Bakwas News

भोजपुर : कुरकुरी में किसान गोष्ठी का आयोजन, किसानो को उत्तम खेती के नुस्खे की दी गई जानकारी

गड़हनी (भोजपुर)। प्रखंड क्षेत्र के कुरकुरी पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप शनिवार को किसान गोष्ठी आयोजित कर उपस्थित किसानों को जलवायु अनूकुल उत्तम कृषि, मवेशी पालन में सावधानियां, खेतो में कार्बनिक उर्वरक का प्रयोग का गुर विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में सहायक तकनीकि प्रबंधक रत्नेश कुमार तिवारी ने किसानों को कई प्रकार की जानकारी देते हुए मिट्टी की उर्वरता बचाने को ले कम से कम रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशी दवाओं का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाकर उसमें कमी पाए जाने वाले पोषक तत्वो को फसल में दिया जाय तो उत्पादन बेहतर होगी। कृषि समन्वयक सतेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान अपने खेतों में जैविक (कार्बनिक) उर्वरक डाले ताकि उनके खेतों की मिट्टी में ह्यूमरस बरकरार रहे। साथ अनुसंशित मात्रा में ही यूरिया का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अगर खेत को बचाना है तो यूरिया की मात्रा जितना कम से कम प्रयोग करे। देशी एवं फ्रीजियन गायों के दूध में उपस्थित पोषक तत्वो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए देसी गाय का दूध को अमृत एवं फ्रीजियन नश्ल के गायों के दूध में पाया जाने वाला विषैले पदार्थों की जानकारी देते हुए कहा कि फ्रीजियन गाय का दूध मीठा जहर  के समान है। तकनीकि सहायक ने बरसात के दिनों में पशुओं में होने वाले रोग एवं उसके उपचार के विभिन्न तरीको से किसानों को अवगत करवाया। कार्यक्रम में किसान सलाहकार अनिल कुमार एवं बड़ी संख्या में पंचायत से आये किसान उपस्थित थे।

भोजपुर : उदवंतनगर थाना के सामने से एक बाइक की चोरी

उदवंंतनगर । स्थानीय थाना गेट के ठीक सामने खड़ी बाइक में बेखौफ चोर ने आराम से चाभी लगाई, तीन बार प्रणाम किया और बाइक लेकर चलता बना। जब बाइक मालिक पीएनबी बैंक से नीचे उतरा तो बाइक को वहां न पाकर आसपास खोजने लगा। लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। अंत में वह बैंक तथा उदवंंतनगर थाना में बाइक चोरी की सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखा कि सफेद शर्ट व लाल हाफ पैंट पहने एक युवक आराम से आता है और खड़ी बाइक पैशन प्रो एक्स में चाभी डाल कर प्रणाम करता है फिर आराम से लेकर चलते बनता है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर युवक की पहचान थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी प्रहलाद सिंह का पुत्र चंदन सिंह के रूप में की गई है। चन्दन एक माह पूर्व ब्लाक परिसर से बाइक चुराकर भागने के दौरान पब्लिक द्वारा पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया गया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया। उदवंंतनगर पुलिस ने बाइक चोर के घर पर छापेमारी की लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सका। बाइक मालिक उदवंंतनगर निवासी स्व बलिराम सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पैशन एक्स प्रो की चोरी बैंक के नीचे व थाना के सामने से हुई। उदवंंतनगर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी व लूट की वारदात बढ़ती जा रही है। घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है।

भोजपुर : उदवंतनगर के बेलाऊर लूटकांड में दो सहोदर भाइयों सहित तीन को जेल

उदवंंतनगर । बेलाऊर गौरेया स्थान के समीप हुई लूट कांड में पुलिस ने तीन सड़क लूटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस त्वरित कारवाई को जहां अपनी उपलब्धि मान रही हैं वहीं तीन आरोपी व दो बाइक के अलावा कुछ भी नहीं मिला। पुलिस के लगातार हाथ पैर मारने के बावजूद लूट की राशि अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बेलाऊर गौरेया स्थान के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने हथियार दिखाकर पवना बाजार के दवा व्यापारी संदीप कुमार से तीस हजार रुपए व दवा लूट लिए थे।भाग्यवश उसी समय पुलिस की गश्ती गाड़ी को देख अपराधी जमुआंव गांव की ओर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने लूटेरों का पीछा किया व जमुआंव गांव के समीप ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी संदेश थाना क्षेत्र के दलेलगंज गांव निवासी महेंद्र यादव का पुत्र सचिन कुमार को दबोच लिया तथा दो बाइक जब्त किए। अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने संदेश थाना क्षेत्र के बिछिआंव गांव से दो सहोदर भाइयों उकेश सिंह व कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों संजय सिंह के पुत्र बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि बेलाऊर लूट कांड में कुल छह आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बताते चलें इन दिनों उदवंंतनगर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है।

भोजपुर: आरा में बधिरों ने जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों से संबंधित सौंपा स्मार पत्र

आरा। अंतरराष्ट्रीय बधिर दिवस पर भोजपुर जिला बधिर संघ द्वारा स्थानीय रेडक्रॉस सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के बधिरों की समस्या पर विचार-विमर्श किया गया।   साइन लैंग्वेज में चर्चा करते हुए बधिर सदस्यों ने कहा कि भोजपुर जिले में करीब 10 हजार बधिर की आबादी के बावजूद उनके पठन-पाठन एवं प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एक स्मार पत्र दीपक कुमार के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी राजकुमार को सौंपा।   जिलाधिकारी श्री राजकुमार द्वारा 11 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र समाज कल्याण विभाग को प्रेषित करने एवं जिलास्तर पर उनकी समस्याओं का निदान हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।   स्मार-पत्र में दिए गए मांगों में भोजपुर जिले में आवासीय बधिर विद्यालय की स्थापना, अनुमंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्था, सदर अस्पताल में ऑडियो मशीन एवं विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति, शत-प्रतिशत को बधिरों को सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा से आच्छादन, सरकारी एवं निजी बसों में बधिर छात्रों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा, स्कूल-कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को नियमित छात्रवृत्ति, बेरोजगार बधिरों को गुजारा भत्ता एवं नामांकन, रोजगार तथा दुकानों के आवंटन में दिव्यांग कोटा की व्यवस्था करने की मांगें शामिल थीं।   कार्यक्रम में शामिल युवाओं में सचिव दीपक कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार, मोहिबुल अंसारी, राखी कुमारी, सुनीता कुमारी रीना कुमारी, रिंकू कुमारी, नेहा कुमारी, पिंटू कुमार, नेमी, विकास, अक्षय, आशाीष, आदि प्रमुख थे।

भोजपुर : आरा के दिगम्बर जैन मंदिर में दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का होगा आयोजन

आरा। जेल रोड स्थित दिगम्बर जैन चन्द्रप्रभु मन्दिर में दस दिवसीय नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव नवरात्रि के प्रथम दिवस से शुभारंभ होकर विजय दशमी के दिन तक चलेगा। इस अवसर पर देवी ज्वालामालिनी माँ का दिव्य आराधना, भव्य श्रृंगार एवं गोद भराई की जायेगी।   कार्यक्रम संयोजक डॉ शशांक जैन ने बताया कि महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए ग्वालियर से प्रतिष्ठाचार्य पं शशिकांत जैन शास्त्री, संगीतकार पूजा जैन एवं विकास मोदी, दिव्य ध्वनि के लिए सन्मति जैन एवं उनकी टीम एवं मंच कलाकार बाहुबली जैन अपने-अपने साथी कलाकारों के साथ पधार रहे है। मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने बताया कि आरावाली देवी ज्वालामालिनी माँ सम्पूर्ण भारतवर्ष में विख्यात है उनकी भावसहित पूजा, आराधना, श्रृंगार, गोदभराई करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है नवरात्रि में विशेष पूजन, विधान एवं आराधना की परम्परा है।   इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पटना, कोलकाता, छपरा, रांची, बनारस, दिल्ली, इलाहाबाद, हैदराबाद सहित भारतवर्ष के विभिन्न प्रान्तों एवं नगरों से श्रद्धालु आ रहे है। आयोजन समिति के साहू जैन ने बताया कि महोत्सव की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है, वो दिन-रात आयोजन को सफल बनाने के लिए लगे हुये। श्रद्धालु नवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ का इंतज़ार कर रहे है।

भोजपुर : मुख्य व उपमुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षद को ले गड़हनी मे 33 लोगो ने कराया नामांकन

गड़हनी (भोजपुर)। शान्तिपूर्ण माहौल मे कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सातवे दिन नामांकन की प्रक्रिया पूर्व की गई।इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थको के बीच गाजे बाजे के साथ विभिन्न पदो के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्वेता मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को 33 लोगो ने अपना नामांकन किया। वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 सितम्बर से शुरू की गई है जो आज 24 सितम्बर को समाप्त हो जायेगा।उन्होने बताया कि शुक्रवार तक 135 लोगो ने एनआर कटवाया है जिसमे से कुल 102 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि शेष लोग आज पर्चा दाखिल कर लेंगे। शुक्रवार को सातवें दिन मुख्य पार्षद पद के लिए 2 अभ्यर्थी मीना देवी और राधिका देवी, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 4 विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनय कुमार परमार, लव कुमार प्रसाद और मोहम्मद जफरूदीन और वार्ड पार्षद के लिए 27 लोगो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमे वार्ड 1 से दो, वार्ड 2 से चार, वार्ड 3 से एक, वार्ड 5 से तीन, वार्ड 6 से एक, वार्ड 7 से तीन, वार्ड 9 से चार, वार्ड 10 से तीन, वार्ड 11 से पांच, वार्ड 12 से एक नामांकन पर्चा दाखिल करने वालो मे शामिल है।

भोजपुर : गड़हनी प्रखण्ड के विद्यालयो मे राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया गया

गड़हनी (भोजपुर)। प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो मे शुक्रवार को पोषण सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय उतर पट्टी गडहनी के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालगंज के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार पाठक ने बच्चो को स्वच्छ एवं स्वस्थ स्वास्थ्य को लेकर खान पान के बारे मे एवं स्वच्छता की विस्तृत जानकारी दी। वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हदियाबाद के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश राय ने फलो एवं सब्जियों मे पाये जाने वाले विटामिन और उसके फायदे के बारे मे बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पद्मा कुमारी अखिलेश्वर पाण्डेय पुष्पा देवी पूर्व बीआरसी सर्वजीत कुमार सिंह एवं छात्र छात्राओ मे अमृत कुमार प्रिया कुमारी संजीव कुमार प्रियांशु कुमार उपस्थित थे।

भोजपुर : गड़हनी बागर पथ स्थित नोनाडीह – चाँदी मार्ग जर्जर, सड़क बन रहा जान का खतरा

गड़हनी (भोजपुर)। गड़हनी बागर पथ स्थित नोनाडीह मोड से लेकर चाँदी तक बदहाल जर्जर सडक यात्रियों सहित ग्रामीण के लिए बना हुआ है जान का दुश्मन। सडक पर बने लगभग ढाई तीन किलोमीटर गढे मे बरसात का पानी जमने से रोड का अता पता लगाना चालको व ग्रामीणो के लिए बामुश्किल सा हो गया है।इस मार्ग से आने जाने वाले लोगो के दिलो दिमाग मे डर सा बना हुआ है।   ग्रामीण अरूण कुमार व बबन मंडल का कहना है कि इस पथ का लगभग पांच सात वर्ष पूर्व मरम्मति का कार्य हुआ था उसके बाद से अब तक कोई काम नही हुआ फिलहाल सडक की बदहाली लोगो के लिए खतरा बना हुआ है।कई बार बाइक सवार गढे के चपेट मे आकर हादसे का शिकार भी हो चुके है। उनलोगो ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए जर्जर बदहाल सडक की मरम्मतीकरण कराने की मांग की है।

आरा मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक द्वारा हिंदी माह के समापन समारोह का आयोजन

आरा। मंडल कार्यालय आरा में राजभाषा समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सुधा रंजनी, हिंदी विभागाध्यक्ष, एम. एम महिला कॉलेज से आमंत्रित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रमुख श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में की गयी।   समारोह में उप मंडल प्रमुख श्री अंजनी प्रसाद, मुख्य प्रबंधक श्री राम नारायण शर्मा, एलडीएम आरा श्री राजेश चौधरी, मुख्य प्रबंधक श्री अरुण कुमार सिन्हा तथा शाखा एवं मंडल के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। मंडल कार्यालय आरा में पूरे सितम्बर हिंदी माह का आयोजन किया में गया, इस दौरान विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया, समापन समरोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर हमारी मुख्य अतिथि डॉ सुधा रंजनी ने हिंदी की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में अंग्रेजी बोलना स्टेटस सिंबल’ हो गया है और किस प्रकार हिंदी भाषी लोगों द्वारा ही हिंदी हिन भाव से देखी जाती है। उन्होंने सभी भाषाओँ के महत्ता को स्वीकार करते हुए बैंकों में हिंदी को प्रयोग में कैसे लाया जाए इस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा समस्त स्टाफ सदस्यों को अपने उत्कृष्ट व्याख्यान के माध्यम से हिंदी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। वहीं मंडल प्रमुख ने भी बैंकिंग में हिंदी के महत्व को समझाते हुए बेकिंग के दैनंदिन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया।

शशिभूषण मिश्र बने ज्ञान विज्ञान समिति भोजपुर के जिला सचिव

आरा। ज्ञान विज्ञान समिति भोजपुर का चौथा जिला सम्मेलन आर्यन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल आरा में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार राय ने किया एवं संचालन शशि भूषण मिश्र ने किया। विस्तार से चर्चा करते हुए सम्मेलन में आए बतौर पर्यवेक्षक बिरजू प्रसाद ने ज्ञान विज्ञान समिति की स्थापना से लेकर अब तक के सफर का जिक्र करते हुए समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।   उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर 1984 को हुए भोपाल गैस त्रासदी की उपज है भारत ज्ञान विज्ञान समिति की स्थापना. 1988 में गठित भारत ज्ञान विज्ञान समिति के माध्यम से शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण ,स्वयं सहायता समूह आदि बिंदुओं पर लगातार काम करते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सतत प्रयास होता रहा। प्रत्येक 2 वर्षों पर पूरी प्रक्रिया के साथ सदस्यता और नवीकरण के बाद बुनियादी और प्रखंड सम्मेलन के बाद जिला सम्मेलन का आयोजन कर संगठन को सशक्त किया जाता है और उसके बैनर तले लगातार सामाजिक परिवर्तन की दिशा में काम होता है. सम्मेलन में सचिव शशिभूषण मिश्र के नेतृत्व में सत्रह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया ।   मौके पर बाबूराम पांडे, मृत्युंजय तिवारी, राजीव रंजन, संध्या कुमारी , नीतू कुमारी आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.