Bakwas News

जीविका कार्यालय बिक्रमगंज में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण

गुरुवार को जीविका कार्यालय बिक्रमगंज में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को रोहतास पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें बताया गया कि 10 अगस्त 2024 से फाइलेरिया राउंड शुरू होने वाला है । जिसमें आशा के द्वारा सभी घरों में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी । उन्होंने कहा कि यह दवा 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को डीईसी की एक गोली व 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को डीईसी की तीन गोली खाना है । साथ ही एल्बेंडाजोल की एक गोली और लंबाई के अनुसार लवेरवेस्टीम की गोली खिलाना है । साथ ही फाइलेरिया की गोली किसको नहीं खाना है इसके ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई । जैसे कि 2 साल से छोटे बच्चे , गर्भवती माताएं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को गोली नहीं खानी है ।   बैठक में आए हुए समूह के लोगों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि फाइलेरिया की गोली खुद भी खाएंगे और लोगों को भी गोली खाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे । सरकार के द्वारा यह बहुत ही अच्छी योजना चलाई जा रही है । जिसमें जीविका के सभी लोग के तरफ से पूर्ण सहयोग दिया जाएगा । मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार, जीविका के एरिया कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार ,कृष्ण कुमार ,सीएफ रामाकांत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

दिनारा का तपेश्वर सिंह बालिका उच्च विद्यालय 43 वर्षों बाद बना नशेडि‌यों का अड्डा, मूलभूत सुविधाओं के बावजूद सरकार के मनमानी के बाद हुआ विद्यालय बंद, बेटियों के लिए प्रखंड क्षेत्र का गौरव था बालिका विद्यालय

बिहार  सरकार, बिहार बोर्ड के मनमानी से रोहतास जिला का एक ऐसा विद्यालय जहां पहले बच्चियों के शिक्षा दिक्षा से विद्यालय परिसर गुलजार हुआ करता था। आज 43 वर्षों बाद उसी शिक्षा मंदिर को नशेड़ियो व जुआड़ियों ने अपना रैन बसेरा बना लिया है। जिसकी अब तक कोई भी खबर तक लेने वाला नही है।   ज्ञात हो कि रोहतास जिला के दिनारा प्रखंड स्थित वित्त रहित तपेश्वर सिंह बालिका उच्च विद्यालय जो 1981 में स्थापना के पश्चात बिहार सरकार से मान्यता 74525 कोड के साथ एक मात्र बालिका विद्यालय स्थापित था। जो विद्यालय बेटियों के शिक्षा के क्षेत्र में लगातार 43 वर्षों से नारी सशक्तिकरण का मिशाल कायम कर अपना भविष्य सवार रही थी। लेकिन बिहार सरकार द्वारा अचानक सत्र 2023 में इस विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गयी है। जिसके कारण दर्जनों गाँवों की बेटियों के सामने पठन-पाठन से जुड़ी समस्या शुरु हो गयी है।   बिहार सरकार द्वारा हुआ था बोर्ड का आवंटन तपेश्वर सिंह बालिका विद्यालय दिनारा को सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के ज्ञापांक – 30/244 पटना द्वारा 13.3.2011 को विद्यालय कोड 74525 आवंटित किया गया है। जे अपने भूमि भवन में अवस्थित है। यह विद्यालय बिहार सरकार, शिक्षि विभाग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी मानकों को पूरा करता है। लेकिन बिहार सरकार अपनी मनमानी से इसे बंद दिया है। जिससे स्थानीय अभिभावकों, प्रबुद्ध नागरिकों और छात्राओं में रोष व्याप्त है।   इस संबंध में दिनारा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि स्वर्गीय तपेश्वर सिंह सांसद एवं सहकारिता जगत के पुरोधा के कर कमलों द्वारा इस विद्यालय को सन् 1981 में हीं नारी सशक्तिकरण के दिशा में दुरदर्शी सोच के साथ स्थापित किया गया था। आज इस विद्यालय से उत्तीर्ण अनेकों बालिका देश के कोने-कोने में लगभग सभी क्षेत्रों में विभिन्न पदों को सुशोभित कर रही है।   लेकिन सरकार के मनमानी से इसे बंद कर दिया गया है। इस विद्यालय को पुनः चालू करना नितांत आवश्यक है। ताकि दिनारा प्रखंड के साथ साथ सुदूरवर्ती इलाकों के गरीब, दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग की छात्राओं को पठन पाठन में सहूलियत हो।

