Bakwas News

बिक्रमगंज में किया गया विश्व योग दिवस का आयोजन

द डिवाइन पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज के प्रांगण में विश्व योग दिवस मनाया गया। विदित हो कि प्राचीन काल से ही योग भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2015 में 21 जून को घोषणा की थी कि आज से यह दिन पूरे विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आज पूरा विश्व भारत की इस प्राचीन कला के महत्व को स्वीकार करता है।द डिवाइन स्कूल परिसर में अहले सुबह विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने योग का लाभ उठाया।प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम – विलोम, भस्त्रिका इत्यादि यौगिक क्रियाएं की गईं साथ ही विभिन्न आसनों जैसे हलासन, तड़ासन सूर्य नमस्कार जैसे आसनों का भी लाभ उठाया। शिक्षकों के अलावा विद्यार्थियों ने भी योग दिवस पर अनेकानेक योग एवं आसनों की क्रियाएं की। इस अवसर पर सह निदेशक अखिलेश कुमार इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर चर्चा की।उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा ग्रह स्वास्थ्य अविभाज्य रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।उन्होंने आज की भागमभाग वाली जीवनशैली में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।मानसिक स्वास्थ्य आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती है।लोग घंटों का काम मिनटों में करना चाहते हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है ऐसे में मानसिक शांति के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करके हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को दीर्घायु बना सकते हैं। इस अवसर पर शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से योग किया।

Leave a Comment