Bakwas News

पायलट बाबा के निधन पर बिक्रमगंज में शोक सभा आयोजित

बिक्रमगंज शहर में स्थित इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के प्रांगण में महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को पूर्व एमएलसी डा० अजय कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि महा‌योगी पायलट बाबा विश्व के एक जाने माने संत थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में सभी धर्म और पंथों को महत्व दिये। इसका ज्वलंत उदाहरण उनके द्वारा स्थापित धर्मस्थलों पर देखा जा सकता है।   सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा को इंदू-तपेश्वर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर बिनोद कुमार सिंह, उपप्राचाय डाक्टर उमेश्वर प्रसाद सिंह, डा० रबिन्द्र कुमार, डाक्टर मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया। मौके पर डाक्टर शांति प्रकाश, डाक्टर बिपीन बिहारी, डाक्टर अरबिंद पांडेय, डाक्टर पुष्पा राणा, रामाकांत सहित कई लोग उपस्थित थे।

काराकाट विधानसभा के जदयू कार्यकर्ताओं ने की बैठक

काराकाट विधानसभा के विक्रमगंज प्रखंड के ग्राम धावां में राज्य परिषद सदस्य एवं मुख्यमंत्री राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य अरुणा देवी के आवास पर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में काराकाट विधानसभा के बिक्रमगंज, संझौली और काराकाट प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जदयू कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में लोगों ने काराकाट विधानसभा क्षेत्र को जदयू की परंपरागत सीट बताते हुए स्थानीय नेत्री अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि काराकाट विधानसभा एवं लोकसभा में जदयू का नेतृत्व न होने से स्थानीय जनसमस्याओं के निराकरण के लगातार परेशानी हो रही है।   गठबंधन के अन्य दलों के हिस्से में सीट जाने से तथा अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों के निर्वाचित होने पर स्थानीय कार्यकर्ता उन तक प्रमुखता से जन समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। जिनसे उनका निराकरण भी नहीं हो पाता है। जनता के विक्षोभ का सामना जद यू कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है। जो गठबन्धन के परंपरागत वोट मानते हैं उनके लिए ये जरूरी है कि विधानसभा स्तर पर जदयू का पुनः नेतृत्व हो। जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जदयू नेत्री सह राज्य परिषद सदस्य काराकाट विधानसभा सह पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अरुणा देवी को टिकट देने की मांग की। निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर शीर्ष नेतृत्व एवं नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं भावना से अवगत कराया जाएगा।

सावन माह के अंतिम सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड भर के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवालयों में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर महिलाओं में पूजा-अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा गया। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनों भर शिवभक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोलेशंकर पर फल, फूल, नैवेद्य,भांग, धथुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना किया। इसके साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। पूजन के दौरान शिवभक्त हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। पूरा शहर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिखे।   पूजन को लेकर नगर के सासाराम में रोड में स्थित शिव मंदिर, थाना चौक के मंदिर, धनगाईं स्थित शिव मंदिर, धारूपुर के शिवमंदिर, समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में दिनोंभर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। अंतिम सोमवारी को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा लाईट लगाकर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शिवालयों की खूबसूरती देखते बन रही थी। शहर के सासाराम रोड स्थित मंदिर समेत कई मंदिरों में रूद्राभिषेक कराया गया। इस दौरान शहर शिवभक्त मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेशंकर की पूजा-अर्चना करते दिखे। पूजन को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह देखा गया।

संत एस एन ग्लोबल स्कूल में किया गया राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में आज राखी-निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने रक्षाबन्धन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया।प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के सभी हाउसों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।पीस हाउस,इंटिग्रिटी हाउस,करेज हाउस और लॉयल्टी हाउस के बीच सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा।   विजेता और उपविजेता हाउस को पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।उपप्राचार्य विकास राय ने बताया कि विजेता और उपविजेता हाउस के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा से प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्रा को भी पुरस्कृत किया जाएगा।प्रतियोगिता का संचालन प्रत्येक हाउस के हाउस इंचार्ज शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा हाउस कैप्टन ने किया।

मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में किया गया राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के एएस कालेज रोड स्थित मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल में शनिवार को राखी-निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने रक्षाबन्धन के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए किया। प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक राखी बनाई। राखी निर्माण के उपरांत सभी छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी।   प्रतियोगिता में कक्षा दो के रोहित कुमार प्रथम, उसी कक्षा का शुभम द्वितीय तथा कक्षा तीन के पियूष कुमार तृतीय स्थान पर रहा। विजेता और उपविजेता के साथ हीं सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य अनिता गुप्ता द्वारा पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। राखी निर्माण प्रतियोगिता का संचालन उपप्राचार्य अंजली सिन्हा और शिक्षिका सुरभी कुमारी ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रा उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे कलाकारों ने बिखेरी अपनी जलवा

स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल ए एस कालेज बिक्रमगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अनिता गुप्ता तथा संचालन उपप्राचार्य अंजली सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने अपने नृत्य, संगीत से लोगों का मन मोह लिया। रिया कुमारी, प्रनिका, रूही, क्रिती ने भाव नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं आयुश कुमार, सौर्या, प्रिंस, शुभम के देश भक्ति, और भगवान राम के गीत पर प्रस्तुत भाव नृत्य को सभी ने सराहना की। नन्हे कलाकार आयांश सिंह, आर्यन, आयांश के नृत्य कार्यक्रम का केंद्र रहा।   कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य अनिता गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को मेडल, पाठ्य सामग्री आदि देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नगरपरिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद आशा देवी, अजीत दास, सत्यम सिंह, राजेश सिंह, संजय गुप्ता, बबलू प्रसाद शिक्षिका सुरभी कुमारी, सिमरन कुमारी, चंचल कुमारी, लक्ष्मी गुप्ता, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

भाकपा माले ने किया एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन

भाकपा माले द्वारा बिक्रमगंज में एक दिवसीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव नंद किशोर पासवान तथा संचालन शिव कुमार बैठा ने की। नंद किशोर पासवान ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा की थी कि जाति व आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर 95 लाख गरीब परिवार जिनकी आय 6000 रूपये माहवारी से कम है, वैसे परिवारों को उद्यमी योजना के तहत 2-2 लाख रूपये दिए जायेंगे।   लेकिन डबल इंजन की सरकार ने गरीबों से वादा कर अब उस वादे को निभाने से मुकर रही है। जिस तरह केंद्र की मोदी सरकार ने पंद्रह-पंद्रह लाख देने का वादा किया था। जिसे वादे को जुमला कह कर वादे से मुकर गया। उसी तरह नीतीश कुमार भी अपने वादे को जुमला साबित करने को तत्पर है। लेकिन भाकपा माले नीतीश कुमार को जुमला साबित नहीं करने देगी।   गरीबों की लड़ाई को माले मंजिल तक पहुंचने का प्रयास करेगा। सड़क से लेकर सदन तक नितिन सरकार को घेरने काम करेगा। काराकाट विधायक अरुण सिंह ने कनवेंशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने में अब की सरकारें और पहले की सरकारों में बहुत बड़ा अंतर है। पहले की सरकारें गरीब विरोधी नहीं थी। सरकारी जमीनों में बसे ग़रीबों को उजाड़ती नहीं थीं बल्कि बसें हुए सरकारी जमीनों में गरीबों को आवास भूमि आवंटित कर देती थीं।   लेकिन अब की सरकार नये नये कानून बना कर जल जीवन हरियाली के नाम पर उजाड़ती है। कानून हैं कि गरीबों को जब तक जमीन नहीं देते तब तक ग़रीबों को उजाड़ना नहीं है। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। बिना जमीन आवास दिए गरीबों को उजाड़ रही है। बिना सोचे समझे कानून बना रही है। सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। ताकि निजी कम्पनियां लोगों को लूटे और लूटे हुए माल में चुनावी चंदा के नाम पर इलेक्टोरल बांड के जरिए चन्दा लें। पार्टी द्वारा आवास योजनान्तर्गत फार्म भरवाया जा रहा है। जिनका कच्चा मकान हो खपरैल हो टीन से बना हो ऐसे लोगों से फार्म भरने को कहें। जिन्हें आवास भूमि नहीं है आवास के लिए आवेदन करें।   कन्वेंशन को कृष्ण मेहता, अनुग्रह नारायण सिंह, अशोक पासवान, उमेश प्रसाद, अवध बिहारी राम, ठाकुर पासवान, भूअर राम, द्वारीका प्रसाद सिंह, इमरान खान, सुरेश राम, महमूद खां, धर्मेन्द्र राम, परशूराम राम तथा अन्य लोगों ने संबोधित किया।

स्वयंसेवकों के लिए सर्वोपरि है राष्ट्रहित की चिंता- साध्वी लक्ष्मी माता ‌

‌बिक्रमगंज नगर क्षेत्र के धनगाई बस्ती शिव मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुपूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों ने गुरु भगवा ध्वज का पूजन किया। बाहर से आए स्वयंसेवकों का परीचय स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच संतोष भंडारी द्वारा कराया गया। बौद्धिककर्त्ता के रूप में पहुंची पायलट बाबा आश्रम की साध्वी स्वंसेवीका लक्ष्मी माता ने गुरु पूजन का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा ध्वज पूजन पर प्रकाश डाला। इस दौरान समसामयिक घटनाक्रम पर चर्चा करते हुए स्वयंसेवकों के लिए राष्ट्रहित की चिंता सर्वोपरि बताया।विषम परिस्थितियों में सरल एवं सहज तथा नि:स्वार्थ भाव से असहायों को सहायता पहुंचाने का कार्य करने वाला व्यक्ति सिर्फ व सिर्फ एक संघ का कार्यकर्त्ता हो सकता है और दूसरा कोई नहीं।   इस वाक्य को कहते हुए उन्होंने वर्तमान में में केवल के वायनाड में आई विभिषिका का स्मरण कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पीड़ितों को सहायता पहुंचाने से लेकर इस दौरान दो स्वयंसेवकों की दी गई बलिदान को याद किया। भारतीय के विरुद्ध चल रहे षड्यंत्र पर चर्चा करते हुए देशवासियों को इससे बचने और समाज को बचाने का अह्वान किया। बांग्लादेश में हिन्दू परिवार पर हो रहे जघन्य अत्याचार का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि उन परिस्थितियों से लड़ने के लिए हमें भी सदैव तैयार रहने की आवश्यकता है। जात-पात की भेद को मिटाने एवं हिन्दू – हिन्दू सहोदर भाई की पद्धति पर जीवनयापन करने का अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित जिला प्रचारक विभाष ने संघ प्रार्थना का गायन किया एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी ने हिन्दू जागरण का संदेश दिया। निलेश सिंह द्वारा अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर किया गया।

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने किया। उन्होंने ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में दवा खिलानी है। माइक्रो प्लान के अनुसार सभी आशा और आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में दवा को खिलाना सुनिश्चित करेंगी।   उन्होंने दवा का वितरण करेंगे कुछ सावधानियां बरतनी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हैं। 2 वर्ष से छोटे बच्चे हैं और गर्भवती माताएं हैं। उनको यह दवा नहीं खिलानी है। 2 वर्ष से ऊपर के जितने भी लोग हैं। सभी को अल्बेंडाजोल डीसी की गोली खीलानी है‌। जिससे कि फाइलेरिया मुक्त हमारा प्रखंड बन सके। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, पीरामल फाउंडेशन के कुश कुमार और और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

अनुमंडल क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया नागपंचमी का पर्व, भक्तिमय हुआ माहौल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज, काराकाट सहित सभी प्रखंडों में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय, नोनहर, काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी प्राचीन स्थान बकस बाबा मंदिर, कुरूर बाजार शिव मंदिर, मोथा बकस बाबा, चिल्ला बक्स बाबा, अमौरा बक्स बाबा, देवमार्कण्डेय शिव धाम, संझौली प्रखंड के करमैनी, राजपुर प्रखंड मुख्यालय के बक्स बाबा स्थान समेत सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण कस्बों में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।   इसके अलावा हर घरों में लोगों ने हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ नागपंचमी का पर्व मनाया। नागपंचमी के पावन अवसर पर कांवरियां संग सभी श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को अहले सुबह से ही नाग देवता के मंदिर पहुंच जलाभिषेक करते हुए दूध व लावा चढ़ाया।   इस दौरान सभी भक्तों ने नाग देवता की जय व जय भोलेनाथ की जयघोष लगा रहे थे। मंदिरों के बाहर छोटे व बड़े व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी सजाईं थी। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में कई खेलों का आमलोगों के साथ – साथ छोटे – छोटे बच्चों ने लुत्फ उठाया।   बता दें कि सावन मास में नागपंचमी का विशेष महत्व है। पूजा समिति सदस्यों ने बताया कि सुबह मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए। मंदिर में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाने में अहम योगदान दिया।   जानकार के अनुसार बताया बताया गया कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व हर वर्ष मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ नाग देवता की पूजा करने का विधान है। इस दिन पूजा करने से कुंडली से कालसर्प दोष के साथ-साथ राहु-केतु के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। इसके साथ ही सांपों से संबंधित हर तरह का भय खत्म हो जाता है।