प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया कृषि चौपाल का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बिक्रमगंज प्रखंड के 12 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक विद्युत अभियंता, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार एवं डेढ़ सौ किसानों ने भाग लिया। कृषि चौपाल में आए हुए किसानों की समस्या सुना गया और चौपाल में ही निष्पादन करते हुए कार्रवाई की गई।   चौपाल का मुख्य उद्देश्य कृषि में सिंचाई का सुदृढ़ व्यवस्था करना, हर पंचायत को विद्युत फीडर उपलब्ध कराना एवं जमीन से संबंधित समस्याएं जैसे जमाबंदी, एलपीसी के समस्याओं को दूर करने का था। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी ने आए हुए किसानों को भरपूर सहयोग किया। और अपने-अपने विभाग से चल रहे योजनाओं के बारे में भी किसानों को अवगत कराया।

समारोह आयोजित कर पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाया गया शपथ

व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाया गया। सब जज प्रथम सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह प्रभारी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज सुजीत कुमार ने बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के पदाधिकारियों और सदस्यों का शपथग्रहण कराया। गौरतलब हो कि बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के पदाधिकारियों का निर्वाचन 26 जुलाई को निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता रामनरेश सिंह ने कराया था। जिसमें निर्वाचित अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिंह, महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, अंकेक्षक कुमार ब्रजेश इत्यादि सभी पदाधिकारियों का व्यवहार न्यायालय बिक्रमगंज के प्रांगण में पद और गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।   शपथग्रहण के पश्चात वर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज ने पूर्व अध्यक्ष केदारनाथ सिंह एवं उमेश प्रसाद मिश्रा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। इस अवसर पर सब जज द्वितीय सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय राजीव कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए सभी अधिवक्ता समान हैं। हमारी कोशिश हमेशा यहीं रहती है कि आम लोगों को कैसे सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय उपलब्ध कराया जा सके। हम हमेशा अधिवक्ताओं के सुख दु:ख के सहभागी हैं और हमेशा रहेंगे। मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी और काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

पहले प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता पाने वाले छात्र को किया गया सम्मानित

नीट की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास करनेवाले द डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र अश्विन आर्य का विद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित। विदित हो कि अश्विन ने कक्षा यू के जी से लेकर कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा द डीपीएस से पूरी की। इस दौरान विद्यालय के छात्रावास में रहकर भी उसने पढ़ाई की। सत्र 2021-22 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में उसे 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पुनः बारहवीं बोर्ड में उसे 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। अपनी सफलता की रफ्तार को बरकरार रखते हुए अश्विन ने नीट-2024 की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली। कुल 720 अंकों की परीक्षा में उसे 657 अंक प्राप्त हुए।ऑल इंडिया रैंक 20877 तथा सामान्य कैटेगरी के अंतर्गत 2521 रैंक प्राप्त हुआ। अश्विन की यह उपलब्धि पूरे बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए हर्ष और गर्व का विषय है। द डीपीएस प्रबंधन ने भी छात्र की इस उपलब्धि पर बुलाकर उसे सम्मानित किया।   अश्विन को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र, शॉल तथा एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्विन की माँ भी उपस्थित रहीं। अश्विन से उसकी सफलता से संबंधित पूछे गए सवालों का उसने बेबाकी से जवाब दिया। उसने बताया कि विद्यार्थियों को भटकाव से बचते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए।सुबह उठकर अपने दिनभर के कार्यों की योजना बनाएं।   24 लाख परीक्षार्थियों में अपनी जगह बनाना पहले मेरे लिए भी भय प्रदान करने जैसा था, लेकिन आपका आत्मविश्वास ही आपको विजेता बनाता है। द डीपीएस की विशेषताओं की भी उसने चर्चा की और बताया कि किसी भी उपलब्धि पर पुरस्कृत करने की परंपरा मुझे बहुत अच्छी लगती है। डॉक्टर बनने पर जरूरतमंदों की कम कीमत पर इलाज की इच्छा अश्विन ने जताई। विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आज के दिन को उत्सव का दिन बताया। उन्होंने आज के दिन को सपने संजोने का दिन बताया।विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अखिलेश कुमार ने कहा कि यह लैपटॉप पुरस्कार मात्र नहीं है, बल्कि यह आपसभी के लिए प्रेरणा है।   अश्विन नाम का अर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि दिव्य चिकित्सकों के समूह को अश्विन कहते हैं। अश्विन के नाम के अनुरूप उसकी यह सफलता उसके उज्ज्वल भविष्य का संकेत करती है।अश्विन के भारत का नंबर एक डॉक्टर बनने की कामना की साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में अद्भुत सफलता पाने की प्रेरणा दी ताकि विद्यालय और भी गर्मजोशी से सभी का अभिनंदन कर सके।

कृषि विज्ञान केन्द्र में किया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

कृषि विज्ञान केंद्र, बिक्रमगंज, रोहतास में औषधीय एवं सुगंधित फसलों की वैज्ञानिक खेती, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय वैज्ञानिक सह केन्द्र प्रधान डॉक्टर शोभा रानी ने किया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर -आई आई एम, जम्मू के द्वारा प्रायोजित था।   इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए डॉक्टर शोभा रानी ने बताया कि कृषि विविधिकरण के तहत किसानों की आय बढ़ाने और औषधीय एवं सुगंधित तेल की राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए किसानो के द्वारा मौजूदा फसल प्रणाली में औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती बहुत उपयुक्त है। इस प्रकार ग्रामीण स्तर पर इन फसलों की बेहतर किस्म का विकास या प्रदर्शन करके किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति मे सुधार की अपार संभावना है।   जम्मू से आए हुए प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सभाजीत ने किसानों को बताया कि कई उच्च मूल्य वाली औद्योगिक फसलों और उनकी किस्म का विकास किया गया है। जो पारंपरिक फसलों की तुलना में उच्च मूल्य और अधिक आर्थिक लाभ प्रदान करती हैं। इन फसलों को वर्षा आधारित क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। परंपरागत खाद्य फसलों की खेती बिना प्रभावित हुए बंजर भूमि, कम सिंचित क्षेत्र, शुष्क भूमि और वर्षा आधारित क्षेत्र पर की जा सकती है। सुखा सहन करने वाली इन फसलों की खेती इस क्षेत्र की किसानों की आय और कृषि टीकाऊपन के लिए एक वरदान स्वरुप है। इसके अतिरिक्त उद्यमिता विकास को भी आकर्षित करने में यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने काफी विस्तार में इन फसलों की वैज्ञानिक खेती एवं उपयुक्त जलवायु की स्थिति के बारे में बताया।   कार्यक्रम का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर रतन कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के अन्य वैज्ञानिक आर के जलज, डॉ रमाकांत सिंह, डॉक्टर डेनियल, संजू कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किया।   इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो जैसे कोचस, दावथ, नोहटा, मोथा, तराई, बारुद, सुरहुरिया, दिनारा, मसौना, नासरीगंज, हुक्काडिह, करमैनि, शिवेबहार, अलीगंज, जमुआरा, रकासियां इत्यादि से आए हुए 76 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ रमाकांत सिंह के द्वारा किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य बनने पर डॉ. विनोद को लोगों ने दी बधाई

रोहतास जिला के सासाराम फजलगंज स्थित वितरहित अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के स्थाई प्राचार्य  बनने पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को लोगों ने बधाई दी। ज्ञात हों कि इस महाविद्यालय में अबतक प्रभारी प्राचार्य के रूप में 6 प्रोफेसर अपना योगदान दे चुके है। लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को 11 जुलाई 2024 को अवधूत राम महाविद्यालय का स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण की घोषणा की गई।   इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रोफेसर अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने भी उनके पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाई देते शिक्षा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वाले अन्य लोगों में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रंजित कुमार व नरेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, परवेज खां सहित अन्य लोग शामिल थें।

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने गोपाल कृष्ण भारद्वाज तो महासचिव रवि रंजन ‌

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव पद पर रवि रंजन कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह विजई हुए। निर्वाची पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए गोपाल कृष्ण भारद्वाज को 132 एवं सत्येंद्र सिंह को 113 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद के लिए रवि रंजन कुमार सिंह को 104 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार सिंह को 58 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद के लिए कल 9 प्रत्याशी नामांकन किया था।   कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह को 125 एवं अभय पांडे विद्यासागर को 120 मत प्राप्त हुए। इस तरह सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को विजई घोषित किया गया। वही उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिंह निर्विरोध, महासचिव पद पर प्रकाश कुमार एवं अजय कुमार सिंह निर्विरोध, संयुक्त सचिव पद पर कामता प्रसाद एवं अजय कुमार सिंह निर्विरोध, अंकेक्षण पद पर कुमार बृजेश निर्विरोध तथा कार्यकारी सदस्य के रूप में मनजीत कुमार सिंह एवं विजय कुमार आजाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। विजई उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार किया।

दोहरे हत्याकांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया खुलासा

गुरुवार को बिक्रमगंज थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा। प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 जुलाई 2024 को धारूपुर गांव से पश्चिम डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दो अज्ञात शव जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। जिसकी पहचान विनय कुमार उर्फ गंगासागर पिता हृदयानंद यादव ग्राम मनपा थाना मुरार जिला बक्सर तथा दूसरे शव की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पिता अरुण कुमार सिंह ग्राम खड़हना थाना सिमरी जिला बक्सर के रूप में हुई थी, जो एक जघन्य घटना थी।   इस दोहरे हत्याकांड को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा अद्योहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, डीआईयू प्रभारी के साथ उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।   स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली अभियुक्त चंदन कुमार के निशानदेही पर शाश्वत तिवारी के मोहल्ला गायत्री पूरी वार्ड नंबर 18 के एक मंजिला मकान के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया। इस घटना को तीनों द्वारा एक दूसरे की हत्या करने को लेकर झांसे में लाकर गोली मारकर हत्या करने की बात का पता चला है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दोनों मृतक के मोबाइल को गोताखोर द्वारा तलाश किया गया। इस जघन्य हत्याकांड का सफल उद्वेदन किया गया है। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है।   उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त धारूपुर निवासी दिलीप पंडित के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास पंडित, भरत सिंह के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने 7.65 बोर का एक देशी पिस्टल, 04 जिंदा गोली, 03 मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व के कई कांडों में आरोपित है। छापेमारी के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्र लाल राय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, डीआईयू प्रभारी व टीम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए लगाए गए पीपल पौधे ‌

आरा बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर धावां पुल के समीप नहर किनारे बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा देव वृक्ष पीपल का पौधा लगाया गया। पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए पीपल के पांच पौधे लगाए गए और उनके देखरेख का भी संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्य पत्रकार रवि रंजन, संतोष भंडारी एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी द्वारा किया गया। बताते चले की पर्यावरण की शुद्धता एवं वातावरण में सर्वाधिक ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए विगत वर्षों से संतोष भंडारी द्वारा “आओ ऑक्सीजन बचाए, पीपल बरगद वृक्ष लगाए” अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत बरसात के दिनों में अन्यत्र उगे पीपल एवं बरगद के पौधों को उचित स्थान पर उनके द्वारा लगाया जाता है।   शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान के अंतर्गत पीपल एवं बरगद के कई पौधे लगाए गए हैं। जिसमें कुछ पेड़ के रूप में पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं तो कुछ पौधे सूख कर नष्ट भी हुए हैं। समरसता पुरुष ने बताया कि भीषण गर्मी से पृथ्वी को बचाने सहित सर्वाधिक वर्षा के लिए पेड़ आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 देव वृक्ष लगाने चाहिए। वही संतोष भंडारी ने बताया कि अभियान से लोग जुड़े इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में पीपल, बरगद और नीम के पौधे उगते हैं परंतु उचित स्थान के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। जिन्हें बचाने के साथ इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को लाभ पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा।