Bakwas News

आपदा से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग ने एस एन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज में कराया माकड्रील

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  आपदा नहीं हो भारी जब पूरी हो तैयारी नारे के साथ शहर के संत एस एन ग्लोबल स्कूल में अग्निशमन विभाग, बिक्रमगंज ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, फायरमैन राहुल कुमार और शम्भू कुमार साह ने मॉक ड्रील का आयोजन कर अग्नि,भूकम्प, बाढ़, ठनका और ज्वालामुखी विस्फोट से निकले लावा से जानमाल की रक्षा हेतु छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम ने छात्र-छात्राओं से मॉकड्रिल कराते हुए एलपीजी, विद्युत शॉर्टसर्किट, पेट्रोलियम पदार्थ, बिजली उपकरण से लगने वाली आग से बचने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड और एबीसी के प्रयोग की व्यवहारिक जानकारी दी। वहीं उक्त अधिकारी ने भूकम्प, बाढ़ और लावा से जानमाल की सुरक्षा कैसे करे इसकी भी विस्तृत जानकारी दी।   इस अवसर पर अग्निशमन पदाधिकारी तथा उनकी टीम का विद्यालय की प्राचार्या रेखा पी वी एस मेनन ने पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र देकर अग्निशमन विभाग के टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। मॉकड्रिल के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्र-छात्राओं ने अग्निशमन पदाधिकारी से सुरक्षा से जुड़े अनेक सवाल पूछे। छात्र-छात्राओं ने उक्त पदाधिकारी के साथ ‘आपदा नहीं हो भारी जब पुरी हो तैयारी’ नारा भी लगाया।

राष्ट्रीय गणित दिवस पर एएस कालेज बिक्रमगंज में कार्यक्रम आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज मेें स्थित अनजबित सिंह महाविद्यालय के गणित विभाग के तरफ से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्रशासक दिलीप कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य हो कि यह दिवस महान गणितज्ञ रामानुजन की याद में हर साल मनाया जाता है। प्रशासक ने अपने संबोधन में रामानुजन साहब के गणित में योगदान के बारे विस्तार से प्रकाश डाला।   गणित विभाग के डा. अनिल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कॉलेज के प्रशासक और उपस्थित सैकड़ों छात्र छात्राओं और शिक्षकों का स्वागत किया। इसके बाद विभाग की ओर से एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र कुमार द्वितीय स्थान स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा मधु शर्मा, तृतीय स्थान श्रेया कुमारी और धीरज तिवारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। जिन्हें प्रशासक दिलीप कुमार ने पुरस्कृत किया। ओपन प्राईज सुरभि सिंह ने प्राप्त किया। प्रशासक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला वे निराश नहीं हों। परिश्रम करें, मन से पढ़ाई करें। सफ़लता जरूर मिलेगी।

डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘अनुसंधान’ प्रदर्शनी का किया आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए डी ए वी पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज  में गुरुवार को ‘अनुसंधान ‘ नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया, जो उनकी रचनात्मकता और बेहतरीन प्रयास का सूचक था। प्रदर्शनी को तीन श्रेणियों यानी विज्ञान, सामाजिक विज्ञान , कला और शिल्प में विभाजित किया गया था। एल के जी से कक्षा दो के नन्हें सितारों ने अपने अविश्वसनीय नृत्य प्रदर्शन और शिल्प कार्य से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।   कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार पाल, एसडीएम, बिक्रमगंज, मुुुकेश कुमार मिश्र, ए एस जे एम-1बिक्रमगंज, क्षेत्रीय निदेशक  ए के जना, प्रेमचन्द्र त्रिपाठी, प्राचार्य, डी ए वी सेमरा, तथा प्राचार्या कुमारी प्रिया, नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों के रचनात्मक विचारों की सराहना की और उन्हें जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया।   स्कूल की प्राचार्या कुमारी प्रिया ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी छात्रों को उनकी रचनात्मक प्रतिभा का पता लगाने और उन्हें लीक से हटकर सोंचने में मदद करती है। जब वे इस प्रकार की गतिविधियों में अपनी प्रस्तुति देते हैं, तो वे सार्वजनिक रूप से बोलने में स्वयं को अधिक सक्षम पाते हैं तथा इससे उनकी झिझक दूर होती है। बिहार जोन-एफ के क्षेत्रीय निदेशक श्री ए के जना ने कहा कि समन्वय और समूह- कार्य छात्रों के आत्मविश्वास तथा प्रस्तुति कौशल को बढ़ाता है । तत्पश्चात ए एस जे एम- 1 मुकेश कुमार मिश्र ने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की । इस शुभ अवसर पर बिक्रमगंज के विभिन्न विद्यालयों के सभी प्राचार्य एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आशीर्वाद दिया । स्कूल के अकादमिक समन्वयक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि इस प्रदर्शनी ने छात्रों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने और आत्मविश्वास हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक लव कुमार ने शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की, जिन्होंने छात्रों को इस तरह के अद्भुत प्रदर्शनी तैयार करने के लिए प्रोत्साहित किया।   उन्होंने शिक्षक अरुण कुमार, शेखर सुमन, नीलम कुमारी सहित सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रदर्शनी को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने शब्दों को यह कहते हुए समाप्त किया कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जीवन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों के प्रति वैज्ञानिक और सामाजिक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करना है।

समाजिक कार्यकर्ता के पुण्यतिथि पर जुटे कई दिग्गज ‌- उनके जीवन वृत्तांत को किया वर्णित 

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के अमाथू में बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता बृजराज पांडे की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ स्वर्गीय पांडे के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण से किया गया। वही आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू पूर्व अध्यक्ष विजय पांडेय एवं संचालन शशीकांत चौबे ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि जदयू नेता आलोक सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वर्गीय बृजेश पांडे की जीवन शैली लोगों के लिए प्रेरणादाई बताया।   उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडे अपना जीवन लोगों की सेवा में व्यतीत किया था। भेदभाव रहित जीवन यापन करते हुए सभी समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया था। जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में उन्हें सौहार्द का प्रतिमूर्ति बताया। जिला परिषद सदस्य मेलु मिश्रा ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए सदी में गिने चुने हुए लोग ही जन्म लेते हैं। जिसमें एक स्वर्गीय बृजराज पांडे शामिल थे। इनका कार्य हमारे लिए अनुकरणीय है। जिला परिषद सदस्य प्रभाष चंद्र सिंह उर्फ मंटू सिंह ने पुण्यतिथि पर समाज के प्रति दायित्व निर्वहन का संकल्प लेने का आह्वान किया।   मौके पर मोरौना पंचायत की मुखिया नीतू देवी, मानपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राकेश पांडे उर्फ चुन्नू पांडे, सरपंच अरुण पांडे, पूर्व मुखिया बैजनाथ चौबे, अजय व्रत पांडे, मिथिलेश मिश्रा एवं अजय कांत मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोआथ नगर पंचायत में चौथी बार मुख्य पार्षद बने धर्मेंद्र चौधरी 863 मतों से हुयी जीत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  चौथी बार नगर पंचायत कोआथ के मुख्य पार्षद चौथी बार धर्मेंद्र चौधरी निर्वाचित हुए हैं. अपने निकटतम प्रतिद्वंदि सच्चिदानंद सिंह को पराजित कर मुख्यपार्षद की कुर्सी हासिल किया है.कुल पोल वोट 8 हजार छः सौ 14 में सच्चिदानंद सिंह को एक हजार नौ सौ नौ 1909 मत मिले,जबकि धर्मेंद्र चौधरी को दो हजार सात सौ बहतर 2772 मत मिले.इस प्रकार 863 मतों से धर्मेंद्र चौधरी विजयी घोषित किये गये. गौरतलब है कि 1967 में कोआथ को अधिसूचित क्षेत्र समिति घोषित किया गया था.इसके बाद वर्ष 2002 में कोआथ को नगर पंचायत का दर्जा मिला व पहली बार चुनाव हुआ. नगर पंचायत में दुसरी बार के निर्वाचन 2007 में हुआ. जिसमें पहली बार धर्मेंद्र चौधरी नगर अध्यक्ष के रुप में निर्वाचित हुए.वहीं वर्ष 2012 में नगर पंचायत के तीसरे चुनाव में धर्मेंद्र चौधरी का किस्मत ने सांथ नहीं दिया,वार्ड पार्षदों के बराबर बराबर वोट होने पर लाटरी में सच्चिदानंद सिंह से पराजित हो गये.धर्मेंद्र ने अपने हार को 2014 में अविश्वास के बाद जीत में बदल दिया.साल 2017 के चुनाव में नौ पार्षदों के समर्थन से तीसरी बार धर्मेंद्र चौधरी मुख्य पार्षद बने. वहीं वर्ष 2022 में जनता द्वारा सिधे मतदान के द्वारा धर्मेंद्र चौधरी चौथी बार मुख्य पार्षद बनने मे सफलता प्राप्त कर इतिहास रच दिया. जबकि कोआथ नगर पंचायत के उप मुख्यपार्षद के पद पर खुश्बु कुमारी ने जीत हासिल की है.इन्होने अपने निकटतम प्रत्यासी नूजहत प्रवीन को 77 मतों से पराजित किया.नूजहत प्रविन को 1490 मत मिले जबकि खुश्बु कुमारी को 1567 मत प्राप्त हुए.इस प्रकार 77 मतों से खुश्बु कुमारी को उप मुख्य पार्षद के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रोहतास जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे डीएवी सेमरा बिक्रमगंज के बच्चे

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिहार सरकार द्वारा आयोजित तरंग क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत राज्य स्तर पर होने वाले खो-खो प्रतियोगिता में रोहतास जिला टीम का प्रतिनिधित्व डीएवी सेमरा बिक्रमगंज के बच्चे करेंगे। गौरतलब हो कि पिछले दिनों तरंग कार्यक्रम के तहत सासाराम में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में डीएवी सेमरा की टीम सासाराम की टीम को हरा कर विजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में उपविजेता रही। प्राचार्य प्रेमचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि राज्यस्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में रोहतास जिला के टीम में बालक वर्ग से हमारे विद्यालय के चार बच्चे और तीन बच्चियों को चयनित किया गया है।   उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बनने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का अधिकार केवल हमारे बच्चों का था, लेकिन जिलस्तरीय टीम मजबूत हो इसके लिए हारे हुए टीम के अच्छे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें बालक वर्ग में हमारे विद्यालय के अमन कुमार, देवकुमार, प्रेम कुमार और बालिका वर्ग में छोटी कुमारी, साधना कुमारी, और शीतल कुमारी शामिल है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए खेल प्रशिक्षक ऋषिकेश दुबे और खेल शिक्षिका विशाखा मल को दिया है। विद्यालय में प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

गोड़ारी स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड मे पुलिस किया तीन अपराधियों को गिरफ्तार, साढ़े दस हजार रुपये नगद, एक मोबाइल और एक कार बरामद

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिला के काराकाट थाना अंतर्गत गोड़ारी स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों के पास से साढ़े दस हजार रुपये नगद, एक मोबाईल और एक स्वीप डिजायर कार बरामद किया गया है। बता दें कि 30 अगस्त 2022 को गोड़ारी बाजार से आभूषण दुकानदार के दुकान से 7:00 बजे सुबह अपराधियों ने तमाचा लहराते हुए गुप्तेश्वर प्रसाद सोनी के दुकान से आभूषण के बैग लेकर के भाग गए थे|   रोहतास जिला एस.पी.अशीष भारती ने इस घटना को गंभीरता से लिया था जिस कारण अपराधी कहीं भी छुपे हुए हो उसे ढूंढ निकाला जा रहा है। उसने एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने पहले मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया, फिर उसके निशान देही पर सुकरा डिहरी निवासी गुंजन कुमार पिता दुर्गा प्रसाद भगत को बडिहा मोड़ (नासरीगंज )से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से नगद साढ़े दस हजार रुपए, एक मोबाइल और एक स्वीफ्ट डिजायर कार बरामद किया गया। दूसरे अपराधी काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरियां निवासी भोला यादव तथा तीसरे अपराधी बक्सर जिला के मुरार थाना क्षेत्र के चवगाव निवासी अभिशेक कुमार को गिरफ्तार किया गया।   एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूर्व में दरिहट थाना क्षेत्र के बेरकप से इस लूट में शामिल मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। उसके निशान देही पर सभी तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। काराकाट थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा में काराकाट थाना लाया गया और जांच उपरांत पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया| थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूट कांड के अपराधियों ने कबूल किया कि वे इस लूट कांड में संलिप्त थे |

बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन, राज्य के सभी जिलों से 1000 से अधिक भाग लेने पहुंचेंगे प्रतिभागी छात्र छात्राएं

