Bakwas News

छोटे शहर में चाय नाश्ता की दुकान चलाने वाले का बेटा अब चलाएगा अमेरिका में पांच सितारा होटल

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट बिक्रमगंज के एक छोटी चाय – नाश्ता की दुकान चलाने वाला शैलेंद्र साह कभी सपने में भी सोचा भी नहीं था कि उनका बेटा एक दिन अमेरिका जाएगा। लेकिन यह सपना उनका बेटा शुभम ने न सिर्फ देखा बल्कि उसे साकार भी किया। शुभम ने 10 वीं तक की शिक्षा रामाधार सिंह उच्च विद्यालय धनगाई से और 12 वीं की शिक्षा वीर कुंवर सिंह कॉलेज धारुपुर से प्राप्त किया। उसके बाद वह अपने करियर की नींव रखना शुरु किया और गुरुनानक इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में होटल मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन कराया। यहां पढ़ाई के बाद उसने हरिद्वार रैडिसन ब्लू होटल में प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के बाद इसी वर्ष उसे सबसे पहले दुबई से ऑफर मिला, लेकिन शुभम ने उसे छोड़ अमेरिका के लिए आवेदन दिया और साक्षात्कार के बाद उसे फ्लोरिडा स्थित जे डब्ल्यू मारिओट होटल में जॉब मिली है।   21 वर्षीय शुभम कुलिनरी आर्ट्स (पाक कला) से स्नातक किया है। शैलेन्द्र के दो पुत्रों में शुभम बड़ा है और विशाल छोटा है जो अभी वह पढ़ाई कर रहा है। शुभम की मां रीता देवी गृहणी हैं। बिक्रमगंज से बेटे की अमेरिका पहुंचने से वे काफी खुश हैं। शैलेंद्र चाहते हैं कि उनका छोटा बेटा भी बड़े बेटे की तरह नाम करे। शैलेंद्र साह बिक्रमगंज के नटवर रोड में 80 वर्ग फीट की कमरे में और उसके आगे झोपड़ी डालकर चाय – नाश्ता की दुकान चलाते हैं।

इंग्लिश ओलंपियाड में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलंपियाड के परीक्षा परिणाम में द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है।इस परीक्षा के द्वारा कुल 8 विद्यार्थियों ने अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है।विदित हो कि science olympiad foundation(SOF) प्रतिवर्ष पूरे विश्व में साइंस,मैथ,इंग्लिश,जीके और कंप्यूटर ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित करता है।द डीपीएस के प्रभाकर,शफकत फातिमा,पंकज कुमार केशरी,प्रियांशु कुमार पांडेय,सुहानी वर्मा,स्निग्धा कुमारी,रौशनी कुमारी तथा आनंद कुमार ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।सभी विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों के आधार पर सभी का अपना-अपना जोनल और इंटरनेशनल रैंक इस प्रकार है:- नाम   जोनल रैंक इंटरनेशनल प्रभाकर 379 1647 शफकत 270 874 पंकज 136 686 प्रियांशु 402 1873 सुहानी 485 2454 स्निग्धा 116 418 रौशनी 140 518 आनंद 59 150 इन सभी का स्कूल रैंक 1 है।अगले चरण की परीक्षा गया में आयोजित होती है।विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए अगल चरण की तैयारी में जी जान से जुट जाने की सलाह दी।उन्होंने बताया कि SOF को आप हल्के में ना लें।यह आपको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलवा सकता है।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि नेशनल विजेताओं को SOF जितना इनाम देगा उतना ही इनाम विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी प्राप्त होगा अतः तैयारी में लग जाइये।इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह प्राचार्य अभिषेक कुमार,शिक्षक आनंद कुमार,राहुल सिंह शिक्षिका शोभा सिंह इत्यादि मौजूद थे।

मछली मारने गये पिता-पुत्र की काव नदी में डूबने से हुई मौत

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  शहर के पास से गुजर रही काव नदी में मछली मारने गये पिता पुत्र की डूबने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिक्रमगंज शहर के गोसाईं मोहल्ला निवासी स्व. दुलार सेठ के 40 वर्षीय पुत्र संजय सोनी अपने 15 वर्षीय पुत्र अनमोल सोनी उर्फ छोटू के साथ काव नदी में जाल से मछली मारने गया था। रेलवे पुल के पास दोनों पिता-पुत्र जाल लगा रहे थे, तभी अचानक गहरा गड्डा पड़़ जाने के कारण पुत्र अनमोल डूबने लगा। पुत्र को डूबते देख पिता ने जाल छोड़कर उसे बचाने लगा। इसी बीच वह भी डूब गया। इस घटना को आसपास खेतों में घास काट रही महिलाओं ने देखा और शोर मचाने लगी। जब तक लोग जमा होते दोनों पिता-पुत्र डूब गये थे। युवकों ने काफी प्रयास कर पिता को किसी तरह से बाहर निकाला, तत्काल में पिता जिंदा था, उसे शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे म।त घोषित कर दिया। पुत्र को युवकों के काफी प्रयास से एक घंटे बाद निकाला गया। उसकी मौत घटना स्थल पर हीं हो गई थी।   घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डॉ.हरेराम सिंह की तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट अनजबित सिंह कॉलेज बिक्रमगंज के हिन्दी विभाग में यहाँ के पूर्व छात्र व हिन्दी के चर्चित कवि व आलोचक डॉ.हरेराम सिंह की ‘हिन्दी श्रीसंत रविदास नगर, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित तीन पुस्तकों का विमोचन हिन्दी विभाग में हुआ। इस अवसर पर हिन्दी विभागाध्यक्ष विशाल कुमार ने कहा कि डॉ.हरेराम सिंह हिन्दी के जाने-माने कवि व आलोचक हैं। इनकी कविता संग्रह ‘जामुन का पेड़’ आमजन की पीड़ा को बेहतरीन तरीके से उजागर करती है। ” लोकतंत्र में हाशिए के लोग” पुस्तक हाशिए के लोगों के जन-संघर्षों , उनकी एकता और जनांदोलनों को मजबूती प्रदान करती है, जो लोकतंत्र को बचाए रखने में एक जरूरी तत्व की तरह काम करती है।   उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ.सुफिया परवीन ने डॉ. हरेराम सिंह की पुस्तक ‘जामुन का पेड़’ पर टिप्पणी करते हुए कहा कि डॉ.हरेराम सिंह का कविता-संग्रह ‘जामुन का पेड़’ यथार्थवादी जीवन को दर्शाने की कोशिश है। इस संग्रह में इन्होंने दक़ियानूसी सामाजिक व्यवस्था एवम् रुढ़ीवादिता को चुनौती देते हुए गरीब एवम् कमज़ोर वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनशीलता को प्रकट की है। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ.चिंटू ने कहा कि ” डॉ.हरेराम सिंह की कविता-संग्रह ‘जामुन का पेड़’ स्वतंत्रता, न्याय और लोकतंत्र को सही मायने में स्थापित करने की चाह और जद्दोजहद से प्रेरित है।भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ.रमेश जी ने कहा कि डॉ.हरेराम सिंह की पुस्तक ” ओबीसी साहित्य की आलोचना-पद्धति” ओबीसी साहित्य और उसमें भी किसानों को केंद्रित है जो उनकी चिंताओं एवम् समस्याओं को काफी गहरे तरीके से प्रस्तुत करती है, साथ ही साथ ओबीसी साहित्य की आलोचना-पद्धति पर काफी विस्तार से फोकस करती है।इस मौके पर महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राएँ भी मौजूद थीं।

सीडीएस के परीक्षा पास किया बिक्रमगंज का लाल, बनेगा फ्लाइंग ऑफिसर ‌-सगे- संबंधियों तथा मित्रजनों में खुशी की लहर ‌

 रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के धावां निवासी श्याम रंजन सिंह के पुत्र अक्षय रंजन ने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके इस कामयाबी से सगे- संबंधियों सहित मित्रजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अक्षय रंजन के पिता श्याम रंजन सिंह एक दशक पूर्व बिक्रमगंज छोड़ जमशेदपुर चले गए थे। जहां उन्होंने जीविकोपार्जन का आधारशिला रखा और बच्चों के पढ़ाई के प्रति सजगता कायम किया। गृहणी पूनम सिंह के सार्थक सहयोग पर दांपत्य जीवन उम्दा रहा। 2 पुत्र रत्न प्राप्त हुए। जिसमें बड़ा पुत्र अक्षय रंजन बचपन से ही अपनी कुशाग्रता के बल पर जमशेदपुर में 1 से लेकर 12वीं तक की क्लास में अव्वल रहा। जिसके बाद संत जेवियर रांची से बीएससी की परीक्षा क्वालीफाई करने के उपरांत सीडीएस की परीक्षा में शामिल हुआ। इसका यह प्रयास रंग लाया और उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बेटे के सफलता पर धामा निवासी पप्पू सिंह ने स्थानीय शहर में अपने मित्र एवं परिजनों के साथ मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। अक्षय सिकंदराबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने गांव को गौरवान्वित करेगा।

शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का लहराया परचम

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट शहर के द डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों न सीबीएसई क्लस्टर जोनल एथेलेटिक्स मुकाबले में अपनी जीत का परचम लहरा दिया। 8 से 11 दिसंबर तक झारखंड के रांची स्थित विकास विद्यालय में आयोजित इस एथेलेटिक्स मीट में बिहार-झारखंड के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें द डीपीएस के तीन विद्यार्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।   बताते चलें कि क्लस्टर मुकाबले में केवल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय ही भाग लेते हैं।इसमें प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेता नेशनल प्रतिस्पर्धा के लिए क्वालीफाई करते हैं।ऑल इंडिया सीबीएसई के स्कूलों के अलावा 20 खाड़ी देशों के खिलाड़ी भी इसमें भाग लेते हैं।द डीपीएस के कक्षा नवीं के विद्यार्थी शुभम को शॉटपुट मुकाबले में प्रथम स्थान छात्रा आशी को लॉन्ग जम्प में प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान तथा कक्षा दशवीं के छात्र शुभम को जैवलिन थ्रो मुकाबले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रकार इन तीनों ने जनवरी में होनेवाले नेशनल इवेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है।जनवरी माह में छत्तीसगढ़ के रायपुर में नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रातःकालीन सभा में सभी विजिताओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र,ट्रॉली बैग ,मेडल और फूलों की माला से सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि किसी भी मौके को छोड़ना नहीं चाहिए जो भाग लेता है वही विजेता बनता है छोड़ने वाले को तो जीत या हार का स्वाद ही नहीं मिलता है। विद्यालय के लिए यह हर्ष और खुशी का अवसर है।   इसके पूर्व भी हमारे विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन की बदौलत नेशनल तक का सफर तय किया है।आज पुनः हम सबको यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।समस्त विद्यालय परिवार आपको विजय का आशीर्वाद देता है।जो रनर अप हैं उनको भी निराश न होकर लगातार परिश्रम की सलाह दी और कहा कि हार कर भी सीखने का अनुभव तो मिलता ही है।विद्यालय की पीटीआई श्वेता सिंह के परिश्रम और समर्पण भाव की भी उन्होंने प्रशंसा की जिनके नेतृत्व में विद्यालय न सिर्फ जिला बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है।श्वेता सिंह को विद्यालय की प्रशासिका कुमारी अर्चना सिंह ने सम्मानित किया।

युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शोकसभा आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट नगर परिषद बिक्रमगंज वार्ड संख्या 7 धनगाई निवासी युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सिंकू खान के असामयिक निधन पर व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक शामिल हुए। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा के उपरांत सभी ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।   गौरतलब हो कि उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में कार्यरत शिक्षक बंटी खान के छोटे भाई सिंकू खान की विगत 3 महीने से रुक रुक कर बुखार आने की शिकायत थी। जिन का इलाज स्थानीय शहर सहित सासाराम एवं पटना तक कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर यूपी के लखनऊ शहर स्थित पीजीआई में 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था। इस दौरान भी उनके तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अंततः शुक्रवार की संध्या में उनकी मृत्यु हो गई।   शोकसभा मे एसडीजेएम राजीव कुमार, एसीजेएम मुकेश कुमार मिश्र, न्यायिक पदाधिकारी अविनाश चंद्रा, आदित्य शर्मा, अधिवक्ता नारेंद्र सिंह, कादिर खान, रवि रंजन यादव, विजय कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार सिंह, सचिव दिनेश कुमार सिंह, सुधिर चौधरी, रामदरश सिंह, विनय प्रताप सिंह, मंजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, पवन सिंह, सचिदानंद मिश्र,बिनोद मिश्र, अभिशेक कुमार सिन्हा सहित कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत सभी अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे।

भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बीते रात्रि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को भी बिक्रमगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के अधार पर बिक्रमगंज पुलिस ने शहर के नटवार पथ में कन्या मध्यविद्यालय के पास से शहर के वार्ड संख्या -1 निवासी संतोष सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार को 180 एम एल के 180 फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक से नटवार की तरफ से बिक्रमगंज शराब लेकर आ रहा था। एस आई जयराम शुक्ला ने बाया कि युवक से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इतने भारी पैमाने पर थाना क्षेत्र में बार-बार शराब मिलना इस बात को दर्शा रहा है कि शराब माफिया तनिक भी प्रसाशन के दबिश में नही है।

युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर शोक की लहर ‌

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  नगर परिषद बिक्रमगंज वार्ड संख्या 7 धनगाई निवासी युवा अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता सिंकू खान के असामयिक निधन पर शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार की देर शाम मृत्यु की सूचना मिलते ही सगे- संबंधियों एवं मित्रों सहित उनके चाहने वालों में मायूसी छा गई। इस सूचना पर सभी आश्चर्य में पड़ गए। बताते चलें कि उर्दू मध्य विद्यालय बिक्रमगंज में कार्यरत शिक्षक बंटी खान के छोटे भाई सिंकू खान की विगत 3 महीने से रुक रुक कर बुखार आने की शिकायत थी। जिन का इलाज स्थानीय शहर सहित सासाराम एवं पटना तक कराया गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर यूपी के लखनऊ शहर स्थित पीजीआई में 5 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।   इस दौरान भी उनके तबीयत में कोई सुधार नहीं आया और शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ती गई। अंततः शुक्रवार की संध्या में उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुआ है। अधिवक्ता के पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह उनके पैतृक गांव नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 धनगाई लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।   मौके पर पहुंचे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रो मनीष रंजन सिंह,नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम कुमार, अकबर हुसैन, जिला परिषद सदस्य प्रभास उर्फ मंटू कुमार सिंह, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, कादिर खान, रवि रंजन यादव, शिक्षक शमशाद खान, अशोक सिंह, अलीम कुरैशी, संतोष कुमार एवं भोला यादव सहित सैकड़ों लोगों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर एएस कालेज में कार्यक्रम आयोजित

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस और राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, महाविद्यालय के प्रशासक सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चिंटू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया। प्रशासक ने अनुमंडल पदाधिकारी को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर चिंटू जी ने किया।   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मानव जाति में जन्म लेने के बाद ही सबको कुछ मूलभूत अधिकार प्राप्त हो जाते हैं जिनमें शिक्षा का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। बगैर शिक्षा के हम पशु के समान हैं। संस्कार हमें अपने परिवार से मिलता है और शिक्षा हमें स्कूल और कॉलेज में आने पर मिलता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि आप प्रतिदिन कॉलेज में आएँ और नियमित रूप से क्लास करें। उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि भले ही एक ही छात्र क्यों न आए, आप उसे ही पढ़ाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशासक दिलीप कुमार जी ने कहा कि 1948 में संयुक्त राष्ट्र संघ में मानवाधिकार संबंधी प्रस्ताव लाया गया और 1950 से इसे पूरे विश्व में लागू किया गया। सभी देशों को इसके प्रति सजग और सचेत रहने के लिए कहा। आज करीब सभी देशों में मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्यों के पालन प्रति भी जागरूक रहने पर बल दिया। कहा कि जब तक आप अपने कर्तव्यों को नहीं समझेंगे  तो सिर्फ अधिकारों की बात करना बेमानी होगी।   प्रशासक ने उपस्थित छात्रों से मानवाधिकार से सम्बन्धित कुछ सवाल भी पूछे, जिसका जवाब छात्रों ने दिया। कार्यक्रम में कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।