Bakwas News

नगर पंचायत काराकाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध लगाया अविश्वास प्रस्ताव ]

 

नगर पंचायत काराकाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इस संबंध में 11 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन नगर अध्यक्षा राधिका देवी को दिया है। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए बैठक की तिथि निर्धारित करने का आदेश देने की मांग की गई है। दिये गए आवेदन में कहा गया है कि विभागिय दिशा-निर्देश के आलोक में साथ हीं बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आलोक में नगर पंचायत क्षेत्राअंतर्गत विकास कार्यों को गति देने के लिए जेम (Gem) के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों के खरीदारी जिसमें जेसीबी मशीन, लोडर टिपर, टैक्टर आदि शामिल है का निणर्य लिया गया था। जिसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निविदा का प्रकाशन किया गया था। जिसके निविदा का अवधि अभी समाप्त भी नहीं हुई थी कि बिना किसी कारण के भवदिय द्वारा पत्रांक सं0 11/24 दिनांक 15.06.2024 को रोकलगाने के लिए पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया, जो कि पुर्वाग्रह से ग्रसित, नियम विरूध, अप्रासंगिक, अमार्यादित एवं संवेदक विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतित होता है। भवदीय द्वारा प्रत्रांक 63/25 दिनांक 31.05.2025 को संश्क्त स्थायी समिति की बैठक में पारित विकास योजनाओं को रोक लगाने के लिए पंजी में छेड़-छाड़ का आरोप लगया गया। भवदीय द्वारा प्रतित होता है कि चुनावी वर्ष में बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्य को प्रभावित करते हुए सरकार की छवी को धूमिल कर किसी विशेष पार्टी को लाभ पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में भी इनके द्वारा कई योजनाओं पर रोक लगाया गया है। बोर्ड के कुल 12 सदस्यों में से 11 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत काराकाट, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज, जिला पदाधिकारी रोहतास सासाराम,

सचिव, नगर विकास एवं अवास विभाग को भी भेजा गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment