Bakwas News

मेनू Close
Close

मोहर्रम को लेकर काराकाट थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का लिया संकल्प

मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को काराकाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार ने की । बैठक में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि एवं शांति समिति के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे । बैठक के दौरान बीडीओ व सीओ ने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की । उन्होंने कहा कि मोहर्रम एक अहम धार्मिक पर्व है,इसे प्रेम व एकजुटता के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है । थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है । विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष गश्ती,चेकिंग एवं निगरानी की व्यवस्था की जाएगी । सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई । जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी ने एक स्वर में शांति,एकता एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया । मौके पर एस आई रोहित कुमार, निखिल कुमार मिश्रा, संतोष उपाध्याय, अरूण दूबे, रजनीकांत तिवारी, अरबिंद मिश्रा, गुड्डू उपाध्याय, दशरथ मिश्रा, शिक्षक अनिल कुमार पासवान जयशंकर सिंह, राजेन्द्र सिंह आशूतोष सिंह सहित कई लोग थे।

मरम्मति कार्य को लेकर गुरुवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

नारायणपुर ग्रिड मे मरम्मति का कार्य करने के कारण ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी सूर्यपुरा फीडर का विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 11 बजे तक व संझौली फीडर विद्युत आपूर्ति 12 बजे से 13 बजे तक बन्द रहेगी। इस आसय की जानकारी सहायक कार्यपालक अभियंता संचरण प्रमंडल बिक्रमगंज उपेंद्र सिंह ने दी एवं बताया की उक्त अवधि मे ग्रिड द्वारा मरम्मती का कार्य किया जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे।

मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर छह पर प्राथमिकी दर्ज

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के दिनारा प्रशाखा में करंज गांव में गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने छापेमारी कर छह लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। कनीय विद्युत अभियंता विकाश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों पर जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पंचायत करंज के पचौली निवासी रिंटू कुमार पर 38502, हरिनारायण सिंह पर 24182, मनोज सिंह पर 22078 नारायण जी मेहता पर 30355 व पंचायत महरोड़ के मठिया निवासी महेंद्र सिंह पर 8030 तथा चिंता देवी पर 40696 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। उपरोक्त सभी उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठन अवरूद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। जाँच दल मे मानवबल मिस्त्री जितेन्द्र शर्मा, रवि कुमार, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

शहरी क्षेत्र के 20 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त दी गई

बिक्रमगंज नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को पहली किश्त जारी कर दी गई। नगर परिषद में मुख्य पार्षद मनोरंजन सिंह ने लाभार्थियों को कार्यादेश पत्र दिया। मुख्य पार्षद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रति लाभार्थी 2.5 लाख रुपये तीन किश्त में दी जाती है। जिसमें पहली किश्त 1 लाख रुपये दी गई है। मुख्य पार्षद ने बताया कि चयनित लाभार्थी वार्ड संख्या 3 की निवासी रेखा कुमारी, राधिका देवी, प्रभावती देवी, सरस्वती देवी वार्ड 4 के विक्की कुमार, 11 के खैरून निशा, मो इसराइल, नसीमा खातून, 12 की संजू देवी, 13 की शगूफा प्रवीण, धर्मवीर राज 15 की सावित्री देवी 16 की धर्मशीला देवी 17 के संतोष कुमार, 18 की सुनीता देवी, नीतू देवी 19 की स्मिता देवी 21 की ललिता देवी वार्ड संख्या 27 की रसीदा खातून और रिजवाना खातून को को दिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से राशि का सदुपयोग करने और अपना अच्छा पक्का घर निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर जीवन के लिए सरकार की बेहतर प्रयास के साथ आपका अपना प्रयास जरूरी है, इसलिए नियमानुसार राशि का उपयोग कर शीघ्र दूसरी व तीसरी किश्त की राशि प्राप्त करें। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर और अन्य कर्मी व कई वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।

भाकपा माले का अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

भाकपा माले एरिया कमेटी बिक्रमगंज के बैनर तले जन समस्याओं के निदान करने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना स्थल पर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसका संचालन हीरामन राम ने की। धरना पूर्व कार्यकर्ताओं प्रदर्शन किया। जो तेंदुनी चौक से चलकर आरा रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के रोहतास जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि बिहार में नीतिश सरकार पूरी तरह से कमीशन खोरी और घूसखोरी की गंगोत्री में डूबी हुई है। सभी निर्माण कार्यों में विभाग के मंत्री, अधिकारी एवं क्लर्क सभी मिलकर टोटल राशि के 65% रुपया खुलेआम कमीशन के रूप में खा रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला मलाईदार कुर्सी पद के लिए मोटी रकम लेकर कर रही है। फिर इन अधिकारियों को छूट देकर जनता को लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून की जगह गुंडा माफियाओं, भ्रष्टाचारियों एवं कमीशन खोरो का राज कायम हो गया है। मौके पर सुरेंद्र पासवान, सुभाष पासवान, सोनू कुमार, कामरेड मंटू कुमार, कामरेड अनिल बैठा, अनिल गुप्ता, सोनू पासवान, मनोज राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है बिजली

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि यह योजना न केवल किसानों को डीजल पंपों के महंगे और प्रदूषणकारी विकल्प से छुटकारा दिला रही है, बल्कि कृषि उत्पादन और उनकी आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है। पहले किसानों को सिंचाई के लिए डीजल आधारित पंपों पर निर्भर रहना पड़ता था। डीजल की बढ़ती कीमतें और पंपों के रखरखाव का खर्च किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी इसके अलावा, डीजल पंपों से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिए भी हानिकारक था लेकिन मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना और बिजली की उपलब्धता की फसल सिंचाई की लागत करीब 98 फीसदी तक कमी आयी है। किसानों को बिजली से चलने वाले मोटर पंप से सिंचाई करने की लागत घटकर मात्र दो रुपए प्रति घंटे रह गई है, जिससे वे खुशहाल हो रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार इस योजना के लाभुकों को प्रति यूनिट 6 रुपए 19 पैसे का अनुदान दे रही है। किसानों का कहना है कि बिजली से चलने वाले दो हॉर्स पावर के मोटर पंप के संचालन के प्रति घंटे मात्र 3-4 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो काफी किफायती है। इस योजना के लागू होने से पहले जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) आधारित मोटर पंप से फसलों की सिंचाई करने में प्रति घंटे करीब 100 रुपये तक की लागत आती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कनेक्शन लेने के बाद किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प व विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें एवं आवेदन करते समय पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करें।

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध हो रही है 

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया कि यह योजना न केवल किसानों को डीजल पंपों के महंगे और प्रदूषणकारी विकल्प से छुटकारा दिला रही है, बल्कि कृषि उत्पादन और उनकी आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दे रही है। पहले किसानों को सिंचाई के लिए डीजल आधारित पंपों पर निर्भर रहना पड़ता था। डीजल की बढ़ती कीमतें और पंपों के रखरखाव का खर्च किसानों के लिए एक बड़ी चुनौती थी इसके अलावा, डीजल पंपों से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण के लिए भी हानिकारक था लेकिन मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना और बिजली की उपलब्धता की फसल सिंचाई की लागत करीब 98 फीसदी तक कमी आयी है। किसानों को बिजली से चलने वाले मोटर पंप से सिंचाई करने की लागत घटकर मात्र दो रुपए प्रति घंटे रह गई है, जिससे वे खुशहाल हो रहे हैं। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार इस योजना के लाभुकों को प्रति यूनिट 6 रुपए 19 पैसे का अनुदान दे रही है। किसानों का कहना है कि बिजली से चलने वाले दो हॉर्स पावर के मोटर पंप के संचालन के प्रति घंटे मात्र 3-4 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो काफी किफायती है। इस योजना के लागू होने से पहले जीवाश्म ईंधन (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) आधारित मोटर पंप से फसलों की सिंचाई करने में प्रति घंटे करीब 100 रुपये तक की लागत आती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत कनेक्शन लेने के बाद किसानों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो रही है। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं। कृषक कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प व विभागीय पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें एवं आवेदन करते समय पहचान पत्र एवं आवासीय पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड तथा जमीन से जुड़े कागज (खेसरा) समर्पित करें।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के दो छात्रों को मिला नीट में सफलता

। द डिवाइन पब्लिक स्कूल के दो विद्यार्थियों निधि कुमारी एवं आदर्श कुमार ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET (नीट) क्वालीफाई करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निधि कुमारी पिता चंदन कुमार ग्राम धवनि, काराकाट ने ऑल इंडिया रैंक 16181 एवं जनरल ईडब्ल्यूएस रैंक 1751 प्राप्त किया। वहीं आदर्श कुमार पिता अरुण कुमार ग्राम अलीगंज, सूर्यपुरा ने ऑल ओवर इंडिया में 15596 रैंक तथा ओबीसी एनसीएल रैंक 6854 प्राप्त किया। दोनों ही विद्यार्थियों को द डिवाइन स्कूल परिसर में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।दोनों को एक लैपटॉप, मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर आदर्श की माँ भावविभोर थी। उन्होंने बेटे की सफलता पर गर्व करते हुए उसे भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैंने बेटे को हमेशा सहयोग दिया और नकारात्मकता से दूर रखा। आदर्श ने कहा कि माँ-पिताजी की खुशी ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है।माँ-बाप अनेक कष्टों को सहकर और बहुत कुछ त्यागकर हमें शिक्षित करते हैं, ऐसे में हम विद्यार्थियों का फर्ज बनता है कि अभिभावकों की उम्मीदों को जिंदा रखें। निधि ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अभिभावकों की तपस्या तथा विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। आगे उसने डॉक्टर बनकर समाज के जरूरतमंदों की सेवा का प्रण दुहराया। अपने संबोधन में विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने दोनों सफल प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से रोज सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नकारात्मकता से दूर रहने की सलाह दी।चिकित्सक के पेशे को सेवाकार्य बताते हुए समाज के जरूरतमंदों के प्रति जीवन समर्पित करने की प्रेरणा भी दी।

धनगाईं हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाईं में हुई सुरज कुमार हत्या कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रोहतास रौशन कुमार ने बताया कि दिनांक 05.06.25 को उक्त काण्ड के वादिनी मीरा कुंवर के द्वारा बिक्रमगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उनका पुत्र सुरज कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पिता स्वः मदन राम ग्राम-धनगाई थाना-बिक्रमगंज दिनांक-03.06.25 के संध्या 04:00 बजे से लापता हैं। इस काण्ड के अनुसंधान के क्रम में दिनांक 08.06.25 को लापता सुरज कुमार का शव सूर्यपुरा थाना अंतर्गत नोनहर बाधार में स्थित एक कुएं से बरामद की गई। काण्ड के गंभीरता को देखते हुए इसके सफल उद्‌भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें थानाध्यक्ष बिक्रमगंज, थानाध्यक्ष सूर्यपुरा एवं तकनिकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनिकी अनुसंधान के आधार पर इस काण्ड में संदिग्ध ग्राम धनगाई के एक विधि-विरुद्ध बालक को निरूद्ध कर उनसे विधिवत् पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा इस काण्ड का खुलासा करते हुए बताया गया कि मृतक सुरज कुमार उनके दोस्त एवं ग्रामीण थे जिनका प्रेम प्रसंग निरूद्ध किये गये विधि विरुद्ध बालक के चचेरी बहन से चल रहा था। निरुद्ध विधि-विरुद्ध बालक के द्वारा बताया गया कि मृतक सूरज कुमार का उसकी चचेरी बहन से बातचीत करना एवं मिलना जूलना उसे अच्छा नहीं लग रहा था इस कारण इनके द्वारा अपने चार अन्य दोस्तो के साथ मिलकर सूरज कुमार के हत्या की योजना बनाई गई। पूर्व से बनाई गयी योजना के अनुसार निरूद्ध किये गये विधि विरूद्ध बालक के द्वारा अपने अन्य चार दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 03.06.25 को धोखे से खाने पीने के बहाने मृतक सूरज कुमार को सूर्यपुरा थाना अंतर्गत नोनहर गॉव के बाधार में बुलाया गया। जहाँ इनलोगों के द्वारा मृतक सूरज कुमार का गला दबाकर हत्या कर दिया गया एवं शव को वहीं बगल में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया। इस काण्ड में निरूद्ध किये गये विधि-विरुद्ध बालक के निशानदेही पर काण्ड में संलिप्त उमेश कुमार उर्फ पवन उम्र 18 वर्ष पिता देवेन्द्र राम एवं सुनील कुमार उम्र 18 वर्ष पिता सुग्रीव राम दोनों ग्राम धनगाई थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है तथा इस काण्ड में संलिप्त दो अन्य विधि विरुद्ध बालक को ग्राम धनगाई से ही निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियोक्ति के अपरधिक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है। इस काण्ड के सफल उद्भेदन में शामिल गठित टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है

बिक्रमगंज में किया गया विश्व योग दिवस का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में विश्व योग दिवस मनाया गया। विदित हो कि प्राचीन काल से ही योग भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में 21 जून को घोषणा की थी कि आज से यह दिन पूरे विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आज पूरा विश्व भारत की इस प्राचीन कला के महत्व को स्वीकार करता है।द डिवाइन स्कूल परिसर में अहले सुबह विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने योग का लाभ उठाया।प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम – विलोम, भस्त्रिका इत्यादि यौगिक क्रियाएं की गईं साथ ही विभिन्न आसनों जैसे हलासन, तड़ासन सूर्य नमस्कार जैसे आसनों का भी लाभ उठाया। शिक्षकों के अलावा विद्यार्थियों ने भी योग दिवस पर अनेकानेक योग एवं आसनों की क्रियाएं की। इस अवसर पर सह निदेशक अखिलेश कुमार इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा ग्रह स्वास्थ्य अविभाज्य रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।उन्होंने आज की भागमभाग वाली जीवनशैली में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।मानसिक स्वास्थ्य आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है।लोग घंटों का काम मिनटों में करना चाहते हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है ऐसे में मानसिक शांति के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करके हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को दीर्घायु बना सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से योग किया।