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिहार एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा 25 दिसंबर को रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल मुख्यालय के इंटर स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिक्रमगंज में 33 वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रोड रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जहां राज्य के कई राष्ट्रीय धावकों का जमावड़ा लगेगा।इस संबंध में आज बिक्रमगंज मे रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह उर्फ टिल्लू सिंह के कार्यालय में आयोजन समिति की एक बैठक हुई।   इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिक्रमगंज में पहली बार इस तरह की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां की जा रही हैं ।बैठक में बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ गुप्ता जी ने राज्य के सभी जिलों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था दिलाने का भरोसा दिलाया और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही।   इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी, शिवपुर पंचायत की मुखिया एवं खेल प्रशिक्षक श्वेता सिंह, जिला पार्षद मंटू सिंह ,शिक्षाविद श्रीनिवास सिंह, खेल प्रेमी शिवकुमार गोयल, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक अनिल कुमार सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की बात कही। इस बारे में और जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय किसने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 600 बालक व बालिका खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गो में हिस्सा लेंगे। बैठक में खिलाड़ियों के आवासन भोजन एवं अन्य तैयारियों से संबंधित बातों पर विस्तार से चर्चा की गई खिलाड़ियों के भोजन एवं आवासन हेतु इंटर स्तरीय विद्यालय में व्यवस्था की जाएगी।जबकि उद्घाटन कार्यक्रम इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान से होगा। ज्ञातव्य है कि इस राज्य स्तरीय क्रास कंट्री प्रतियोगिता के आधार पर बिहार टीम का भी चयन किया जाएगा जो जनवरी माह में गुवाहाटी आसाम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।   यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में होगी यथा बालक और बालिका अंडर 16 में 2 किलोमीटर दौड़ ,बालक और बालिका अंडर-18 में 6 और 4 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता बालक और बालिका अंडर 20 आयु वर्ग में 8 और 6 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता जबकि महिला एवं पुरुष वर्ग में 10 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।

‌बसपा ने बिक्रमगंज में मनाया अंबेडकर का 66वां परिनिर्वाण दिवस ‌-वक्ताओं ने बताया सामाजिक सौहार्द का पुरोधा ‌

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के डुमराव रोड स्थित संत रविदास सह अंबेडकर आश्रम तेंदूनी में रविवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66वां परिनिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार बसपा के केंद्रीय प्रभारी डॉ लाल जी मेधांकर, विशिष्ट अतिथि भोलाराम सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन एवं भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र सहित बहुजन के महापुरुष महात्मा ज्योतिबा फुले, छत्रपति शाहू जी महाराज एवं कांशी राम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके साथ ही आश्रम में अवस्थित संत रविदास के मूर्ति पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित कर पूजन वंदन किया। डॉ लाल ने अपने संबोधन में डॉ भीमराव अंबेडकर को सामाजिक सौहार्द का पुरोधा बताया।   उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए अंबेडकर ने बहुजनों के हितार्थ कई मूल परिवर्तनों को धरातल पर उतारने का काम किया। जिसमें महिलाओं के अधिकार से लेकर मजदूरों का कार्य अवधि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण है। भोलाराम, अजीत अनुराग, रामनाथ राम, उदय प्रताप, पवन राम, महेंद्र सिंह एवं दिनेश पटेल सहित कई अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीमराव अंबेडकर के जीवनी को वर्णित किया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। वही सामाज तथा पार्टी हित में कार्य करने वाले कई कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पवन कुमार एवं संचालन काराकाट लोकसभा प्रभारी डॉ राकेश रंजन ने किया।   मौके पर उदय प्रताप सिंह, विजय भारती, दिनेश महेश्वरी, अविनाश कुमार, योगेंद्र कुमार, गौतम भारती, चंद्रशेखर प्रसाद, पिंटू यादव,अजीत दास उर्फ भूतनाथ राम एवं संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

पाकिस्तान विदेश मंत्री की अभद्र टिप्पणी का भारत देगा जवाब, नरेंद्र मोदी की विश्व में बढ़ती लोकप्रियता से पाकिस्तान चिंतित : डॉ. मनीष

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बिलावल भुट्टो के बयान पर तीखे शब्दों में आपत्ति जाहिर की है। जिसने न्यूयॉर्क देश में एक प्रेसवार्ता उपरांत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत व अभद्र टिप्पणी की। जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओसामा बिन लादेन से तुलना करते हुए कहा कि लादेन तो मारा गया, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है। भुट्टो यही नहीं रुका आगे उसने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत का नहीं, आरएसएस का प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बताया।   इसी बयान के बाद से भारत में लोगों ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ रोष करते हुए प्रदर्शन किया। जबकि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री व वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय-आरा सीनेट सदस्य सह काराकाट विधानसभा भावी प्रत्याशी डॉ. मनीष रंजन ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि 17 दिसंबर को पाकिस्तान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के शर्मनाक बयान पर भारत कड़े रुख में जवाब देगा। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है। जहां पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध मे बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। दूसरी तरफ भारत प्रधानमंत्री की पूरे विश्व में बढ़ती लोकप्रियता से पाकिस्तान चिंचित दिख रहा है।