Bakwas News

शिवपुर ग्राम कचहरी के लिए पांच लोगों ने किया नामांकन

पंचायत उप चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन तक शिवपुर ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कुल पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय के नाजिर राजेश कुमार ने बताया कि शिवपुर ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए शत्रुघ्न सिंह, रविकांत राय, अजय कुमार तिवारी, संतोष सिंह, संकटा सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावे मानपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से कृष्ण मोहन प्रताप सिंह, घुसियां खुर्द वार्ड संख्या 5 से मानती कुमारी और सबिता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकिं खैरा भूधर ग्राम कचहरी में रिक्त दो पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ। बता दें कि 21 सितंबर को शिवपुर के सरपंच सतीश की हत्या होने के कारण यह पद रिक्त हो गया है।

Leave a Comment