स्टेशनों पर यात्री सुविधा के विकास कार्यों की गुणवत्ता एवं पूर्णता की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिया।
इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण श्री विनीत श्रीवास्तव, मंडल इंजीनियर सामान्य सीपी कुजूर समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक गण उपस्थित थे। महाप्रबन्धक श्री अशोक मिश्रा ने वाराणसी-शाहगंज-आजमगढ़-मऊ- औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर खण्ड पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान से रियर विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक की डीप स्क्रीनिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लेते हुए सफर पूरा किया । उन्होंने यात्री सुख सुविधाओं एवं संरक्षा के दृष्टिकोण से वाराणसी–शाहगंज-आजमगढ़-मऊ-औड़िहार-गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड का विन्डोट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड के रेलपथ, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड, यात्री सुख-सुविधाओं एवं गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर के मध्य चल रहे दोहरीकरण कार्य की समीक्षा की।
महाप्रबन्धक श्री मिश्रा ने वाराणसी–शाहगंज-मऊ – औड़िहार -गाजीपुर सिटी-करीमुद्दीनपुर रेल खण्ड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर संरक्षा एवं सुरक्षा के सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता करते हुए समुचित यात्री सुख-सुविधाओं के प्रबंधन समेत सार्वजनिक शौचालय एवं स्टेशनों पर पेयजल की निर्बाध आपूर्ति तथा स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिया।